TheRapidKhabar

Prayagraj Mahakumbh Fire News- प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट के जलने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Prayagraj Mahakumbh Fire News- प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट के जलने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Prayagraj Mahakumbh Fire News

Prayagraj Mahakumbh Fire News- संगम नगरी प्रयागराज से एक बड़ी खबर मिल रही है। महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेक्टर 18 के पास आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं।

मौके पर फायर बिग्रेड के साथ साथ मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। समाचार लिखे जाने तक फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

Prayagraj Mahakumbh Fire News- प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग

Prayagraj mahakumbh fire news

कहां लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 के पास आज शुक्रवार की सुबह ही आग लगने की खबर मिली। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंचने लगी।

इससे पहले कि आग भयावह रूप लेती, फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। जानकारी के मुताबिक आग ओल्ड जीटी रोड के पास सेक्टर 18 के करीब लगी। इसी सेक्टर के पास शंकराचार्य का भी शिविर स्थित है।

कई टेंट जलकर हुए खाक

महाकुंभ में आग लगने से लगभग 15 से ज्यादा टेंट जलकर नष्ट हो गए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। वहीं आग पर भी फायर बिग्रेड की टीम ने काबू पा लिया है।

जानिए पेट में गैस किन-किन खाद्य पदार्थ के सेवन से बनती हैं?

कारणों का नहीं चला पता

मेला प्रशासन के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और मेला प्रशासन घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है।


आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। हालांकि इन घटनाओं में फायर बिग्रेड टीम की तत्परता और मेला प्रशासन की सूझबूझ के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि की बड़ी खबर नहीं मिली है।

प्रयागराज महाकुंभ में अभी तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि को खत्म हो रहे महाकुंभ से पहले अभी 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है।


इमेज सोर्स: Twitter

अपनायें टाइम ब्लॉकिंग टेक्नीक को और पूरा करें अपने सभी काम

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To