Payal Kapadia Wins Grand Prix at Cannes 2024: कांन्स फिल्म फेस्टिवल पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर फिल्म पुरस्कारों में से एक है। कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर से सिनेमा जगत के लोग आते हैं।
फिल्म अवार्ड के अलावा कांन्स को सिनेमा जगत के स्टार्स द्वारा पहने जाने वाले पॉपुलर पोशाकों के लिए भी जाना जाता है। इस साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली है।
Payal Kapadia Wins Grand Prix at Cannes 2024: फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने जीता ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड
फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया को इस साल 2024 में कांन्स में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ के लिए प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड मिला जो किसी भी भारतीय के लिए एक गौरव की बात है।
एफटीआईआई (भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान) की पूर्व छात्रा रह चुकी पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को मीडिया और लोगों द्वारा सराहना मिली। कांन्स में लोगों ने पुरस्कार मिलने पर 5 मिनट से भी ज्यादा समय तक खड़े होकर तालियां बजायी।
इसे भी पढ़ें: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स
तीन दशकों बाद मिला अवार्ड
पायल कपाड़िया की फिल्म लगभग तीन दशकों के बाद कांन्स में भारत की तरफ से टॉप स्थानों में शामिल हुई थी और विनिंग अनाउंसमेंट के बाद तो इस फिल्म ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। लगभग तीन दशकों के बाद किसी भारतीय महिला निर्देशक द्वारा मुख्य प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाली पहली फिल्म बनने के साथ साथ ग्रांड प्रिक्स का अवार्ड भी जीत लिया।
Heartiest congratulations to Payal Kapadia for becoming the first Indian filmmaker to win the Grand Prix at #Cannes2024 for her work ‘All We Imagine as Light’.
Her artistic brilliance and unique narrative style underscore the vibrant & unique creative capacities of Indian… pic.twitter.com/GgIkRhZK7I
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) May 26, 2024
प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनायें
इधर जब भारत में चुनाव का माहौल है। ऐसे समय में भी प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए पायल कपाड़िया को शुभकामनायें दी और कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान सभी भारतीय फिल्म निर्माताओं को बेहतरीन काम करने के लिए प्रेरित करता है।
आपको बताते चलें कि कान्स ग्रांड प्रिक्स, पाल्मे डी’ओर के बाद किसी भी फिल्म पुरस्कार में दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है।
India is proud of Payal Kapadia for her historic feat of winning the Grand Prix at the 77th Cannes Film Festival for her work ‘All We Imagine as Light’. An alumnus of FTII, her remarkable talent continues to shine on the global stage, giving a glimpse of the rich creativity in… pic.twitter.com/aMJbsbmNoE
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2024
कौन हैं पायल कपाड़िया
पायल कपाड़िया एक 38 वर्षीय फिल्म निर्देशक हैं। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ पायल द्वारा निर्देशित की गयी पहली फिल्म है। इससे पहले 2021 में, उनकी एक डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ का प्रीमियर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में ही हुआ था। इस डॉक्यूमेंट्री ने गोल्डन आई का पुरस्कार जीता था।
कब शुरू हुआ 2024 का कांन्स फेस्टिवल
इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई को हुई। इसमें ग्रेटा गेरविग के अलावा जूरी सदस्यों में लिली ग्लैडस्टोन, कोरे-एडा हिरोकाज़ु आदि मुख्य थे। पायल कपाड़िया ने अपनी मलयालम-हिंदी भाषा की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ के लिए देश का पहला ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है।
PAYAL KAPADIA, lauréate du Grand Prix pour ALL WE IMAGINE AS LIGHT.
—
PAYAL KAPADIA, award winner of the Grand Prix for ALL WE IMAGINE AS LIGHT.#Cannes2024 #Palmares #Awards #GrandPrix pic.twitter.com/nE16YOvLeC— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) May 25, 2024
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान रेमल
लेटेस्ट पोस्ट: जानिये रामेश्वरम मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।