TheRapidKhabar

PV Sindhu Engagement News: पी वी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ की सगाई, उदयपुर में होगी शादी

PV Sindhu Engagement News: पी वी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ की सगाई, उदयपुर में होगी शादी

PV Sindhu Engagement News

PV Sindhu Engagement News: पॉपुलर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पी वी सिंधु को कौन नहीं जानता। वह एक बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर हैं। भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाली शटलर सिंधु ने शनिवार को सगाई कर ली है। मीडिया खबरों के मुताबिक इसी हफ्ते उनके शादी करने की डेट भी सामने आ रही है।

PV Sindhu Engagement News: पी वी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ सादगी से की सगाई, फैंस ने की तारीफ

Pv sindhu engagement news

सगाई में करीबी ही रहे शामिल

पी वी सिंधु ने हैदराबाद के मशहूर आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता के साथ इंगेजमेंट की है। इस सगाई में सिंधु और वेंकट दत्ता के परिवार के अलावा कुछ करीबी ही शामिल हुए। ओलंपिक मेडलिस्ट होने के बावजूद पी वी सिंधु ने अपनी सगाई को ग्लैमरस लुक देने की बजाय सादगी को अहमियत दी। उनके इस कदम की लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)

सिंधु ने शेयर की सगाई की तस्वीरें

हालांकि सगाई में कुछ ही लोग शामिल थे लेकिन स्टार शटलर सिंधु ने अपनी सगाई की तस्वीरों को खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन फोटोज में आप पी वी सिंधु और वेंकट दत्ता की सादगी को देख सकते हैं। आजकल जहां लोग इंगेजमेंट को भी काफी ग्लैमरस लुक देते हैं तो वहीं सिंधु ने बेहद सादगी का रास्ता चुना। इसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)

कौन हैं वेंकट दत्ता

शटलर पी वी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता कई आईटी कंपनियों में काम कर चुके हैं। वह अभी फिलहाल साईं पोसीडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर हैं। वेंकट दत्ता ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के अलावा जेएसडब्लू में भी काम किया है।

इसी हफ्ते होगी शादी

पी वी सिंधु और वेंकट दत्ता, दोनों के परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि की है कि शादी की सभी रस्में 20 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएंगी। 22 दिसंबर को शादी की डेट फाइनल हो चुकी है। शादी के सभी समारोह झीलों के शहर उदयपुर, राजस्थान में किए जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)


सिंधु के पिता ने बताया कि यह सब इसी महीने करना बेहद जरूरी था क्योंकि जनवरी से पी वी सिंधु का बहुत ही बिजी शेड्यूल होने वाला है और वह कई टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली हैं।


इमेज सोर्स: Instagram

एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत, OpenAI के खोले थे कई राज

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल