TheRapidKhabar

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी

एक और ग्रैंड शादी

बॉलीवुड में एक और ग्रैंड शादी होने जा रही है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाने वाली Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani की होने वाली शादी की बात की जा रही है।

Rakul preet singh and jackky bhagnani

इमेज क्रेडिट: All Images by https://www.freepik.com/ & Internet

 

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों की शादी की तारीख सामने निकल कर आयी है। दोनों ने बहुत पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।

रकुल एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। वही जैकी फिल्मों के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं।

Rakul-jacky-wedding Rakul-preet-singh

इमेज क्रेडिट: All Images by https://www.freepik.com/ & Internet

 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड

शादी के कार्ड का रंग देखकर यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बीच वेडिंग होने वाली है। यह शादी गोवा में आयोजित होगी और फिलहाल कोई बड़ा रिसेप्शन आयोजित करने की योजना अभी मीडिया के सामने नहीं आई है।

Card-look       Card

शादी का कार्ड सफेद और नीले रंग में है। इस कार्ड के दूसरे पन्ने पर 21 फरवरी की तारीख छपी हुई है और ये ही शादी की तारीख बताई जा रही है।

इमेज क्रेडिट: All Images by https://www.freepik.com/ & Internet

 

फोन का इस्तेमाल न होना

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को प्राइवेट रखने की योजना बना रहे हैं। इस परिस्थति में शादी में किसी भी गेस्ट को फ़ोन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे शादी की कोई भी तस्वीरें लीक न हों। इसलिए रकुल और जैकी की शादी में मेहमान अपने फोन अपने साथ नहीं रख सकेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा

कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप का दौरा किया था, जोकि बहुत चर्चा में रहा था। उस समय देश के कई नामी लोगों ने विदेश में छुट्टियाँ बिताने की बजाय लक्षद्वीप जाने की योजना बनाई। खुद पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे डेस्टिनेशन वेडिंग को प्राथमिकता देने की बजाय अपने ही देश भारत में शादी करें।

Lakshadweep

इमेज क्रेडिट: All Images by https://www.freepik.com/ & Internet

 

आपको बता दें कि पहले रकुल और जैकी ने पहले अपनी शादी विदेश में करने की योजना बनाई थी, परन्तु पीएम मोदी की बात को मानते हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने बहुत दिनों तक सोच-विचार कर अपनी शादी का वेन्यू देश के अंदर ही गोवा जैसी खूबसूरत जगह में रखा।

Beach

एक करीबी सूत्र माने तो इस जोड़े ने लगभग करीब छह महीने तक अपनी शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दिसंबर में पीएम की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उन्होंने इसे भारत में करने का फैसला किया।

 


 

किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर हमें contact us पेज से संपर्क करें।

इमेज क्रेडिट: All Images by https://www.freepik.com/

और पढ़ें: Top 10 Beautiful Places to Visit in India: भारत में घूमने के लिए 10 सबसे खूबसूरत जगहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल