PM Modi on 3 Day US Visit for Quad Summit: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तो पूरे विश्व के बड़े राजनेताओं की नजरें उनकी यात्रा पर टिक जाती हैं।
पीएम मोदी ने पूरे विश्व के अलग अलग देशों के साथ अपनी मित्रता को निभाने और भारत को अलग पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का नतीजा है कि आज विकसित देश भी अलग अलग मंचों पर भारत के लोगों और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने लगे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 21 सितंबर को अमेरिका की 3 दिन की विशेष यात्रा पर गए हैं। इन तीन दिनों में वे अमेरिका में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
PM Modi on 3 Day US Visit for Quad Summit: पीएम मोदी 3 दिन की अमेरिकी यात्रा पर रवाना
शुरू हो रहा है क्वाड सम्मेलन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका के विलमिंगटन में आयोजित क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी अमेरिका गए हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका क्वाड देशों में शामिल हैं। 21 सितंबर से शुरू हो रहे क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन सभी देशों के प्रमुख यहां पहुंच रहे हैं।
I will be on a visit to USA, where I will take part in various programmes. I will attend the Quad Summit being hosted by President Biden at his hometown Wilmington. I look forward to the deliberations at the Summit. I will also be having a bilateral meeting with President Biden.…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2024
क्या होता है क्वाड का काम
क्वाड में शामिल सभी चारों देशों जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत एक दूसरे के साथ विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करते हैं। इसके अलावा ये सभी देश कई प्रकार की सूचना एक दूसरे से साझा करने के साथ साथ एक दूसरे के साथ सैन्य अभ्यास भी करते हैं।
इस अभ्यास में समुद्र में नौसेना के अलावा आर्मी के जवान भी शामिल होते हैं। एशिया में चीन के प्रभुत्व को कम करने के उद्देश्य से ही क्वाड को बनाया गया है।
9वीं बार कर रहे हैं अमेरिका का दौरा
पीएम मोदी 2014 के बाद से 8 बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं। यह उनकी 9वीं अमेरिकी यात्रा है। पीएम मोदी की इस बार की यात्रा कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दें कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
इस लिहाज से भी यह दौरा महत्वपूर्ण है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान वे अपने मित्र और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर सकते हैं।
PM @narendramodi is all set to kick off his much awaited visit to US, the Indian diaspora eagerly awaits his arrival terming it a ‘proud & memorable’ moment for Indians.
Preparations are underway at Nassau Coliseum in New York for the Mega Community Event ✨
DD India’s… pic.twitter.com/ogHPKjCCsG
— DD India (@DDIndialive) September 21, 2024
कड़े सुरक्षा प्रबंध का इंतजाम
क्वाड सम्मेलन के चलते अमेरिका में सिक्योरिटी एजेंसियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चूंकि इस बार क्वाड समिट अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के होमटाउन विलमिंगटन में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए सिक्योरिटी और भी ज्यादा सख्त है। पूर्व में विभिन्न चुनावी रैलियों में गोली चलने के कारण भी सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना एक चुनौती है।
इसे भी पढ़ें: कोरोनावायरस के एक नए वेरिएंट ने फिर से दे दी दस्तक
पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर गए हैं। पीएम मोदी 21 सितंबर को क्वाड सम्मेलन में भाग लेंगे। 22 सितंबर को वह भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उनके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
23 सितंबर को पीएम मोदी यूनाइटेड नेशन के एक प्रोग्राम “समिट ऑफ द फ्यूचर” में भाग लेंगे और सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। इसके अलावा उनके कुछ और विशेष लोगों से मिलने की भी संभावना है, जिसकी जानकारी सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं की गई है।
From US’ Political Corridors
The Washington Roundtable
World’s Eyes On Modi’s US Visit
Quad, UNGA & US Prez Polls
Rise Of New Order In Indo-Pacific
Watch #ModiPowerPush– Biggest US Coverage as @LisaCurtisDC, @KatherineHadda and Dov S. Zakheim join @NavikaKumar @ 1 PM. pic.twitter.com/xch6ugxdw3
— TIMES NOW (@TimesNow) September 21, 2024
किन किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
क्वाड सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीस, पीएम मोदी और जो बाइडेन के साथ विश्व के अनेक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। इनमें इजराइल–हमास, रूस–यूक्रेन युद्ध के अलावा इंडो–पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाने और समुद्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एडवांस्ड टेक्निक के उपयोग पर चर्चा हो सकती है।
ऐसी भी जानकारी मिली है कि क्वाड के ये चारों देश IPMDA यानि इंडो पैसिफिक पार्टनरशिप फॉर मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस के तहत कुछ नए प्रोग्राम की भी शुरुआत कर सकते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य एशिया में शांति को बढ़ाना है।
Images: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: मणिपुर में घुसे 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी
इसे भी पढ़ें: एयरलाइनों ने रद्द की मिडिल ईस्ट की सभी फ्लाइटें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।