PM Modi Adampur Airbase Visit- पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिससे पाकिस्तान में आतंकियों के कई ठिकाने नष्ट हो चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार किए गए ड्रोन अटैक को भी भारतीय सेना के फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम ने रोका है।
इसी बीच सेना का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर वायुसेना के जवानों की खुशी का ठिकाना नहीं था। जवानों ने पीएम के साथ फोटोज भी खिंचवाई।
PM Modi Adampur Airbase Visit- आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी
जवानों के जज्बे को किया सलाम
आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी के अचानक पहुंचने से सेना के जवानों को जोश कई गुना बढ़ गया। पीएम मोदी ने जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि वीर जवानों के बीच रहना अपने आप में जोश भरने वाला क्षण है। भारतीय सेना के बहादुर योद्धा साहस, निडर और अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले सभी जवानों का कोटि कोटि अभिनंदन।
पाकिस्तान के दावे को बताया गलत
Earlier this morning, I went to AFS Adampur and met our brave air warriors and soldiers. It was a very special experience to be with those who epitomise courage, determination and fearlessness. India is eternally grateful to our armed forces for everything they do for our nation. pic.twitter.com/RYwfBfTrV2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान लगातार यह दावा कर रहा था कि उसके ड्रोन ने पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन कोई सबूत नहीं देने के कारण पाकिस्तान की बात पर विश्वास करना कठिन था।
इसी बीच पीएम मोदी ने उसी आदमपुर एयरबेस पर जाकर जवानों, फाइटर जेट्स और एयर डिफेंस सिस्टम के साथ फोटो खिंचवाकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया।
पीएम मोदी ने दी स्पष्ट चेतावनी
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का मिशन है। यह एक दिन का मिशन नहीं है, भारतीय सेना जब तक आतंकवाद को खत्म नहीं कर देगी तब तक यह ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया भारत के हथियारों और सेना की वीरता देख ली है। आज के समय में भारतीय सेना किसी से डरने वाली नहीं है। भारतीय सेना आतंक के खात्मे के लिए घर में घुस कर मारने की हिम्मत रखती है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट है।
किसी भी तरह की न्यूक्लियर धमकी के खिलाफ अपनी शर्तों पर लड़ने की बात पीएम ने यह भी दोहराई। पीएम पहले ही कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की बातचीत होने पर किसी तीसरे देश की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही अब पाकिस्तान के साथ सिर्फ POK और आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर ही बातचीत की जाएगी।
सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया हमला
𝐑𝐞𝐝𝐞𝐟𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐀𝐔𝐑𝐀. 𝐑𝐞𝐝𝐞𝐟𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐥𝐨𝐯𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧! 🇮🇳
Watch the highlights of PM Modi’s visit to Adampur Air Base, where he engaged in an open and heartfelt conversation with the soldiers post the success of #OperationSindoor. pic.twitter.com/KJeO8TQihw
— BJP (@BJP4India) May 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों की कुशल रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि किस तरह से पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के छिपने की जगह पर सिविलियन एयरक्राफ्ट खड़े करके भारतीय सेना को चकमा देने का काम किया, लेकिन इसके बावजूद सेना ने बहुत ही सतर्कता से सिर्फ आतंकी शिविरों को ही नष्ट किया।
दिखें फाइटर जेट और S–400 डिफेंस सिस्टम
आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे पीएम मोदी ने पाकिस्तान के उन सभी झूठें दावों को गलत साबित कर दिया। एयरबेस पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है। एयरबेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पीएम मोदी के जवानों के मिलने के दौरान एयरबेस पर फाइटर जेट और S–400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी देखा गया। इससे साफ जाहिर है कि एयरबेस एकदम सुरक्षित है। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर जवान भी बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने पीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसे प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है।
इमेज सोर्स: Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, आतंकवाद पर सख़्त संदेश
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।