PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। दिल्ली में इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के बीच इस भव्य भवन का निर्माण किया गया है। बेहद भव्य और विशालकाय इस भवन में कई बड़े मंत्रालयों को शिफ्ट किया जाएगा।
PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan- भव्य कर्तव्य भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
भव्य है कर्तव्य भवन
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में Central Vista Project के अंतर्गत बने इस भव्य भवन की इमारतें काफी भव्य और हाइटेक बनाई गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी कर्तव्य भवन को एक अभेद्य इमारत की तरह बनाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि
अगस्त का महीना भारत के लिए बहुत खास है। 15 अगस्त से पहले कर्तव्य भवन का उद्घाटन करना मेरे साथ पूरे देशवासियों के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है। यह एक इमारत नहीं है, बल्कि यहां से देश को विकास की तरफ ले जाने वाली कई नीतियां तैयार होंगी।
कई मंत्रालयों का केंद्र होगा कर्तव्य भवन
Speaking at the inauguration of Kartavya Bhavan, a state-of-the-art facility designed to enhance governance by bringing together multiple ministries and departments under one roof. https://t.co/FRsuapXkbb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2025
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में चल रहे कई मंत्रालयों को जल्द ही Kartavya Bhavan में शिफ्ट किया जाएगा। इससे उन मंत्रालयों के किराए पर खर्च होने वाले 1500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बचत होगी। इन पैसों से विकास के अन्य काम करने का केंद्र सरकार का लक्ष्य है।
मजदूरों से मिले पीएम मोदी
कर्तव्य भवन विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसे गढ़ने वाले हमारे श्रमयोगियों की अथक मेहनत और संकल्प-शक्ति का आज देश साक्षी बना है। उनसे संवाद कर अत्यंत प्रसन्नता हुई है। pic.twitter.com/xxf4WyBE5K
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2025
Central Vista Project के अंतर्गत बने इस कर्तव्य भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने इंजीनियरों और मजदूरों का हार्दिक अभिनंदन किया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सभी श्रमिकों से मिले और फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान मजदूर काफी उत्साहित दिखाई दिए।
7 मंजिला भव्य इमारत है कर्तव्य भवन
कर्तव्य भवन 3 में कुल 7 फ्लोर हैं। यह लगभग 1.5 लाख स्क्वायर मीटर में फैला है। Kartavya Bhavan की पार्किंग ही इतनी बड़ी है कि यहां 600 से अधिक कारों को पार्क किया जा सकता है। इसके अलावा किचन, कैफेटेरिया, 20 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस हॉल, योगा रूम भी बनाए गए हैं।
Blending stunning architecture with cutting-edge design, here’s a glimpse of Kartavya Bhavan — a new landmark in the heart of New Delhi. 🇮🇳⬇️ pic.twitter.com/gOEn7UHzAE
— BJP (@BJP4India) August 6, 2025
कर्तव्य भवन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली लिफ्ट और स्मार्ट कार्ड एंट्री भी लगाने की योजना है। कर्तव्य भवन को ईको फ्रेंडली भी बनाया गया है। इमारत को पॉल्यूशन से बचने के लिए विशेष तरह की जांच की खिड़की लगाई गई है। बिजली की बर्बादी से बचने के लिए कर्तव्य भवन में सोलर लाइटों का इस्तेमाल किया गया है।
कौन से मंत्रालय होंगे शिफ्ट
केंद्र सरकार के मुताबिक कर्तव्य भवन में कई बड़े मंत्रालयों के ऑफिस को शिफ्ट किया जाएगा। इनमें नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के कई बड़े मंत्रालय के अलावा कुछ बेहद पुरानी बिल्डिंगों में चल रहे ऑफिस भी शामिल हैं।
CISF Takes Charge of Security at Newly Inaugurated Kartavya Bhavan.
Kartavya Bhavan-03, inaugurated today by the Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi, marks a significant milestone in India’s journey towards modern and efficient governance. As part of the ambitious Central… pic.twitter.com/zWyy5zDeT6
— CISF (@CISFHQrs) August 6, 2025
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Kartavya Bhavan में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मिनिस्ट्री, डीओपीटी, पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के अलावा प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का मंत्रालय शिफ्ट होगा। अभी ये सभी मंत्रालय नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की पुरानी और जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में चल रहे हैं।
करोड़ों की है लागत
पीएम मोदी ने अभी कर्तव्य भवन 3 का ही उद्घाटन किया है। Central Vista Project के तहत दिल्ली में तीन कर्तव्य भवन का निर्माण होना है। कर्तव्य भवन 2 और 1 का निर्माण भी अगले महीने पूरा होने की उम्मीद है। ये सभी प्रोजेक्ट लगभग 4 हजार करोड़ की लागत से बनाए गए हैं।
नए भारत का नया कर्तव्य भवन!
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया।#KartavyaBhavan pic.twitter.com/zV1eXB5OlJ
— Haribhai Patel (@HariPatel5536) August 6, 2025
सभी कर्तव्य भवन के बनने के बाद दिल्ली में दशकों पुरानी इमारतों की जगह पर राजनीति के लिए नए और आधुनिक भवनों का उपयोग शुरू हो जाएगा। अभी दिल्ली में नया संसद भवन, रक्षा भवन, भारत मंडपम, नेशनल वॉर मेमोरियल बने हैं जो विकसित भारत की अर्थव्यवस्था को दर्शाते हैं। ये सभी भवन भारत की आधुनिकता के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी प्रतीक हैं।
इमेज क्रेडिट: X
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, सरकारी शिक्षक भर्ती में बिहारवासियों को मिलेगा स्पष्ट लाभ
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।