TheRapidKhabar

Pepsico Bottling Plant Opens in GIDA Gorakhpur: 29 सितम्बर को गीडा में योगी आदित्यनाथ करेंगे वरुण ब्रेवरेज के पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन, मिलेगा लोगों को रोजगार

Pepsico Bottling Plant Opens in GIDA Gorakhpur: 29 सितम्बर को गीडा में योगी आदित्यनाथ करेंगे वरुण ब्रेवरेज के पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन, मिलेगा लोगों को रोजगार

Pepsico Bottling Plant Opens in GIDA Gorakhpur

Pepsico Bottling Plant Opens in GIDA Gorakhpur: उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शहर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पुराने समय में यह शहर आपराधिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र रहा है। लेकिन जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से उत्तर प्रदेश में विकास की कई परियोजनाओं को शुरू किया गया है।

Pepsico bottling plant opens in gida gorakhpur

Pepsico Bottling Plant Opens in GIDA Gorakhpur: गीडा में वरुण ब्रेवरेज के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन, करोड़ों का हुआ है निवेश

गोरखपुर में हो रहा है तेजी से विकास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में तेजी से विकास का काम हो रहा है। शहर में कई जगहों पर ओवरब्रिज और सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। इससे आने वाले समय में यातायात और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

सीएम करेंगे गीडा में वरुण ब्रेवरेज के प्लांट उद्घाटन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रविवार को गीडा में दूध और कोल्ड ड्रिंक की फ्रेंचाइजी का उद्घाटन करेंगे। यह पूर्वांचल में पेप्सिको की सबसे बड़ी यूनिट है। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को वरुण ब्रेवरेज ने लगभग 1100 करोड़ की लागत से बनाया है।

Pepsico bottling plant opens in gida gorakhpur

इसे भी पढ़ें: बेहतरीन A.I फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन

कोल्ड ड्रिंक और डेयरी प्रोडक्ट का होगा उत्पादन

Pepsico Bottling Plant Opens in GIDA Gorakhpur: वरुण ब्रेवरेज की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के एक हिस्से में कोल्ड ड्रिंक के बॉटलिंग प्लांट को बनाया गया है। इसमें एनर्जी ड्रिंक के साथ जूस की पैकिंग भी की जायेगी।


सूत्रों के मुताबिक इसके दूसरे हिस्से में कई तरह के डेयरी प्रोडक्ट का भी उत्पादन किया जायेगा। इसमें आइसक्रीम, दूध, दही, मक्खन के साथ साथ शुद्ध घी का उत्पादन करने की योजना है।

लोगों को मिलेगा रोजगार

वरुण ब्रेवरेज के इस मेगा प्लांट के लोकार्पण से पहले सभी व्यवस्थाओं को देखने पहुंची आईएएस ऑफिसर अनुज मालिक ने बताया कि गीडा में बन रहे इस प्लांट से 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना हैं। यहां के कोल्ड ड्रिंक और डेयरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन की खपत उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में की जाएगी।

Pepsico bottling plant opens in gida gorakhpur

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं। 29 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में उनके अलावा गोरखपुर के सांसद रविकिशन के भी शामिल होने को संभावना है।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, कई घायल

इसे भी पढ़ें: एशिया पॉवर इंडेक्स के अनुसार भारत तीसरा पॉवरफुल देश

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल