Rakul Preet Brother Arrested in Drugs Case: बॉलीवुड में ड्रग्स और ड्रिंक करना एक आम बात हो चुकी है। पूर्व में कई स्टार्स को लेट नाईट पार्टियों में ड्रग्स लेते हुए और नशे में गाड़ी चलाते हुए भी देखा और पुलिस द्वारा पकड़ा भी जा चुका है। इसके बाद भी नशे पर कंट्रोल नहीं हो पाया है। बल्कि यह दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह के कोकीन के साथ गिरफ्तार होने की खबरें सामने आ रही हैं। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी बोल्ड एक्टिंग के लिए फेमस हैं। अब उनके भाई को नारकोटिक्स विभाग ने ड्रग्स के साथ पकड़ा है जिससे उनकी भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
Rakul Preet Brother Arrested in Drugs Case: ड्रग्स के साथ रकुल प्रीत के भाई अमनप्रीत सिंह गिरफ्तार
जानें पूरा मामला
दरअसल तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को खबर मिली थी कि लगभग 2 किलो से ज्यादा कोकीन को बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया है। जिसके बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने जगह जगह पर छापे मारने शुरू कर दिए। इसमें एक फ्लैट में उन्हें 2 किलो से भी ज्यादा ड्रग्स के साथ अमनप्रीत सिंह, अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, मधुसूदन और निखिल दमन को पकड़ा गया।
Anti-Narcotics Bureau along with Dy. Commissioner of Police, #RajendraNagar and #NarsingiPolice of Cyberabad Commissionerate have apprehended five drug dealers in #Hyderabad, #Telangana.
The cops have named a total of thirteen drug consumers including #AmanPreetSingh brother of… pic.twitter.com/zDRfnsuEOw
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 15, 2024
पकड़े गए सभी आरोपी ड्रग्स को अपने अन्य साथियों की मदद के साथ युवाओं के बीच बेचने का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक इस ड्रग्स रैकेट को चलाने वाला मेन मुखिया नाइजीरिया का रहने वाला है। उसका नाम डिवाइन एबुका सूजी बताया जा रहा है। छापे पड़ने की खबर मिलते ही वह फरार हो गया और अभी तक पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है। उसकी एक अन्य सहयोगी महिला ड्रग सप्लॉयर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कौन है अमनप्रीत
पकड़े गए आरोपियों में से एक अमनप्रीत मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई हैं। रकुल और अमनप्रीत की फोटो सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती हैं। अमनप्रीत ने साउथ की फिल्मों में एक्टिंग की है। इनकी कुछ फिल्मों में रामराज्य और निन्ने पेल्लादुत्था मुख्य हैं।
View this post on Instagram
दो करोड़ से ज्यादा है कीमत
तेलंगाना नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को छापे के दौरान लगभग 2 किलो से ज्यादा कोकीन मिली है। मार्केट में इसकी कुल कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा 30 से ज्यादा खरीदारों के नाम भी सामने आये हैं। सभी की लिस्ट हैदराबाद कमिश्नर को सौप दी गयी है। इनमें कुछ एक्टर्स के नाम भी बताये जा रहे हैं। परन्तु अभी तक किसी का भी नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
New trouble for actress Rakul Preet Singh. Hyderabad Police arrested her brother in Drugs Case.
A/c to sources: Police recovered 199 gm of cocaine & 4 Nigerians also been arrested.#RakulPreetSingh #Hyderabad#DrugsCase #AmanPreetSingh pic.twitter.com/7iGwxmhhAr
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) July 15, 2024
मामले की जाँच शुरू
तेलंगाना नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के छापे में मिली कोकीन के बाद हैदराबाद पुलिस ने इस मामले की जाँच तेज कर दी है। उन्होंने पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। मेडिकल की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के ऊपर कई धाराओं में केस दर्ज हो सकता है और उन्हें पूछताछ के लिए लंबी कैद में भी रखा जा सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट: डेब्यू से पहले Thar Armada की तस्वीरें हुई लीक
इसे भी पढ़ें: Donald Trump Rally Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग, कान से निकला खून
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।