TheRapidKhabar

Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी कब है 9 या 10 जनवरी।

Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी कब है 9 या 10 जनवरी।

Pausha Putrada Ekadashi 2025

Pausha Putrada Ekadashi 2025: पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी आती हैं।सभी भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार सभी एकादशी अपना विशेष महत्व रखती है।परंतु पुत्रदा एकादशी बेहद खास मानी जाती है।

Pausha putrada ekadashi 2025

पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष मास के शुक्ल पक्ष में रखा जाता है। यह व्रत संतान की कामना के लिए किया जाता है। इसे वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं आईए जानते हैं साल 2025 में पुत्रदा एकादशी कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किए जाने वाले उपाय क्या है।

Pausha Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025

  • साल 2025 में पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी शुक्रवार को रखा जाएगा।
  • एकादशी तिथि प्रारंभ =9 जनवरी दोपहर 12:23 मिनट।
  • एकादशी तिथि समाप्त =10 जनवरी प्रातः काल 10:20 मिनट।
  • पारण का शुभ मुहूर्त =11 जनवरी प्रातः काल 06:36 मिनट से प्रातः काल 08: 21मिनट तक।

पुत्रदा एकादशी पूजा विधि।

Pausha putrada ekadashi 2025

शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजा स्थल पर भगवान विष्णु जी और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमा स्थापित करें। सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं फिर चंदन से तिलक लगाए पूजा में भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य तुलसी के पत्ते,पीले फल फूल अर्पित करें।

इसके बाद व्रत का कथा का पाठ कर आरती करें। शाम के समय कृष्ण मंदिर में दीपक जलाएं द्वादशी के दिन पुनः भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत का पारण करें।और ब्राह्मण को भोजन व क्षमता अनुसार दान करें।

इसरो आज लॉन्च करेगा स्पेडेक्स मिशन, होगा लाइव टेलीकॉस्ट

पुत्रदा एकादशी उपाय

Pausha putrada ekadashi 2025

  • शास्त्रों के अनुसार पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और बाल गोपाल जी का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए।
  • एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाएं।
  • इस दिन भगवान के भोग में तुलसी का पत्र अर्पित करना शुभ होता है।
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु और श्री कृष्ण के मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • व्रत के बाद अपनी समर्थ अनुसार ब्राह्मण को भोजन और दान अवश्य करें।

Image: Wallpapers

साल 2025 में लांच होने वाली इलेक्ट्रिक कारें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल