The Rapid Khabar

PM Modi Gujarat Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा, रोड शो, विकास परियोजनाएं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा संदेश

PM Modi Gujarat Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा, रोड शो, विकास परियोजनाएं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा संदेश

PM Modi Gujarat Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 और 27 मई को गुजरात का दो दिवसीय दौरा किया, जो हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनका पहला राज्य दौरा था। इस दौरान उन्होंने न केवल गुजरात की जनता से संवाद किया, बल्कि कई अहम घोषणाएं और विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।

Pm modi's gujarat visit news

PM Modi Gujarat Visit News: वडोदरा में ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ और रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से की, जहां उन्होंने ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के अंतर्गत एक भव्य रोड शो में भाग लिया। इस रोड शो के दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाली पहली महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से विशेष रूप से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “सिर्फ सेना के जवानों की नहीं, बल्कि उनके परिवारों की भी देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम उनके समर्पण को नमन करते हैं।”

गांधीनगर में विशाल रोड शो

वडोदरा के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य भाजपा नेताओं के साथ महात्मा मंदिर से लेकर राजभवन तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए और पीएम मोदी का स्वागत “भारत माता की जय” और “मोदी मोदी” के नारों से हुआ।

5536 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में कुल 5536 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शहरी विकास, आधारभूत ढांचे, रेलवे और जलापूर्ति से संबंधित योजनाएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि “गुजरात के विकास में केंद्र सरकार पूरी ताकत से सहयोग करती रहेगी।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा संदेश

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “1947 में अगर दुश्मन को पूरी तरह कुचल दिया गया होता, तो आज पहलगाम जैसा हमला नहीं होता। अब भारत किसी भी छद्म युद्ध (प्रॉक्सी वॉर) को सीधा युद्ध मानेगा और इसका माकूल जवाब देगा।”

उन्होंने कहा, “भारत अब आतंकवाद के खिलाफ केवल सीमाओं पर ही नहीं, हर मोर्चे पर सख्ती से कार्रवाई करेगा। कांटा अगर चुभा है तो उसे निकालकर ही रहेंगे।”

शहरी विकास पर विशेष जोर

गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने शहरी विकास को प्राथमिकता दी। अतिक्रमण हटाने जैसे निर्णय कठिन होते हैं, लेकिन जनता के हित के लिए जरूरी भी होते हैं।” उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शहरों का विकास आवश्यक है।

राजनीतिक संदेश और जनता के साथ संवाद

गुजरात दौरे को राजनीतिक नजरिए से भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह 2024 लोकसभा चुनावों में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला बड़ा जन-संपर्क कार्यक्रम था। माना जा रहा है कि यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि तैयार करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम भी हो सकता है।

पूरे दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने आम जनता से सीधे संवाद किया। उनके रोड शो और जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गुजरात में अब भी मोदी लहर कायम है।

Images: Twitter

माइक्रोसॉफ्ट के कई टूल्स हुए अफेक्ट, विंडोज यूजर के लिए जारी की गयी चेतावनी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To