PM Modi Commissions 3 New Warships in Mumbai- आर्मी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई डॉकयार्ड से दो अत्याधुनिक वॉरशिप और एक घातक सबमरीन को नौसेना को कमीशन किया। ये आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशिर युद्धपोत हैं।
इन वॉरशिप को पूरी तरह भारत में ही बनाया गया है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस इन युद्धपोतों में रडार सिस्टम, गाइडेड मिसाइल से हमला करने की खूबी के साथ कई और बेहतरीन फीचर्स हैं।
PM Modi Commissions 3 New Warships in Mumbai- पीएम ने 2 युद्धपोत और 1 सबमरीन नौसेना को कमीशन किए, जानें क्या है खूबियां
स्टेल्थ फ्रिगेट है आईएनएस नीलगिरी
विशेष रूप से रडार सिग्नल्स से बचने के लिए डिजाइन किया गया आईएनएस नीलगिरी भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट कैटेगरी का वॉरशिप है। इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे ये रडार की पकड़ में आए बिना दुश्मन पर हमला कर सकता है।
PM Modi Commissions 3 New Warships in Mumbai- इसके साथ ही इस युद्धपोत से सुपरसोनिक मिसाइलों के साथ साथ मीडियम रेंज की गाइडेड मिसाइलों को भी लॉन्च किया जा सकता है। समुद्र से जमीन पर और समुद्र में भी हमला करने के लिए इस वॉरशिप को बनाया गया है। आईएनएस नीलगिरी समुद्र में किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।
View this post on Instagram
आईएनएस सूरत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 15 बी के अंतर्गत आईएनएस सूरत को बनाया गया है। इस युद्धपोत में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बेहद ताकतवर बनाते हैं। नौसेना के मुताबिक यह एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है।
164 मीटर लंबे आईएनएस सूरत में कई तरह की मिसाइलों के अलावा फाइटर जेट्स भी तैनात हो सकते हैं। अपनी बेहतरीन मिसाइल डिस्ट्रॉयर टेक्नीक के कारण आईएनएस सूरत को विश्व के सबसे विध्वंसक वॉरशिप में से एक माना जाता है।
आईएनएस वाघशिर
भारतीय नौसेना की स्कॉर्पियन कैटगरी का अंतिम सबमरीन आईएनएस वाघशिर बिना किसी शोर शराबे के दुश्मन के ऊपर हमला कर सकता है। लगभग 1550 टन वजनी इस पनडुब्बी में आधुनिक टारपीडो, एंटी शिप मिसाइल, लेटेस्ट सोनार सिस्टम मौजूद है।
इसका नाम हिंद महासागर में पाई जाने वाली वागशिर नाम की एक मछली पर रखा गया है। यह मछली बिना शोर किए हमला करती है। उसी तरह आईएनएस वाघशिर को भी बनाया गया है। बेहद कम शोर करने की वजह से यह दुश्मन पर सटीक हमला करने में सक्षम है।
पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक दिन
मुंबई डॉकयार्ड में वॉरशिप और सबमरीन को कमीशन करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है जब एक साथ नौसेना में 2 युद्धपोतों के साथ एक सबमरीन को कमीशन किया गया है। पूरी तरह भारत में निर्मित ये युद्धपोत और पनडुब्बी भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं। (PM Modi Commissions 3 New Warships in Mumbai)
View this post on Instagram
भारत जल, थल, और आकाश तीनों क्षेत्रों में लगातार सुधार कर रहा है। यह देश की प्रगति का सूचक है। भारतीय नौसेना के साथ साथ आर्मी के जवान भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं। सेना के जवानों की जितनी तारीफ की जाय, उतनी कम है।
View this post on Instagram
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पिछले कुछ महीनों में देश विदेश में हजारों लोगों की जान बचाने के साथ ही लाखों डॉलर के समान की भी सुरक्षा की है। नौसेना के इस योगदान से अन्य देशों का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इमेज सोर्स: Twitter
बजट से पहले होगी करोड़ों की डिफेन्स डील, सेनाओं को किया जायेगा मजबूत
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।