Connect with us

मनोरंजन

Parveen Babi and Meena Kumari Death Story: जानिए कैसे अत्यधिक शराब के सेवन ने ली, इन दो अभिनेत्रीयों की जान।

Published

on

By

Parveen Babi and Meena Kumari Death Story

Parveen Babi and Meena Kumari Death: शराब की लत लगने पर आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी बर्बाद हो जाते हैं। बॉलीवुड के पुराने दौर में दो ऐसी अभिनेत्रियाँ हुआ करती थीं जो बड़े-बड़े हीरो से भी ज़्यादा मशहूर थीं। उनके पास नाम, पैसा, ऐशो-आराम, बंगला, गाड़ी, किसी भी चीज़ की कमी नहीं थी।

लेकिन उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि उन्होंने शराब पीकर खुद को बर्बाद कर लिया और तड़प-तड़प कर मर गईं। तो आइये जानते हैं वो दो अभिनेत्रियाँ कौन थीं जिनकी शराब की लत ने ले ली जान।

Parveen Babi and Meena Kumari Death: जानिए शराब की लत से कैसे गई पुराने जमाने की इन मशहूर अभिनेत्रियों की जान।

1.मीना कुमारी (Meena Kumari Death Story)

Parveen Babi and Meena Kumari Death Story

शराब की बात आए तो सबसे पहले नाम मीना कुमारी का आता है। कहते हैं,उस दौर में सिनेमा के खूबसूरती बस दो हीरोइन में आ बसी थी ।एक तो मधुबाला दूसरी मीना कुमारी। 1933 में मुंबई में जन्मी महजबीन यानी मीना कुमारी के पिता मुस्लिम तो मां ईसाई थी।मीना कुमारी छोटी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी। यही एक्टिंग बॉलीवुड का रास्ता दिखा गई फरजादे हिंद फिल्म से शुरुआत क्या हुई। फिल्में मिलने लगी सनम ,अन्नपूर्णा, तमाशा, लाल हवेली जैसी फिल्मों में दिखी मगर किस्मत जिस फिल्म में बदली वो 1952 में आई।

Advertisement

जब भारत भूषण के साथ गौरी बनकर बैजू बावड़ा फिल्म में देखी।इसके बाद तो पीछे मुड़कर नहीं देखा दिल अपना “प्रीत पराई” ,”परिणीता” “आजाद”, “कोहिनूर” और “आरती” जैसे फिल्मों से खूब नाम कमाया मगर दो फिल्मों ने तो हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन का खिताब दिला दिया । वो थी “साहब बीवी और गुलाम” और “पाकीजा” खूब नाम पैसों की बरसात चाहने वाले एक झलक पाने को घंटो घर के बाहर लाइन लगाए रहते मगर एक बुरी आदत लग गई दारु बाजी की बहाना बने पति कमल अमरोही और धर्मेंद्र पति ने इतना तंग किया कि शराब पीने लगी। फिर अभिनेता धर्मेंद्र से दिल लगाया मगर उनसे धोखा मिला तो ऐसी दारु पीने लगी की शराब में ही डूब गई।

1968 में पता लगा कि लीवर सिरोसिस हो गया।तो डॉक्टर ने शराब न छूने का साफ आदेश दे दिया। मौत सिर पर नाच रही थी लेकिन लत ऐसी लगी थी की बाथरूम में डिटॉल की बोतल में छुपा कर शराब पिया करती थी।जान बचाने के लिए विदेश तक दौड़ लगाई मगर 31 मार्च 1972 को 39 साल में एक दिन खून की उल्टी शुरू हो गई और मीना कुमारी की तड़पते हुए मौत हो गई।

2.परवीन बाबी (Parveen Babi Death Story)

Parveen Babi and Meena Kumari Death Story

दूसरी अभिनेत्री परवीन बाबी थी बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने हिंदी फिल्म की हीरोइनो की छवि ही बदल डाली थी। 4 अप्रैल 1954 को गुजरात जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई छोटी उम्र में ही पिता का निधन हो गया। तो काम शुरू कर दिया ।1972 में मॉडलिंग शुरू की तो फिल्मों में भी काम मिलने लगा। फिर पहचान बनी 1974 में जब आई अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मजबूर। यहीं से पहली बार पहचान बनी तो फिर अदाकारा हिंदी सिनेमा में छाते चली गई। अमिताभ के साथ एक-एक कर 8 फिल्में आई ।

सबने धमाल मचा डाला फिर शशि कपूर के साथ फिल्म नमक हलाल, सुहाग और काला पत्थर हिट हो गई। शत्रुघ्न सिन्हा और फिरोज खान के साथ एक से एक जबरदस्त फिल्में देकर खूब मशहूर हुई 70 और 80 का दौर परवीन बॉबी का हुआ करता। एक समय तो ऐसा भी आया कि उनकी खूबसूरती को सामने से देखकर चाहने वाले पागल जैसे हो जाया करते, खूब शोहरत ,पैसा सब कामया । मगर इनको भी दारू की ऐसी लत लगी कि सब खत्म।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parveen Babi (@parveen_babifan)

