TheRapidKhabar

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों संग मनाई दीवाली

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों संग मनाई दीवाली

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: पूरे भारत सहित विश्व के अनेक देशों में रहने वाले भारतीय आज दीवाली का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं। इस समय बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान भी खुशियों के त्योहार दीवाली को अपनी अपनी बटालियन के साथ मना रहे हैं।

सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के कच्छ में बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई। पीएम को अपने बीच देखकर जवानों की खुशी देखने लायक थी।

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में जवानों संग मनाई दीवाली

Pm modi celebrates diwali with bsf jawans in kutch
Bsf soldiers

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने गुजरात में बने सरदार वल्लभ की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Pm modi celebrates diwali with bsf jawans in kutch
Statue of unity

उसके बाद अपने अभिभाषण में पीएम मोदी जी ने समस्त देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही भारत की आजादी में सरदार पटेल के योगदान को भी याद किया।

समारोह के बाद पहुंचे कच्छ

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा के पास आयोजित समारोह के बाद प्रधानमंत्री गुजरात के कच्छ में बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे। अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम जवानों के बीच दीवाली का त्योहार मनाने पहुंचे।

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: कच्छ में बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंच कर पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवानों को मिठाई भी खिलाई।

सेना के साथ त्योहार मनाने का सिलसिला जारी

पीएम मोदी लगातार सेना के जवानों के बीच त्योहार मनाते आ रहे हैं। सेना के जवान भी अपने बीच प्रधानमंत्री को देखकर गौरवान्वित होते हैं। पीएम मोदी भी मौका मिलते ही सेना के बीच पहुंच कर जवानों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। यह 11वां मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मना रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

कारगिल, सियाचिन सहित कश्मीर में भी मनाया है त्योहार

PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अति दुर्गम स्थानों पर तैनात सेना की अलग अलग यूनिट के बीच भी जा कर त्यौहार मनाया है। इनमें कारगिल, सियाचिन ग्लेशियर के अलावा जम्मू कश्मीर के कई दुर्गम स्थान शामिल हैं। इन अलग अलग स्थानों पर जाकर पीएम मोदी ने जवानों के साथ त्योहार मना कर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया है।

सेना में भी मनाया जा रहा दीवाली का त्योहार

दीवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे सिर्फ भारत के नागरिक ही नहीं मनाते। सेना की अलग अलग बटालियन भी दीवाली को बहुत धूमधाम से मनाती है। जम्मू कश्मीर, सियाचिन, राजस्थान, गुजरात के अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश में भी सेना के जवान दीवाली धूमधाम से मनाते हैं।

ये ऐसे स्थान हैं, जहां का इलाका बहुत ही दुर्गम है और सेना के जवानों को 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में दीवाली का त्यौहार इनके लिए एक अलग ही खुशी ले कर आता है।


इमेज क्रेडिट: Twitter 

एलओसी पर पीछे हटी भारतीय और चीनी सेना

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To