TheRapidKhabar

Proven Tips To Lighten Dusky Skin: 7 कमाल के टिप्स जो आपके सांवले रंग को गोरा करेंगे

Proven Tips To Lighten Dusky Skin: 7 कमाल के टिप्स जो आपके सांवले रंग को गोरा करेंगे

Proven Tips to Lighten Dusky Skin

Proven Tips To Lighten Dusky Skin: आपके चेहरे की रंगत को बहुत सी चीजें प्रभावित करती है। वो चाहे सूरज की रोशनी हो ,धुआं हो, तनाव हो या फिर आपका खानपान आप इन कारकों को तो खत्म नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप चाहे तो मिनटों में गोरी निखरी त्वचा जरूर पा सकते है।

Proven tips to lighten dusky skin

कई बार गोरी रंगत कुदरत होती है लेकिन इसे बनाए रखने के लिए भी कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ता है बाजार में ऐसे कई उत्पाद है जो दावा करते हैं कि उनके एक बार के इस्तेमाल से ही त्वचा निखर जाएगी।

लेकिन यह खतरनाक हो सकता है और अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स को हाथ भी नहीं लगाना चाहती तो ये आज के टिप्स आपके सांवले रंग को निखारने गोरा करने में बहुत मदद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

Proven Tips To Lighten Dusky Skin: इन टिप्स से करें खुद को गोरा

Proven tips to lighten dusky skin

1.नींबू और शहद

अगर आप अपने चेहरे पर नींबू और शहद मिक्स करके लगाते हैं तो इससे दाग, धब्बे हल्के होते हैं और चेहरे का रंग साफ होता है।

2.बेसन, हल्दी और दही

बेसन, हल्दी और दही से बना पैक भी त्वचा के रंग सुधरता है आप इसको रोजाना सुबह या फिर रात में सोने से पहले 10 से 15 मिनट लगाने के बाद धूल दे, इससे भी चेहरे का रंग साफ होता है

3.मुल्तानी मिट्टी

Proven tips to lighten dusky skin

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल पुराने समय से औरतें लागते आई हैं ये त्वचा को ठंडक और चमक देता है।

4.पपीता और शहद

पपीता और शहद मृत त्वचा को हटाता है अगर हम पपीते का पैक बनाकर चेहरे पर लगाते हैं।और इसे 5 मिनट के लिए मसाज करते हैं तो इससे बहुत ही अच्छा निखार आता है और चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं।

5. ओटमील और दही

Proven Tips To Lighten Dusky Skin: अगर आप ओटमील और दही चेहरे पर लगाते हैं तो इस से चेहरे का रंग साफ होता है।चेहरे के दाग धब्बे साफ करता है और स्किन को मुलायम बनाता है

6.नारियल तेल

Proven tips to lighten dusky skin

नारियल तेल ड्राई स्किन के लिए और नॉर्मल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।अगर आप नारियल तेल से हफ्ते में दो बार अपने चेहरे की मसाज करते हैं और रात को इसे मॉइश्चराइजर के तौर पर लगाकर सोते हैं।तो इससे आपकी स्किन टाइट,ब्राइट होगी और चेहरे के दाग,धब्बे दूर होंगे।

7.खीरा, बेसन और गुलाब जल

एक बाउल में एक चम्मच बेसन लेकर उसमें खीरे के छिलकों का पेस्ट और गुलाब जल मिला दे। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दे हल्का सूखने के बाद हाथों पर गुलाब जल लेकर चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे का ग्लो मेंटेन रहता है।

Image: Freepik

महाकालेश्वर मंदिर के अनसुने रहस्य।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल