TheRapidKhabar

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation of More Than 85 Thousands People, Volcano is Still Active: फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट से भारी तबाही, हाई अलर्ट के बीच लोगों को किया जा रहा है रेस्क्यू

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation of More Than 85 Thousands People, Volcano is Still Active: फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट से भारी तबाही, हाई अलर्ट के बीच लोगों को किया जा रहा है रेस्क्यू

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation: पूरे विश्व में अनगिनत ज्वालामुखी हैं। कुछ बहुत सक्रिय हैं तो कुछ एकदम ही शांत रहते हैं। सक्रिय ज्वालामुखी विस्फोट की खबरें अक्सर समाचारों में सुनाई देती हैं।

ऐसे में फिलीपींस से एक बड़ी खबर मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलीपींस में एक ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया है। इससे आस पास के लगभग एक लाख लोग प्रभावित हो गए हैं।

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation: फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट से तबाही, लोगों को किया जा रहा है रेस्क्यू

Philippines volcano eruption forces mass evacuation

मीलों तक फैला धुएं का गुबार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फिलीपींस के कानलॉन ज्वालामुखी विस्फोट के चलते जहां ज्वालामुखी का लावा तो फैला ही वहीं कई किलोमीटर तक ज्वालामुखी का धुआं आसमान में फैल गया। इस ज्वालामुखी में कुछ देरी पर लगातार विस्फोट होने के कारण आस पास के इलाकों में चेतावनी जारी करते हुए लोगों को ज्वालामुखी के पास से निकाला जाने लगा। (Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation)

हजारों लोगों को किया गया है रेस्क्यू

फिलीपींस के वॉल्कनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी डिपार्टमेंट ने यह चेतावनी दी है कि अत्यंत सक्रिय इस ज्वालामुखी से आने वाले दिनों में भी विस्फोट हो सकता है। ऐसे में इस ज्वालामुखी के आस पास के कई शहरों को यहां से दूर ले जाना सही रहेगा।

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation: इस चेतावनी के बाद फिलीपींस की पुलिस ने लगभग 80 हजार से ज्यादा लोगों को यहां से निकाल कर दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

2000 करोड़ कमाएगी आने वाली ये पांच फिल्में

आ रहे हैं भूकंप के झटके

ज्वालामुखी के फटने के बाद से ही आसपास के कई किलोमीटर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं।

ऊंचाई पर है ज्वालामुखी

Philippines Volcano Eruption forces Mass Evacuation: फिलीपींस के नेग्रोस द्वीप पर स्थित कानलॉन ज्वालामुखी समुद्र तल से लगभग 8 हजार फीट ( 2400 मीटर ) की ऊंचाई पर है। यह फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है। अपनी सक्रियता के कारण ही इसे बेहद खतरनाक भी माना जाता है।

फिलीपींस में हैं कई ज्वालामुखी

फिलीपींस एक ऐसा देश है जो प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है। आपको बता दें कि रिंग ऑफ फायर भूकंप और ज्वालामुखी के लिए बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। प्रशांत महासागर में मौजूद रिंग ऑफ फायर एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Atlasova (@atlasova.world)


इस क्षेत्र में कई सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हैं, जिनमें समय समय पर विस्फोट होते रहता हैं। एक प्रकार से फिलीपींस को सक्रिय ज्वालामुखी का केंद्र भी कहा जा सकता है। ज्वालामुखी विस्फोट से भयंकर जन और संपत्ति हानि होती है।

हालाँकि फिलीपींस के अलावा रूस, अमेरिका और ब्राजील में भी कई बड़े सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हैं। इन क्षेत्रों में भी भयंकर विस्फोट होते रहते हैं। रूस और अमेरिका में भी आये दिन ज्वालामुखियों में विस्फोट की खबरें समाचार में सुनाई देती हैं। पिछले कुछ सालों में पर्यावरण असंतुलन के कारण ज्वालामुखी विस्फोट की खबरें लगातार बढ़ रही हैं।


इमेज सोर्स: Twitter 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्ण का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल