Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है। प्रयागराज में 12 फरवरी को होने वाले माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
इसका असर ये है कि प्रयागराज और संगम के नजदीक यातयात व्यवस्था को काबू में करना प्रशासन के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। अलग अलग सड़क रास्तों से प्रयागराज पहुंचने वाले मार्गों पर कई किलोमीटर का जाम लग गया है। इसमें हजारों गाड़ियां फंस गई हैं।
Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- महाकुंभ के रास्तों पर भयंकर जाम में फंसे श्रद्धालु, सड़क मार्ग हुए बंद
संगम रेलवे स्टेशन को किया गया बंद
मेला प्रशासन ने यात्रियों और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है। अलग अलग स्थानों से आने वाली ट्रेनों को संगम स्टेशन पर नहीं रोक जा रहा है। इसके बावजूद लोगों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ है और लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: North Central Railway CPRO Shashikant Tripathi says, “…We are making arrangements for Purnima Snan…We have closed Prayagraj Sangam station from today. General class passengers will have to enter from the colour-coded passenger shelter shed… pic.twitter.com/qQBKve2gAA
— ANI (@ANI) February 9, 2025
लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
महाकुंभ मेला के ट्रैफिक एडीजी ने बताया कि प्रयागराज संगम पर आने वाले वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है। इससे मेला क्षेत्र पर तो जाम लगा ही है। प्रयागराज से दूर 40 से 50 किलोमीटर पहले से ही गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
लोग जल्दी से जल्दी स्नान करने के लिए नजदीक की पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। मेला प्रशासन के अनुसार जो पार्किंग संगम से थोड़ी दूर है, वो भी लगभग भर गई है।
ऐसे में संगम स्नान के लिए आने वाले अधिकतर लोग अभी भी सड़कों पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनों में लगे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार यह भीड़ मौनी अमावस्या के समय जितनी ही है। मौनी अमावस्या पर भी इसी तरह का भयंकर जनसैलाब प्रयागराज महाकुंभ के लिए उमड़ा था।
महाकुंभ में आने से बचें, रीवा से प्रयागराज तक 300 KM लंबा जाम |
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जबलपुर, कटनी, रीवा होते हुए प्रयागराज जाने वाला मुख्य मार्ग पर पिछल कई घंटों से लंबा जाम लगा हुआ है।#rewa #MPNews #MadhyaPradesh #Mahakumbh #Prayagraj #BoycottLaila pic.twitter.com/OGLxOzOzMV
— ACN Bharat (@acnbharat) February 10, 2025
जोश में कोई कमी नहीं
वाहनों की लंबी भीड़, पैदल यात्रियों की धीमी रफ्तार के साथ कई किलोमीटर की पैदल यात्रा भी श्रद्धालुओं के जोश को कम नहीं कर पाई है। मौके पर मौजूद कई न्यूज चैनल्स जैसे कि द लल्लनटॉप, जी मीडिया और एबीपी लाइव के न्यूज रिपोर्टरों ने श्रद्धालुओं से इस बारे में बात की।
उनके अनुसार पवित्र महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु कई किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा के बाद भी निराश नहीं है। उनके अंदर एक अलग ही जोश और हिम्मत देखने को मिल रही है।
Y’all this is Prayagraj right now , please avoid travelling to the city it’s overcrowded and probably it will take a day for you to just enter the city and this is what is happening inside the city.
26 tak hai mela araam se aao bhai. pic.twitter.com/PdX9IOgpwV— Prashasti Pandey (@ppisoffline) February 9, 2025
अधिकतर श्रद्धालु तो यहां तक कह रहे हैं कि भले ही हमें कुछ किलोमीटर पैदल चलना पड़े, लेकिन हम बिना नहाएं वापस नहीं जायेंगे। सैकड़ों सालों के बाद लगने वाले इस महाकुंभ का योग फिर दोबारा नहीं मिलने वाला।
किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज मेला क्षेत्र में SDRF, आईटीबीपी, BSF के साथ साथ लोकल पुलिस भी भीड़ और ट्रैफिक को संभालने में जुटी हुई है। मेला प्रशासन के अनुसार अभी तक लगभग 43 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
जाने दालचीनी के ज़बरदस्त फायदों के बारे में
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।