PM Modi Bangalore Visit News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
PM Modi Bangalore Visit News- पीएम मोदी ने विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं का किया शिलान्यास
वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
Delighted to flag off the following Vande Bharat trains today during the programme in Bengaluru:
Bengaluru to Belagavi.
Amritsar to Shri Mata Vaishno Devi Katra.
Nagpur to Pune.
These trains will boost tourism, commerce and connectivity. pic.twitter.com/nHTJlKvKPG
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2025
पीएम मोदी ने अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान KSR Railway Station से तीन प्रमुख वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इनमें बेंगलुरु – बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर – माता वैष्णो देवी कतरा वंदे भारत एक्सप्रेस और नागपुर – पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से लंबी दूरी को और भी सुविधा के साथ और कम समय में पूरा किया जा सकेगा। सभी वंदे भारत ट्रेनों में AC कोच होने के अलावा आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए इन ट्रेनों में CCTV भी लगाए गए हैं।
कई मेट्रो परियोजनाओं का भी शुभारंभ
बेंगलुरु दौरे के दौरान पीएम मोदी ने शहर के लिए अलग अलग मेट्रो परियोजनाओं की भी शुरुआत की। इनमें मेट्रो के अलावा विकास की अन्य प्रमुख योजनाएं भी शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है।
इन मेट्रो परियोजनाओं के आरम्भ होने के बाद बेंगलुरु में रह रहे लगभग 25 लाख लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है। सभी मेट्रो परियोजनाओं के पूरा होने पर बेंगलुरु को जाम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
आईटी कंपनियों ने भी किया है निवेश
Our effort is to ensure that the benefits of technology reach the very last person in society, and Bengaluru is playing its role in this with full dedication. pic.twitter.com/X29C3MQblM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2025
बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडियन इकोनॉमी के साथ ही आईटी कंपनियों की भी तारीफ की। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि
देश तेजी से IT और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। इसमें बेंगलुरु में काम करने वाली कई बड़ी और ग्लोबल कंपनियों का विशेष योगदान है। मेट्रो परियोजना में भी इन कंपनियों ने फंडिंग की है जो भारत की इकोनॉमी की ग्रोथ को दर्शाता है।
मेट्रो में किया सफर
नई येलो मेट्रो लाइन का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु मेट्रो का लगातार विस्तार हो रहा है। इससे यहां आरामदायक सफर के साथ यात्रा में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। जिससे यहां IT Sector में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा।
Our Government deeply values the contribution of Bengaluru to India’s growth and we are committed to enhancing this great city’s infrastructure. The Bengaluru Metro Yellow Line inaugurated today will benefit those associated with the IT sector. It will reduce congestion on key… pic.twitter.com/muYwB3r98e
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2025
नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और कुछ अन्य नागरिक भी मौजूद थे।
गिनाई उपलब्धि
पीएम मोदी ने अपने इस बेंगलुरु दौरे में अपने भाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के अलावा कई बड़े एयरपोर्ट बनने, शहरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए विकास को दोहराया।
The achievements of the past 11 years have strengthened our resolve for an Aatmanirbhar Bharat. pic.twitter.com/NfkEKWCRqj
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि भारत की इकोनॉमी अब दुनिया के टॉप 5 मजबूत देशों में शामिल है।
अपनी बेंगलुरु यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के फेज 3 का शिलान्यास भी किया। लगभग 44 किलोमीटर लंबे और 30 से ज्यादा स्टेशनों वाले इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 15 हजार करोड़ से भी ज्यादा की है।
आपको बता दें कि कर्नाटक का बेंगलुरु भारत का आईटी हब है। यहां छोटी बड़ी सैकड़ों कंपनियां काम करती है जो आईटी सेक्टर में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।
इमेज सोर्स: X
नए और खतरनाक अवतार में एक्शन दिखाने आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ, कब होगा बागी 4 का टीज़र लांच ?
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।