PM Modi Kuwait Visit News Updates: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर इस समय कुवैत में हैं। लगभग 40 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है। पीएम मोदी कुवैत के शेख के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं।
अपनी दो दिन की यात्रा के आज अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत में रह रहे भारतीयों, कुवैत की कंपनियों और विभिन्न राजनयिकों से मुलाकात कर रहे हैं। इन मुलाकातों से भारत और कुवैत के बीच आपसी संबंधों को मजबूती मिलेगी।
PM Modi Kuwait Visit News Updates: पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर
दिया गया गॉर्ड ऑफ हॉनर
आज विभिन्न राजनयिकों से मुलाकात के दौरान ही पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ’ द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर ’ से सम्मानित किया गया। आपको बनते चलें कि यह कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है और इसे मित्रता के लिए ही शाही परिवारों और विदेशी प्रमुखों को दिया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान के साथ ही 20 अलग अलग अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों को प्राप्त कर चुके हैं।
Excellent meeting with His Highness the Amir of Kuwait, Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al Sabah.
We discussed cooperation in key sectors like pharmaceuticals, IT, FinTech, Infrastructure and security.
In line with the close ties between our nations, we have elevated our… pic.twitter.com/yjBXjZk7gd
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
मजदूरों से की मुलाकात
अपने देश को छोड़ कर जीवन यापन करने के लिए खाड़ी देशों में रह रहे मजदूरों के कैंप में जाकर पीएम मोदी ने मुलाकात की। अपने संवाद में पीएम ने कहा कि मैं यहां एक प्रधानमंत्री के तौर पर आपसे मिलने नहीं आया हूं बल्कि मैं आप सबकी वर्षों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आपके बीच आया हूं।
View this post on Instagram
इस दौरान उन्होंने पवित्र रामायण और महाभारत को अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और अब्दुल लतीफ से भी मुलाकात की। दोनों को बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि आज के समय में ये दोनों ग्रन्थ ही लोगों को नई दिशा देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
पहली नजर में प्यार फिर चुपके से शादी, बेहद फिल्मी थी जाकिर हुसैन एंटोनिया की लव स्टोरी
अपना वादा किया पूरा
पीएम की कुवैत यात्रा के दौरान ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो वादा किया है, उसे। पूरा भी करेंगे या नहीं। लेकिन पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करके कुवैती नागरिकों के साथ साथ वहां के भारतीयों के दिलों में भी एक अलग जगह बना ली है।
दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व IFS ( भारतीय विदेश सेवा ) अधिकारी की नातिन ने पीएम से उनके नाना के मिलने की इच्छा जताई थी। उस समय पीएम ने कहा था कि अपनी कुवैत यात्रा में वह जरूर मिलेंगे और अब पीएम ने अपनी कुवैत यात्रा के बीच में से समय निकालकर पूर्व IFS 101 साल के मंगल सैन हांडा से मुलाकात की और अपना वादा पूरा किया।
Received a heartwarming welcome from the vibrant Indian diaspora in Kuwait.
Their energy, love and unwavering connection to India are truly inspiring. Grateful for their enthusiasm and proud of their contributions to strengthening ties between our nations. pic.twitter.com/tvNSZinY5e
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
भारत – कुवैत संबंधों पर चर्चा
अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी की शेख अल–अहमद अल–जबर के साथ साथ कई राजनयिकों के साथ मुलाकात का दौर जारी है। इस दौरान पीएम मोदी की अध्यक्षता में भारत और कुवैत के बीच ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल क्षेत्रों के अलावा तेल से जुड़े कई समझौतों पर बात चीत हो सकती है। प्रधानमंत्री ने कुवैत को भारत का लाभकारी साझीदार बताते हुए विभिन्न कुवैती कंपनियों को भारत में निवेश करने का आमंत्रण भी दिया है।
Gratitude to the Indian community for the community programme in Kuwait. Here are some glimpses. pic.twitter.com/PIrI79FDBT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और कुवैत के बीच ऊर्जा, रक्षा और ऑटोमोबाइल से जुड़े कई समझौते हो सकते हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
नए साल में इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा भारत में लॉन्च
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।