Prayagraj Mahakumbh Stampede News: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार और बुधवार की आधी रात को संगम तट पर हुई एक बड़ी भगदड़ में 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के स्नान के लिए संगम तट पर एकत्रित हुए थे।
हादसे के 17 घंटे बाद, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और DIG वैभव कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 25 शवों की पहचान भी की जा चुकी है। इनमें यूपी के 19, कर्नाटका के 4, और गुजरात और असम के एक-एक श्रद्धालु शामिल हैं।
Prayagraj Mahakumbh Stampede News: बैरिकेड्स टूटने से मची अफरा-तफरी
DIG वैभव कृष्णा ने बताया कि घाट पर कुछ बैरिकेड्स टूटने के कारण श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। यह भगदड़ तब हुई जब कुछ लोग जमीन पर सो रहे थे और अन्य श्रद्धालु उन पर चढ़ गए। इसके कारण बड़ी संख्या में लोग गिर गए और हादसा हो गया।
.@myogiadityanath जी और @narendramodi जी वैसे तो आप लोगों से शर्म की उम्मीद करना फिजूल है,
लेकिन उम्मीद करती हूं कि ये वीडियो देखने के बाद आप लोगों को थोड़ी शर्म आएगी। #MahakumbhStampede #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/fDRluIhTlh
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) January 29, 2025
मेले के अधिकारियों ने यह भी बताया कि 29 जनवरी को शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा, फिर भी यह घटना दुखद रही। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा कि प्रशासन अब श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से वापस भेजने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में रखे गए शव
रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज में प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों के शव रखे गए थे। मेडिकल कॉलेज में पहले 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए थे, इसके बाद 8-10 और शव एंबुलेंस से लाए गए, जिनकी पहचान भी की जा चुकी है।
आंसुओं के साथ अपनों को ढूंढती आंखें…
महाकुंभ से आईं ये तस्वीरें किसी को पंसद नहीं आएंगी💔#Mahakumbh | #Mahakumbh2025 | #MauniAmavasya | #MahakumbhStampede pic.twitter.com/ZW2cUw8efM
— NDTV India (@ndtvindia) January 29, 2025
यह हादसा महाकुंभ के इस धार्मिक आयोजन के दौरान हुआ है, जिसने सभी को गहरे शोक में डाल दिया है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी ने अपील की, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने की आलोचना
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वे संगम पर स्नान करने की बजाय जहां भी वे हैं, वहां स्नान करें क्योंकि गंगा हर जगह पवित्र है। उन्होंने कहा, “श्रद्धालु संगम तट पर ही स्नान करने की न सोचें, गंगा हर तट पर पवित्र है।”
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दु:खद है, मर्माहत करने वाली है।
मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि व मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं… pic.twitter.com/IuJ8Sz2GTh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
वहीं, इस हादसे के बाद विपक्षी नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घटना के लिए राज्य सरकार और वीआईपी कल्चर को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी बदइंतजामी और वीआईपी कल्चर के कारण ही यह भगदड़ मची। राहुल गांधी ने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी सरकार पर है और इसके कारण कई लोगों की जान चली गई।
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को सेना के हवाले कर देना चाहिए था, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
Image: Twitter
महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड के सितारें।
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।