TheRapidKhabar

PM Modi Meets Olympic Athletes in Delhi: ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, एथलीट्स ने गिफ्ट किये कई उपहार

PM Modi Meets Olympic Athletes in Delhi: ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, एथलीट्स ने गिफ्ट किये कई उपहार

PM Modi Meets Olympic Athletes: भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला दल ओलंपिक समाप्त होने के साथ ही भारत वापस आ चुका है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 117 सदस्यीय प्रतिनिधि दल का दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवास पर स्वागत किया गया।

Pm modi meets olympic athletes

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल द्वारा कुल 6 पदक जीते गए थे। इन पदकों में 1 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी। वहीं इसका समापन 11 अगस्त को हुआ। ओलंपिक के समापन के बाद स्वदेश वापसी पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत बहुत जोर शोर से किया गया था।

पीएम आवास पर हुई मुलाकात

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 15 अगस्त को सभी खिलाड़ियों की पीएम मोदी के साथ मुलाकात तय थी। लाल किले पर ध्वजा रोहण के बाद पीएम मोदी लंच के समय में दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सभी खिलाड़ियों से मिले। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के अनुभव सुने और उनके साथ अपने विचार व्यक्त किये।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Times Now (@timesnow)


पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जितने भी खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में शामिल हुए, वे सभी चैंपियन हैं और अपनी इसी काबिलियत की वजह से ही वे ओलंपिक जैसे खेलों का हिस्सा बन पाए। पीएम मोदी ने कहा कि हर खेल में हार-जीत लगी रहती है और एक अच्छा खिलाड़ी सभी परिस्थितियों का डट कर मुकाबला करता है।

सरकार करेगी खेलों का समर्थन

PM Modi Meets Olympic Athletes: खिलाड़ियों से बातचीत में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आने वाले समय में खेलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए बेहतर क्वालिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा। खिलाड़ियों की जरुरत के मुताबिक हर सुविधा प्रदान की जाएगी।

हॉकी प्लेयर श्रीजेश ने भेंट की हॉकी स्टिक

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने प्रधानमंत्री मोदी को जर्सी और कप्तान ने खिलाड़ियों की साइन की हुई हॉकी स्टिक भेंट की।

मनु भाकर ने दिया ख़ास तोहफा

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को बेहद खास उपहार दिया। उन्होंने जिस पिस्टल से पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीते थे, वहीं पिस्टल प्रधानमंत्री को गिफ्ट किया। इससे अभिभूत होकर प्रधानमंत्री ने मनु की तारीफ करते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है। अब भारत की बेटियां भी खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जीत भी रही हैं। आने वाले समय में देश की बेटियां इसी तरह भारत का नाम रोशन करेंगी।

सिल्वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने नहीं की मुलाकात

पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से एकमात्र सिल्वर जीतने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस मुलाकात में शामिल नहीं हुए। आपको बता दें कि नीरज अपने कंधों के इलाज के लिए पेरिस से सीधा जर्मनी चले गए हैं। इसी वजह से नीरज पीएम से मुलाकात में शामिल नहीं हो सके। परन्तु प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि नीरज एक बेहतरीन एथलीट हैं और वे अपेक्षा से अच्छा करते हैं। (PM Modi Meets Olympic Athletes)


पहलवान अमन सेहरावत ने भी प्रधानमंत्री को अपनी जर्सी उपहार में दी। पहलवान अमन ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।

पीएम आवास पर सभी 117 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


इमेज क्रेडिट: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  15 अगस्त को देश में फहराए जाने वाले झंडे तिरंगा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

इसे भी पढ़ें:  ब्रेन स्ट्रोक क्या होता हैं, इसके कुछ लक्षण और कारण क्या हैं?

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल