PM Narendra Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं, और इसका चौथा पड़ाव है ब्राज़ील, जहां वे 6 से 7 जुलाई 2025 तक चलने वाले 17वें BRICS सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं।
इस दौरे को वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने ब्राज़ील पहुंचने के साथ ही कई द्विपक्षीय बैठकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।
PM Narendra Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री मोदी का ब्राज़ील में भव्य स्वागत
PM Modi का ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो शहर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारतीय प्रवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए उनका अभिनंदन किया।
Op Sindoor Emotions overflow in Rio as PM .@narendramodi Ji lands in Brazil for #BRICSSummit
Bharatiya Diaspora depicts Bharat’s Big Victory that brought Pakistan to its knees😍
Why doesn’t CONgress feel proud of Bharatiya Defence Forces’ Victories like every ‘True’ Bharatiya? pic.twitter.com/1XDufmL6Cs
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) July 6, 2025
खास बात यह रही कि इस स्वागत कार्यक्रम में “ऑपरेशन सिंदूर” और “सौगंध मुझे इस मिट्टी की” जैसे देशभक्ति गीतों की झलक देखने को मिली, जिससे माहौल पूरी तरह भारतीय रंग में रंग गया।
BRICS सम्मेलन का एजेंडा
ब्राज़ील में आयोजित हो रहे BRICS सम्मेलन में पीएम मोदी भारत, ब्राज़ील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ साझा मंच पर कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इस बार के सम्मेलन में जिन विषयों पर खास फोकस किया जा रहा है, वे हैं:
-
वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रणनीति
-
जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा
-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल नैतिकता
-
विकासशील देशों की आर्थिक चुनौतियां
-
वैश्विक व्यापार संतुलन और समानता
प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के दौरान ‘Global South’ यानी वैश्विक दक्षिण के देशों के अधिकारों और जरूरतों को प्रमुखता से उठाएंगे।
द्विपक्षीय वार्ताएं: भारत–ब्राज़ील संबंध होंगे और प्रगाढ़
BRICS सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से भी हो रही है। दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा, रक्षा, कृषि, विज्ञान, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर बातचीत की संभावना है।
Landed in Rio de Janeiro, Brazil where I will take part in the BRICS Summit and later go to their capital, Brasília, for a state visit on the invitation of President Lula. Hoping for a productive round of meetings and interactions during this visit.@LulaOficial pic.twitter.com/9LAw26gd4Q
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
विशेषकर आतंकवाद-रोधी सहयोग और रक्षा साझेदारी पर कुछ महत्वपूर्ण समझौते भी हो सकते हैं। यह दौरा भारत और ब्राज़ील के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
60 वर्षों बाद भारत के प्रधानमंत्री का ब्राज़ील की राजधानी में दौरा
PM Modi BRICS सम्मेलन के बाद ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया की आधिकारिक स्टेट विज़िट पर भी जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री लगभग 60 वर्षों बाद ब्राज़ील की राजधानी में औपचारिक रूप से दौरा करेगा। वहां उन्हें राज्य सम्मान देने की पूरी तैयारी की जा रही है।
Brazil | Prime Minister @narendramodi arrives at the Galeão International Airport, Rio De Janeiro.
PM Modi is visiting Brazil at the invitation of President Luiz Inacio Lula da Silva.
PM will attend the 17th BRICS Summit in Rio de Janeiro, followed by a State Visit.… pic.twitter.com/ShMKyvoDdA
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 5, 2025
इस Brazil Visit के ज़रिए भारत न केवल BRICS जैसे वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है, बल्कि लैटिन अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंधों को भी नया आयाम दे रहा है। इससे न केवल व्यापार और निवेश को गति मिलेगी, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और डिफेंस कोऑपरेशन जैसे क्षेत्र भी मजबूत होंगे।
पीएम मोदी के पांच देशों के दौरे में ब्राज़ील का स्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 2 से 9 जुलाई 2025 तक के पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं। इस दौरान वे निम्नलिखित देशों की यात्रा कर रहे हैं:
-
घाना
-
त्रिनिदाद एंड टोबैगो
-
अर्जेंटीना
-
ब्राज़ील
-
नामीबिया
ब्राज़ील उनका चौथा पड़ाव है, जबकि अंतिम चरण में वे अफ्रीकी देश नामीबिया जाएंगे। PM Modi का ब्राज़ील दौरा (Brazil Visit) ना सिर्फ भारत-ब्राज़ील संबंधों को नई दिशा देगा, बल्कि BRICS जैसे वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और भी प्रभावशाली बनाएगा।
जलवायु, रक्षा, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते मुद्दों पर भारत की स्पष्ट सोच और नेतृत्व शैली विश्व बिरादरी में भारत की स्थिति को और मजबूत कर रही है।
इमेज क्रेडिट: Twitter
20 साल बाद ठाकरे बंधुओं का पुनर्मिलन, मराठी भाषा और अस्मिता के लिए एक मंच पर आए उद्धव और राज ठाकरे
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।