TheRapidKhabar

Poonam Pandey Biggest Publicity Stunt: पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर!

Poonam Pandey Biggest Publicity Stunt: पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर!

पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर!

Poonam Pandey Biggest Publicity Stunt: पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर! बता दे पूनम पांडे की मौत की खबर लोगों को हिला के रख दिया था। वहीं खबरों की माने तो कल खबर आई थी कि 32 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाईकल कैंसर से निधन हो चुका है।

वही शनिवार के दिन दोपहर में खुद पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि कैंसर अवेयरनेस के लिए उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट किया था और वही कल के पोस्ट में उनकी टीम की ओर से लिखा गया था कि पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं रही !हालांकि पूनम पांडे ने एक वीडियो में सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर को चर्चा में लाना था और वो अपने मक़सद में कामयाब रही ।

Poonam pandey biggest publicity stunt

Poonam Pandey Biggest Publicity Stunt: पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर!

पब्लिक का फूटा गुस्सा

पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर! बता दे पूनम पांडे की इस हरकत से पब्लिक का बेहद गुस्सा देखने को मिला।वहीं सांसद ‘प्रियंका चतुर्वेदी ‘अपने पोस्ट के ज़रिए ‘’गुस्सा दिखाते हुए कहा, अटेंशन पाने के लिए अपने मारने का झूठ बोलना बेहद शर्मनाक है। सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता फैलाने के और भी कई तरीके हैं।

वही एक पोस्ट में ‘’चित्रा त्रिपाठी ‘’ने कहा, ये एक बेहद घटिया स्टंट है। इस हरकत के लिए इस महिला को सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत करके खुद के लिए सहानुभूति ना बटोरे।पब्लिक पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने के मांग भी कर रही है। हालांकि पूनम पांडे ने अपनी इस हरकत के लिए माफ़ी माँग ली हैं पूनम पांडेय के मौत के झूठी खबर के वजह से पत्रकार मीडिया का भी मज़ाक़ बन गया।

स्टार्स ने भी नाराज़गी दिखायी

Poonam pandey's biggest publicity stunt

Image credit: https://www.tv9hindi.com

पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर! शुक्रवार को पूनम पांडे की मौत की खबर सुन के बाद स्टार्स ने श्रद्धांजलि दे दी थी। पूरे देश में मातम पसर गया था। लोग परेशान थे कि महज 32 साल पूनम पांडे ने दुनिया छोड़ दी। वहीं शनिवार को उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह नाटक कर रही थी। वह जिंदा है।

पूनम पांडे ने इस हरकत पर टीवी के फेमस एक्टर “अली गोनी’’गुस्सा जाहिर करते लिखा। यह घटिया पब्लिक स्टंट के अलावा और कुछ नहीं था। आप लोग क्या सोचते हैं, एक फनी है आपको और आप PR टीम का बहिष्कार किया जाना चाहिए। हमने विश्वास किया, आप पर शर्म आती है।

वही यू ट्यूबर ने भी पूनम पांडे पर गुस्सा दिखाते नजर आए। फेमस यू ट्यूबर ‘’अशीष चंचलनी ‘’ने ग़ुस्सा दिखाते नज़र आये उन्होंने लिखा अब तक का सबसे घटिया सोशल मीडिया पर पब्लिक स्टंट है। बहुत घटिया संवेदनशील इन जैसे के वजह से, जिनके साथ असल में भी होगा, उन पर भी लोग विश्वास नहीं करेंगे। अन्य स्टार्स के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग पूनम पांडे पर जमकर गुस्सा दिखा रहे हैं।

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?

Poonam pandey's biggest publicity stunt

Image Credit: Freepik

सर्वाइकल कैंसर को अधिकतर ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी )के संक्रमण के कारण होते हैं। (एचपीवी )एक आम वायरस है जो संभोग के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। किसी भी कैंसर में आपके शरीर की कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है। कैंसर को हमेशा शरीर के उस अंग के नाम से जाना जाता है ये कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर कहते हैं। या इसे सर्वाइकल कैंसर भी कहा जाता है।

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय (यूट्रस )के सबसे नीचे के भाग का घातक ट्यूमर होता है जो गर्भाशय के निचले भाग से शुरू होता है और ऊपरी वेजाइना तक जुड़ता है। यह भारत के महिलाओं में सबसे आम कैंसर हैं जिसे सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। आंकड़े के हिसाब से 2019 में भारत में ₹45000 से अधिक महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई थी।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती दौर में कोई लक्षण नहीं दिखते। लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे यह गंभीर होने लगते हैं, इसके लक्षण दिखने लगते हैं।

Poonam pandey's biggest publicity stunt

सर्वाइकल कैंसर के निम्न लक्षण:

  • पैर में सूजन होना ।
  • संभोग के दौरान दर्द महसूस होना ।
  • ज़्यादा रक्तस्त्राव होना ।
  • अनियमित पीरियड्स आना ।
  • पेल्विक दर्द होना ।
  • किडनी फेलियर।
  • भूख न लगना।
  • हड्डियों में दर्द होना।
  • अगर इसमें आपको लक्षण दिखाई दे तो बिना देर किए डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली सबसे आम कैंसर की बीमारी है जिस से समय से इलाज कराने से ठीक हुआ जा सकता है। वैक्सीनेशन ,सुरक्षित यौन संबंध और अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके इस बीमारी से बचा जा सकता है।

Read Also: https://therapidkhabar.com/3-upcoming-skoda-cars-in-india/

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल