PM Modi in Bageshwar Dham-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह यहां छतरपुर में स्थित बालाजी मंदिर के दर्शन के बाद बागेश्वर धाम परिसर में लगभग 250 करोड़ की लागत से बन रहे कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
PM Modi in Bageshwar Dham- पीएम मोदी करेंगे कैंसर हॉस्पिटल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
तैयारियां हैं जोरों पर
पीएम मोदी के साथ अनेकों संतो के आने और बुंदेलखंड महोत्सव और ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के कारण मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियां जोरों पर हैं।
खुद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पीएम मोदी सहित कई वीआईपी गेस्ट के आने की खबर के बाद से मध्य प्रदेश सरकार भी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है।
कई बड़े संत भी होंगे मौजूद
बागेश्वर धाम परिसर में कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास के समय पीएम मोदी के साथ कई बड़े संतों के भी मौजूद होने की जानकारी मिल रही है।
इनमें जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य, साध्वी रितंभरा के साथ महंत श्री बालक योगेश्वर दास के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहनलाल यादव और अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे।
पूज्य दीदी माँ ऋतंभरा जी कन्या विवाह में पधारी…सबसे पहले बाला जी सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया साथ में महामंडलेश्वर सत्यप्रिया दीदी और पूज्य कृष्णानंद जी महाराज भूरी वाले वाले भी थे…संतों का समागम बागेश्वर धाम पीठ पर अनवरत हो रहा है pic.twitter.com/5svgHdYMmg
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 22, 2025
30 एकड़ में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम में जो कैंसर हॉस्पिटल बनने जा रहा है वो लगभग 30 एकड़ में बनेगा। इसकी आकृति मंदिर के आकर की होगी। इससे प्राकृतिक हवा और रोशनी पर्याप्त मिलेगी।
#WATCH | Devotees Start To Arrive At Chhatarpur’s Bageshwar Dham Ahead Of PM Narendra Modi’s Visit#PMModi #Chhatarpur #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xcuFhh0byD
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) February 23, 2025
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का भी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी अपने दो दिन के एमपी दौरे के दौरान भोपाल में आयोजित हो रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2025 का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान देश के जाने माने बिजनेसमैन के यहां आने की संभावना है।
PM Modi’s Madhya Pradesh Visit to Boost Healthcare and Global Investment
PM Narendra Modi to visit Madhya Pradesh today, focusing on healthcare and investment. Will lay foundation for Bageshwar Dham Medical Institute in Chhatarpur and inaugurate Global Investors Summit 2025 in… pic.twitter.com/IKTCPUIZGw
— THE TIME PRESS (@thetimepress_) February 23, 2025
ऐसी खबर मिल रही है कि भोपाल के अलावा बागेश्वर धाम में भी मुकेश अंबानी के साथ उनका पूरा परिवार शामिल हो सकता है। पीएम मोदी के आने से इस समय पूरे एमपी सहित छतरपुर और खजुराहो में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।
सिर्फ छतरपुर में ही 2 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। दो दिन के एमपी दौरे के बाद पीएम मोदी बिहार और असम के दौरे पर निकल जायेंगे। यहां वे किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
पीएम मोदी के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने शक्तिकांत दास
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।