PM Modi Inaugurates Numaligarh Refinery: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के गोलाघाट जिले में स्थित नुमालिगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में देश के एक महत्वपूर्ण ऊर्जा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने असम बायोएथनॉल प्लांट को देश को समर्पित किया और साथ ही पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखी।
यह कार्यक्रम न केवल असम बल्कि पूरे उत्तर-पूर्वी भारत के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र में औद्योगिक विकास, ऊर्जा उत्पादन और रोजगार के नए अवसरों की उम्मीद जताई जा रही है।
PM Modi Inaugurates Numaligarh Refinery: स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम
नुमालिगढ़ रिफाइनरी में शुरू किया गया बायोएथनॉल प्लांट भारत को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में मजबूत करने वाला साबित होगा। इस प्लांट के जरिए गन्ने और अन्य कृषि अपशिष्टों से एथनॉल तैयार किया जाएगा, जिससे पेट्रोल में मिश्रण संभव होगा।
Golaghat, #Assam: Prime Minister @narendramodi inspects Assam Bio-Ethanol Private Limited, Numaligarh Refinery Plant#Assam #PMModiInAssam @PMOIndia @CMOfficeAssam @himantabiswa @PIB_Guwahati pic.twitter.com/ErKJiQpKY6
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 14, 2025
यह कदम जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद अहम है। केंद्र सरकार पहले से ही 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य लेकर काम कर रही है और इस प्लांट के शुरू होने से इस मिशन को बड़ी गति मिलेगी।
रोजगार और औद्योगिक विकास को मिलेगी बढ़त
PM Modi ने कार्यक्रम में कहा कि यह प्रोजेक्ट असम को उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र में नई पहचान देगा। बायोएथनॉल और पॉलीप्रोपाइलीन दोनों प्लांट से स्थानीय स्तर पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
VIDEO | PM Narendra Modi (@narendramodi) inaugurates Assam Bio-ethanol Private Limited at Numaligarh Refinery Plant at Golaghat.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#Modi #Assam pic.twitter.com/1kPcre7klH
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
इसके अलावा राज्य के किसानों को भी सीधा लाभ होगा, क्योंकि बायोएथनॉल उत्पादन के लिए कृषि अवशेषों और शुगर-आधारित फसलों की अधिक मांग होगी।
पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला
उद्घाटन के साथ ही PM Modi ने नुमालिगढ़ रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की नींव भी रखी। यह प्लांट पेट्रोकेमिकल सेक्टर में असम की भूमिका को मजबूत करेगा।
पॉलीप्रोपाइलीन का इस्तेमाल पैकेजिंग, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई उद्योगों में होता है। इस तरह से यह प्रोजेक्ट न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए औद्योगिक दृष्टि से अहम साबित होगा।
हजारों करोड़ की परियोजनाओं का पैकेज
प्रधानमंत्री मोदी ने असम दौरे पर कुल मिलाकर कई हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएँ भी शामिल हैं।
Another step for a developed Assam!
Tomorrow, Hon’ble PM Shri @narendramodi will lay the foundation stone of Numaligarh Refinery’s modern cracker unit. This project promises economic growth and new opportunities for Assamese youth. pic.twitter.com/UzUdOVWJG0
— Kaushik Rai (@iKaushikRai) September 13, 2025
केंद्र सरकार का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स के जरिए असम और उत्तर-पूर्व को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार होंगे।
असम और उत्तर-पूर्व के लिए नई उम्मीद
असम लंबे समय से प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध रहा है, लेकिन औद्योगिक विकास की गति अपेक्षाकृत धीमी रही। नुमालिगढ़ रिफाइनरी के इन प्रोजेक्ट्स से उम्मीद है कि राज्य में ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में निवेश बढ़ेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियाँ तेज होंगी और असम आने वाले वर्षों में भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
पीएम मोदी का संबोधन
इस मौके पर PM Modi ने कहा कि असम और पूरे उत्तर-पूर्व का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Assam’s healthcare sector is poised for a major upgrade. Speaking at a programme in Darrang. https://t.co/rjfGluOS4s
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का विज़न “पूर्व का विकास, देश का विकास” है और नुमालिगढ़ रिफाइनरी का विस्तार इसी दिशा में एक ठोस कदम है।
Image: Twitter
पितृपक्ष का सबसे महत्वपूर्ण दिन महालया अमावस्या, जानें महत्त्व
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।