Ram Mandir Ayodhya में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब।
अयोध्या राम मंदिर में रामभक्तों का सैलाब
Ram Mandir Ayodhya में रामलला के दर्शन को तरसे भक्त। कई घंटों तक श्रद्धालुओं ने किया इंतजार वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने लंबी लाइन के साथ सड़क पर ही बैठकर किया इंतजार। जिसके बाद भी श्रद्धालुओं का रामलला के दर्शन को लेकर जोश कम नहीं हुआ।
ऐसे में पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं को दर्शन करने का काम कर रहे हैं। हालांकि जगह-जगह रामलला भक्तों को प्रशासन रोक रहा है ताकि जो भक्त मंदिर प्रांगण में मौजूद है वह पहले दर्शन करके बाहर आए उसके बाद जो दूसरा जत्था है वह आगे बढ़े और दर्शन कर पाए।
राम भक्तों के भीड़ के कारण लगाए गए बैरिकेडिंग
ऐसे में राम भक्तों के बढ़ते भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ कम करने की कोशिश की गई। वही यह भी देखा गया कि राम भक्तों के भीड़ कम करने के लिए बाहर के वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
अयोध्या में भारी भीड़ के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
इस बीच अयोध्या में रामलला के दर्शनार्थियों के भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन लेते हुए, हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद राम मंदिर की व्यवस्था का सर्वेक्षण भी किया।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों के साथ में बैठक की ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो। और साथ ही शक्ति से नियमों के पालन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्रशासन अधिकारियों के तरफ से किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश भी दिए हैं। ताकि भीड़ ज्यादा ना बढ़े और सभी को दर्शन करने का अवसर मिले।
राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन भी राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं और लगातार दर्शन पूजन का सिलसिला जारी है।
इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम
रामलला की मूर्ति का बदला स्वरूप
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।