TheRapidKhabar

PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat: भारत दौरे पर स्पेन के राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ गुजरात में टाटा के मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का किया उद्घाटन

PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat: भारत दौरे पर स्पेन के राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ गुजरात में टाटा के मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का किया उद्घाटन

PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat

PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat: भारत में युवाओं की संख्या और कम निर्माण लागत की वजह से अधिकतर पश्चिमी देश भारत में प्लांट लगा रहे हैं। इससे भारत में रोजगार तो बढ़ ही रहा है। साथ ही भारत में विदेशी निवेश भी हो रहा है।

इससे भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में विदेशी राजदूतों, प्रधानमंत्रियों और कई देशों के राष्ट्रपति भी समय समय पर भारत की यात्रा करते रहते हैं। अपनी यात्रा में ये सिर्फ राजनीतिक मसलों पर ही बात नहीं करते, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत की भी तारीफ करते हैं।

इसी बीच भारत में स्पेन के पीएम सांचेज आज सुबह तीन दिन की भारत यात्रा पर गुजरात के बड़ोदरा पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान स्पेन के पीएम ने भारत में स्पेन और भारत की कंपनियों की मदद से बनने वाले प्लांट का उद्घाटन भी किया।

Pm modi launches c-295 aircraft facility in gujarat

PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat: स्पेन के पीएम गुजरात में टाटा के मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का करेंगे उद्घाटन

रोड शो में लिया हिस्सा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ोदरा पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद दोनों राजनेताओं ने बेहद भव्य रोड शो में भी भाग लिया। इस दौरान जहां पीएम मोदी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे तो वहीं स्पेन के पीएम ने भी लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया। इस रोड शो में शामिल नागरिकों में पीएम मोदी के प्रति लोगों का जुनून और लोकप्रियता देखते ही बन रही थी।

सजा हुआ है पूरा बड़ोदरा

इस समय पूरे देश में दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसकी वजह से पूरे भारत में शहरों को सजाया गया है। वड़ोदरा को भी इस तरह से सजाया गया है जिसको देखकर स्पेन के पीएम भी मंत्रमुग्ध हो गए।

टाटा की एयरोप्लेन असेंबली लाइन का किया उद्घाटन

रोड शो के बाद भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम सांचेज ने टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। टाटा के इस एडवांस्ड एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में भारत के लिए सी–295 विमानों को बनाया जाएगा।

उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा जी को याद करते हुए कहा कि देश ने एक महान सपूत को खोया है। अगर आज रतन टाटा यहां होते तो उन्हें बहुत खुशी होती। (PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat)

स्पेन और भारत मिलकर बनाएंगे C–295 विमान

आपको बता दें कि वड़ोदरा में जिस एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया है, वहां पर स्पेन और भारत के इंजीनियर एक साथ मिलकर 56, C–295 विमानों का निर्माण करेंगे।

Pm modi launches c-295 aircraft facility in gujarat

16 विमानों को स्पेन में ही बनाया जाएगा, जबकि बाकी बचे 40 विमान भारत में ही टाटा के इस कॉम्प्लेक्स में बनेंगे। भारत में पहली बार कोई प्राइवेट कंपनी मिलिट्री के लिए प्लेन बनाने का काम करने वाली है।

PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat: भारतीय वायुसेना के लिए ट्रांसपोर्ट विमानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस असेंबली लाइन को शुरू किया गया है। यहां C–295 विमानों को बनाया जाएगा।

Pm modi launches c-295 aircraft facility in gujarat

कब है गोवर्धन पूजा और क्यों मनाते हैं गोवर्धन पूजा को, जानें इसका महत्त्व

क्या खासियत है C–295 विमानों में

अगर C–295 विमानों की खासियत की बात करें तो यह एक उन्नत तकनीकों से लैस है। इसकी कुछ विशेषताएं निम्न हैं –

  • 100 से अधिक लोगों को एक साथ ले जाने क्षमता
  • लगभग नौ हजार किलो वजन ले जाने में सक्षम
  • 480 किलोमीटर/घंटे से भी ज्यादा की तेज स्पीड से उड़ने की क्षमता
  • उड़ान भरने के लिए 1 किलोमीटर से भी कम रनवे की जरूरत
  • ट्रांसपोर्टेशन के लिए बेहद मजबूत और उपयोगी
  • सैनिकों, हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सक्षम

Pm modi launches c-295 aircraft facility in gujarat

इसके अलावा C–295 विमान पहाड़ी इलाकों में आसानी से उड़ सकता है। दोनों इंजनों के साथ यह विमान अभी तक अधिकतम 30 हजार फीट तक उड़ सकता है। जिससे यह पहाड़ों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

वड़ोदरा में एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने से आने वाले समय में देश में ही कई बेहतरीन और पूरी तरह स्वदेश में निर्मित फाइटर जेट्स बनाए जाएंगे। इससे मेक इन इंडिया प्रोग्राम को और भी मजबूती मिलेगी।


इमेज सोर्स: Twitter 

भूल भुलैया 3 के वजह से सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग पर लगी रोक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल