Pushpa 2 Box Office Collection Day 34- जैसा कि आप सभी जानते होंगे ये फिल्म गुरुवार यानी की 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल तहलका मचा रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है।
बीच-बीच में भी बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई है लेकिन फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पर अभी तक कोई भी फर्क नहीं पड़ा है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज 35 वां दिन चल रहा हैं। यानी की 34 दिन ये फिल्म ने सिनेमाघरों में कंप्लीट कर चुकी है।
आज हम बात करेंगे ये फिल्म अपने 34 दिनों में इंडिया के अंदर तमिल, तेलुगू, हिंदी,कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही। वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने 35 वें दिन ये फिल्म कितनी कमाई कर चुकी हैं।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 34- अब तक कितनी कमाई की है इस फिल्म ने
तो अपने पहले शुरुआती चार दिनों के वीकेंड पर फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने 542 करोड़ 10 लख रुपए पूरे इंडिया से नेट कमाई थी तो वही फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो 829 करोड़ रुपए थी। उसके बाद ये फिल्म अपने पहले 22 दिनों में 1146 करोड़ 95 लाख रुपए पूरे इंडिया से नेट कर चुकी थी।
तो वही फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 1719 करोड़ 50 लाख रुपए कमा लिए थे। उसके बाद फिल्म ने इस फिल्म ने अपने 30 दिनों में 1233 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट कर चुकी थी। तो वही फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 1815 करोड रुपए कमा लिए थे।
उसके बाद फिल्म का 31वां दिन रहा था 6 करोड़ 50 लाख रुपए का 32वें दिन फिल्म ने कमाए थे 7 करोड़ 25 लाख रुपये 33वें दिन रहा था फिल्म का दो करोड़ 61 लाख रुपए का और कल फिल्म का 34 वा दिन था यानी की पांचवा मंगलवार तो फिल्म ने अपने 34 वें दिन कमाए थे 2 करोड़ 39लाख रुपए तो अपने पहले 34 दिनों में पुष्पा टू द रूल 1251 करोड़ 78 लाख रुपए की पूरी इंडिया से नेट कर चुकी है।
पुष्पा टू द रूल ने अपने 34 दिनों में सभी भाषाओं में कितनी कमाई की।
तेलुगु भाषा में फिल्म पुष्पा 2 ने की 344 करोड़ 32 लाख रुपए हो चुकी है। हिंदी भाषा में फिल्म पुष्पा 2 का जो कलेक्शन है 34 दिनों का वो 815 करोड़ 40 लाख रुपए हो चुका है। तमिल भाषा में फिल्म ने 62 करोड़ 89 लाख रुपए कमा लिए हैं और मलयालम भाषा में फिल्म की कमाई 15 करोड़ 82 लाख हो चुकी है।
कनाडा फिल्म ने 8 करोड़ 91 लाख रुपए कमा लिए तो इस तरह से फिल्म की 34 दिनों की टोटल कमाई पूरे इंडिया के अंदर सभी भाषाओं की 1251 करोड़ 78 लाख रुपए हो चुकी है।
Image: Twitter
तिब्बत में भूकंप से अब तक कुल 126 लोगों की गई जान!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।