Prajakta Koli and Vrishank Khanal Got Married- पॉपुलर यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने 25 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ सात फेरे लिए।
वृषांक मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है। शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
Prajakta Koli and Vrishank Khanal Got Married- बॉयफ्रेंड वृषांक के साथ शादी के बंधन में बंधी प्राजक्ता कोली
कौन हैं वृषांक खनल और क्या करते हैं ?
मीडिया सोर्सेज के अनुसार प्राजक्ता कोली के पति वृषांक मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं। वह एक इन्वेस्टमेंट बैंक में वकील हैं। वृषांक और प्राजक्ता कोली पिछले 13 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
वर्ष 2011 में एक दोस्त के जरिए मुलाकात होने के बाद दोनों काफी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहे। वृषांक खनल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
View this post on Instagram
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं प्राजक्ता
प्राजक्ता कोली एक फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वह हर महीने लाखों में कमाई करती हैं। उनका यूट्यूब चैनल MostlySane लोगों में काफी पॉपुलर है।
View this post on Instagram
संगीत, मेंहदी के बाद शादी की तस्वीरें शेयर करने वाली प्राजक्ता ने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर “वेब सीरीज मिसमैच्ड ” से काफी लोकप्रियता हासिल की। बॉलीवुड की फिल्मों खयाली पुलाव और जुग जुग जियो में भी प्राजक्ता ने काम किया है।
रेडियो जॉकी की रूप में शुरू किया था करियर
कभी एक रेडियो जॉकी के रूप में काम करने वाली प्राजक्ता आज नेपाल की बहु के रूप में जानी जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने कई सालों तक कड़ी मेहनत भी की है।
पहना डिजाइनर लहंगा
हर लड़की का यह सपना होता है कि वह अपनी शादी और उससे जुड़े सभी फंक्शंस पर डिजाइनर कपड़े पहने। प्राजक्ता कोली ने भी कुछ ऐसा ही किया।
View this post on Instagram
शादी के अलावा अन्य फंक्शन में भी उन्होंने बहुत ही खूबसूरत लहंगे पहने जो उन पर काफी अच्छे लग रहे थे। आपको बता दें कि प्राजक्ता के लिए लहंगों को डिजाइन करने का काम मनीष मल्होत्रा या किसी बड़े डिजाइनर ने नहीं किया था।
उनके शादी के जोड़ों को फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे और स्टाइलिस्ट आक्रुति सेजल ने डिजाइन किया था। दोनों ने मिलकर दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए मैचिंग जोड़ों को बनाया था। जो फोटोज में चार चांद लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
इमेज क्रेडिट: Instagram
काशी विश्वनाथ सहित देश के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।