PM Narendra Modi Kerala Visit: 30 जुलाई को केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण आई भारी तबाही में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं यहां तक की डेढ़ सौ से भी ज्यादा लोग अभी भी लापता है। आपको बता दे केरल के वायनाड में आए तबाही को 11 दिन हो चुके हैं और अभी भी लोगों के अंदर उस हादसे को लेकर खौफ बरकरार है। ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड का हवाई सर्वे कर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया है।
PM Narendra Modi Kerala Visit: हवाई सर्वे द्वारा लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा।
We stand with the people of Wayanad and Kerala in this tragic hour. And, we assure all possible support to overcome this challenge. pic.twitter.com/ZwJlY5I9iw
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2024
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया है जिसमें केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरे में शामिल थे। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही सुबह को केरल पहुंचे।
हवाई सर्वे के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने जमीनी दौरा भी किया।
. @narendramodi ji visits #WayanadLandslide. pic.twitter.com/mKkCAo6rB1
— Ashvathaman Allimuthu (@asuvathaman) August 10, 2024
आज यानी शनिवार को ही सुबह केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया इसके साथ ही उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का जमीनी दौरा भी किया।
जिसमें रेस्क्यू टीम्स ने प्रधानमंत्री को वायनाड में आए तबाही के बारे में एक-एक करके सारी घटना सुनाई की कहां से शुरू हुआ था तबाही का मंजर जिसने 300 से ज्यादा लोगों की जिंदगियां लील लिया।
ऐसे में प्रधानमंत्री को आपदा के वक्त क्या हुआ था, पानी का बहाव कितना तेज था, और किन-किन क्षेत्रों को भूस्खलन ने प्रभावित किया इन सब की जानकारी वहां मौजूदा टीमों ने दिया।
जाने क्या हुआ था केरल के वायनाड में?
जानकारी के लिए आपको बता दे कि केरल के वायनाड में 30 जुलाई को कुदरत ने भयानक रूप ले लिया था। भारी बारिश के कारण आधी रात में केरल के वायनाड में भूस्खलन जैसी भारी तबाही आई जिसने देखते ही देखते भारत के सबसे खूबसूरत राज्य केरल को खौफनाक बना दिया।
इस तबाही के कारण वायनाड में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 150 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। आपको बता दे भूस्खलन जैसे भारी त्रासदी के कारण चार गांव जिनमें मुंडक्की, चूरालमाला अट्टामाला और नूलपूझा पूरी तरह से मलबे के चपेट में आ गए थे।
लेटेस्ट पोस्ट: टाटा कर्व को टक्कर देने के लिए लांच हुई Citroen की पहली Coupe SUV, Basalt
इसे भी पढ़ें: भारत की पहली Coupe SUV, टाटा कर्व हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास
और देखें: एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ानें
इमेज सोर्स: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।