PM Modi Meets Olympic Athletes: भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला दल ओलंपिक समाप्त होने के साथ ही भारत वापस आ चुका है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 117 सदस्यीय प्रतिनिधि दल का दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवास पर स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल द्वारा कुल 6 पदक जीते गए थे। इन पदकों में 1 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी। वहीं इसका समापन 11 अगस्त को हुआ। ओलंपिक के समापन के बाद स्वदेश वापसी पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत बहुत जोर शोर से किया गया था।
पीएम आवास पर हुई मुलाकात
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 15 अगस्त को सभी खिलाड़ियों की पीएम मोदी के साथ मुलाकात तय थी। लाल किले पर ध्वजा रोहण के बाद पीएम मोदी लंच के समय में दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सभी खिलाड़ियों से मिले। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के अनुभव सुने और उनके साथ अपने विचार व्यक्त किये।
View this post on Instagram
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जितने भी खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में शामिल हुए, वे सभी चैंपियन हैं और अपनी इसी काबिलियत की वजह से ही वे ओलंपिक जैसे खेलों का हिस्सा बन पाए। पीएम मोदी ने कहा कि हर खेल में हार-जीत लगी रहती है और एक अच्छा खिलाड़ी सभी परिस्थितियों का डट कर मुकाबला करता है।
सरकार करेगी खेलों का समर्थन
PM Modi Meets Olympic Athletes: खिलाड़ियों से बातचीत में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आने वाले समय में खेलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए बेहतर क्वालिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा। खिलाड़ियों की जरुरत के मुताबिक हर सुविधा प्रदान की जाएगी।
It was a delight to interact with the Indian contingent that represented our nation in the Paris Olympics. Heard their experiences from the games and lauded their feats on the sports field. pic.twitter.com/e0NmcbULYD
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
हॉकी प्लेयर श्रीजेश ने भेंट की हॉकी स्टिक
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने प्रधानमंत्री मोदी को जर्सी और कप्तान ने खिलाड़ियों की साइन की हुई हॉकी स्टिक भेंट की।
#WATCH | PM meets Indian athletes
Prime Minister @narendramodi met the Indian Olympic contingent at his residence following their participation in the Paris Olympics.
Over 117 athletes proudly represented India winning a total of six medals including one silver and five bronze.… pic.twitter.com/suBm30Hu1b— PB-SHABD (@PBSHABD) August 15, 2024
मनु भाकर ने दिया ख़ास तोहफा
पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को बेहद खास उपहार दिया। उन्होंने जिस पिस्टल से पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीते थे, वहीं पिस्टल प्रधानमंत्री को गिफ्ट किया। इससे अभिभूत होकर प्रधानमंत्री ने मनु की तारीफ करते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है। अब भारत की बेटियां भी खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जीत भी रही हैं। आने वाले समय में देश की बेटियां इसी तरह भारत का नाम रोशन करेंगी।
Manu Bhakar with PM Narendra and she gifted a Pistol to PM Modi. 🇮🇳⭐ #Paris2024 #ManuBhaker #Independence #MSDhoni #15thAugust #Israel #Trump pic.twitter.com/B7UwoEV4Pe
— Mr Cricket (@MrCricket108) August 15, 2024
सिल्वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने नहीं की मुलाकात
पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से एकमात्र सिल्वर जीतने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस मुलाकात में शामिल नहीं हुए। आपको बता दें कि नीरज अपने कंधों के इलाज के लिए पेरिस से सीधा जर्मनी चले गए हैं। इसी वजह से नीरज पीएम से मुलाकात में शामिल नहीं हो सके। परन्तु प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि नीरज एक बेहतरीन एथलीट हैं और वे अपेक्षा से अच्छा करते हैं। (PM Modi Meets Olympic Athletes)
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय हिन्द! 🇮🇳 pic.twitter.com/Wuz613NgSH
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 15, 2024
पहलवान अमन सेहरावत ने भी प्रधानमंत्री को अपनी जर्सी उपहार में दी। पहलवान अमन ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।
पीएम आवास पर सभी 117 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इमेज क्रेडिट: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: 15 अगस्त को देश में फहराए जाने वाले झंडे तिरंगा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
इसे भी पढ़ें: ब्रेन स्ट्रोक क्या होता हैं, इसके कुछ लक्षण और कारण क्या हैं?
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।