PM Modi Inaugurated Sonmarg Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 13 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बहुप्रतीक्षित जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। 6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग गगनगीर से सोनमर्ग तक फैली हुई है और इसे पूरे साल सोनमर्ग को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
PM Modi Inaugurated Sonmarg Tunnel: प्रधानमंत्री ने किया जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन।
बता दें सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर में स्थित भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जाड़े के मौसम में भारी बर्फबारी के लिए जाना जाता है। सर्दियों के दौरान, यहां का तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, जिससे यह क्षेत्र लगभग 4 महीनों तक देश के अन्य हिस्सों से कट जाता था।
Unveiled by Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji, the iconic Sonmarg Tunnel Project in the breathtaking landscapes of Jammu & Kashmir marks a monumental stride in infrastructure development.#PragatiKaHighway #GatiShakti #SonmargTunnel pic.twitter.com/JBXdVsaqS0
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 13, 2025
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से अब यह समस्या खत्म हो जाएगी और सोनमर्ग सालभर पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।इनता ही नहीं जेड-मोड़ सुरंग को क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिहाज से एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
#BreakingNews | PM Narendra Modi inaugurates the iconic Sonmarg Tunnel in J&K
A game-changer for connectivity, tourism & economic growth. PM pays tributes to the 7 brave souls who lost their lives building this marvel. #SonmargTunnel #JammuAndKashmir pic.twitter.com/eYWT6FoPQI
— News18 (@CNNnews18) January 13, 2025
खबरों की माने तो इस सुरंग का निर्माण अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके किया गया है, जिससे यह किसी भी मौसम में सुरक्षित और सुचारू यातायात सुनिश्चित करेगी। जानकारी के लिए आपको बतादें इस सुरंग का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह परियोजना केवल कनेक्टिविटी को सुधारने का ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी।”
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।
इस सुरंग के शुरू होने से सोनमर्ग में पर्यटन को भी बड़ी राहत मिलेगी। अब पर्यटक सालभर इस खूबसूरत स्थल का आनंद ले सकेंगे, जो न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। जेड-मोड़ सुरंग को सभी प्रकार की सुरक्षा और पर्यावरणीय मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Prime Minister @narendramodi inaugurates the #SonmargTunnel in Jammu & Kashmir.
◾️The Tunnel will provide all-weather connectivity between Srinagar & Sonamarg enroute to Leh.
◾️The Sonamarg Tunnel project is around 12 km long and has been constructed at a cost of over ₹ 2,700… pic.twitter.com/n3ZLLw3z06
— PIB India (@PIB_India) January 13, 2025
बर्फबारी और कठोर सर्दियों के बावजूद, यह सुरंग यातायात की रुकावट को रोकने के लिए विशेष डिज़ाइन की गई है। सुरंग के उद्घाटन के बाद, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में खुशी की लहर देखी गई। स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि यह सुरंग उनके व्यापार को सालभर चलने में मदद करेगी।
Delighted to be amongst the wonderful people of Sonamarg. With the opening of the tunnel here, connectivity will significantly improve and tourism will see a major boost in Jammu and Kashmir. https://t.co/NQnu19ywpi
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को बधाई दी और इस परियोजना को भारत के विकास का प्रतीक बताया। जेड-मोड़ सुरंग न केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के उज्जवल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है।
Image: Twitter
फिल्म फ़तेह का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।