The Rapid Khabar

QS World University Rankings 2026- दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट हुई जारी, आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे की रैंकिंग में भी सुधार

QS World University Rankings 2026- दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट हुई जारी, आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे की रैंकिंग में भी सुधार

QS World University Rankings 2026

QS World University Rankings 2026- पूरी दुनिया में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जो पढ़ाई के साथ साथ ग्लोबली अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। इनमें से कई अमेरिका की तो कुछ यूरोप की यूनिवर्सिटी हैं।

पूरी दुनिया की अलग अलग यूनिवर्सिटीज को रैंकिंग देने के लिए US News द्वारा सर्वे और अन्य माध्यमों की मदद ली जाती है। इस रैंकिंग को QS World University Rankings के नाम से भी जानते हैं। इस रैंकिंग की मदद से दुनियाभर की यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन किया जाता है और उन्हें रैंकिंग दी जाती है।

QS World University Rankings 2026-दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट हुई जारी

हजारों यूनिवर्सिटीज पर हुआ सर्वे

Qs world university rankings 2026

दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था QS World ने साल 2026 के लिए पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें संस्था ने 100 से ज्यादा देशों की लगभग 2200 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज को चेक किया है।

सभी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई और अन्य एक्टिविटी की जांच के बाद QS World University Rankings ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार इस लिस्ट में भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज भी टॉप 150 यूनिवर्सिटी में शामिल हुई हैं।

टॉप 20 में कौन सी यूनिवर्सिटी हैं शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by QS Top Universities (@topunis)

QS World University Rankings की लिस्ट के अनुसार टॉप 20 यूनिवर्सिटीज में अमेरिका, यूरोप की ही यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी को पढ़ाई के साथ इनके एकेडमिक कल्चर और बढ़िया फैकल्टी के आधार पर टॉप 10 में रखा गया है। इनकी लिस्ट निम्न है –

  1. MIT (Cambridge, USA)
  2. Imperial College London (UK)
  3. Stanford University (Stanford, USA)
  4. University of Oxford (UK)
  5. Harvard University (USA)
  6. University of Cambridge (UK)
  7. ETH Zurich (Zurich, Switzerland)
  8. National University of Singapore (Singapore)
  9. UCL (UK)
  10. California Institute of Technology (USA)
  11. University of Hong Kong (Hong Kong)
  12. Nanyang Technological University (Singapore)
  13. University of Chicago (USA)
  14. Peking University (China)
  15. University of Pennsylvania (USA)
  16. Cornell University (USA)
  17. Tsinghua University (China)
  18. University of California, Berkeley (USA)
  19. University of Melbourne (Australia)
  20. University of New South Wales (Sydney, Australia)

भारतीय यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में हुआ है सुधार

Qs world university rankings 2026

QS World University Rankings की इस लिस्ट में भारत की यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है। हालांकि टॉप 100 में तो कोई यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है, लेकिन टॉप 150 की लिस्ट में दो IIT शामिल हुए हैं। इनमें आईआईटी दिल्ली 123वें पोजीशन पर तो आईआईटी बॉम्बे ने 129वीं रैंक हासिल की है।

कई यूनिवर्सिटीज हैं शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by QS Top Universities (@topunis)

इस रैंकिंग में दुनिया की कुछ यूनिवर्सिटीज टॉप पर हैं तो भारत की लगभग 50 से ज्यादा यूनिवर्सिटी भी लिस्ट में हैं। इनमें आईआईटी दिल्ली के साथ आईआईटी बॉम्बे तो है ही।

इसके अलावा आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बैंगलोर), आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रुड़की के साथ आईआईटी इंदौर, आईआईटी बनारस, आईआईटी हैदराबाद और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी QS World University Rankings की लिस्ट में शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by QS Top Universities (@topunis)


शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे लगातार सुधार के कारण धीरे धीरे अब भारत के विश्वविद्यालय भी टॉप लिस्ट में आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिका का MIT अभी भी टॉप पोजीशन पर है।

यह यूनिवर्सिटी पिछले 14 सालों से नंबर 1 की पोजीशन पर है। इस यूनिवर्सिटी की पढ़ाई और अन्य एक्टिविटी बहुत ही बेहतरीन स्तर की मानी जाती है।


इमेज सोर्स: Unsplash

मारुति ने लॉन्च की 2025 ग्रैंड विटारा CNG, दमदार माइलेज और सेफ्टी फीचर्स के साथ

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To