शराब इतनी पीने लगी कि कई बीमारियों ने घेर लिया।पहले शुगर हो गया फिर तो उनको मानसिक बीमारी भी हो गए। कबीर बेदी, डैनी और महेश भट्ट उनकी शराब की लत और मानसिक बीमारियों के वजह से एक-एक कर दूर होते चले गए। बीमारी इस कदर बढ़ती गई की एक बार तो वो बोलने लगी की अमिताभ उनको जान से मारना चाहते हैं। शराब नहीं छूटी और करियर खत्म हो गया वो सालों तक मुंबई की अपने फ्लैट में अकेली रहती रही।

Advertisement

22 जनवरी 2005 को कुछ पड़ोसियों ने देखा कि तीन दिन से उनके घर के बाहर न्यूजपेपर और दूध पड़ा हुआ है तब जाकर पुलिस को बुलाया गया पुलिस पहुंचे दरवाजा तोड़ा तो पता लगा की फ्लैट में 3 दिन से उनकी लाश सड़ रहे थी। सिर्फ 50 साल में मरने वाली परवीन बाबी का पोस्टमार्टम हुआ तो पता लगा के पेट में उस समय खाना और दारू थी।

Advertisement

लेटेस्ट पोस्ट: Hyundai Alcazar Facelift 2024 Revealed

इसे भी पढ़ें:  जानिए 5 ऐसी सब्जियों के बारे में जो डायबिटीज के मरीजों को बिल्कुल नही खानी चाहिए

इमेज सोर्स: Insta

 

Advertisement

 

Pallavi

पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन

Top 5 Upcoming Movies Of Varun Dhawan:वरुण धवन की आने वाली पांच बड़ी फिल्में

Published

on

By

Upcoming Movies Of Varun Dhawan

Upcoming Movies Of Varun Dhawan: आज हम बात करेंगे वरुण धवन की आने वाली फिल्मों के बारे में बता दे पिछले 1 साल में वरुण धवन ने कई बड़ी फिल्में साइन की है, जो शायद उन्हें बॉलीवुड में एक नए मुकाम पर ला सकती हैं।

Upcoming Movies Of Varun Dhawan

अब इन फिल्मों से या तो वो टाइगर श्रॉफ की तरह फेमस हो सकते हैं या फिर रणबीर कपूर की तरह की जो भी हैं अब इन फिल्मों के आने के बाद ही पता चलेगा के आगे वरुण धवन का फ्यूचर कैसा होगा।

Upcoming Movies Of Varun Dhawan: वरुण धवन की आने वाली फिल्में।

1. Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari

ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसे शशांक खेतन डायरेक्ट कर रहे हैं। शशांक खेतन ने दुल्हनिया फिल्म से डेब्यू किया था और ये।दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। तो शशांक खेतन वरुण धवन के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं।

Advertisement

जिसमें हमें एक इंटरेस्टिंग रोमांटिक ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी कहां जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी सनी के इर्द-गिर्द घूमते नजर आएगी जो अपने तुलसी की तलाश करता है सनी यानी कि वरुण धवन और तुलसी यानी कि जानवी कपूर।

तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है जो की साल के अंत तक खत्म हो जाएगी।और जैसे कि कहा गया है तो ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

Advertisement

2. Hai Jawani to Ishq hona hai

वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसका नाम होगा। है जवानी तो इश्क होना है ।ये भी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मुन्ना ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे।

कहा जा रहा है इस फिल्म में हमें एक अनोखी लव ट्रायंगल कहानी देखने को मिलेगी। डेविड धवन ने वरुण धवन के तीन फिल्मों को डायरेक्ट किया है जिसमें मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। तो देखना होगा आप और बेटे की ये तीसरी फिल्म कैसी होती है वही ये फिल्म साल 2025 के अंत तक रिलीज होगी।

Advertisement

3. Border 2

वरुण धवन की आने वाली फिल्मों में से एक ऐसी फिल्म है जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं ये फिल्म है बॉर्डर 2 गदर की धमाकेदार कामयाबी के बाद कई फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई और उनमें से एक नाम था बॉर्डर 2 का टी सीरीज ने अगस्त और सितंबर महीने में अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार अनाउंसमेंट वीडियो डालें।

Advertisement

हर वीडियो में फिल्म की कास्ट के बारे में बताया गया जब वरुण धवन वाले सेगमेंट की बारी आई तो उनकी दमदार आवाज में एक डायलॉग सुनाई दिया “दुश्मन की हर गली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर चला आता हूं” बस ये सुनते ही फैंस की धड़कन तेज हो गई।

इस फिल्म में सिर्फ वरुण धवन ही नहीं बल्कि सनी देओल दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे शानदार कलाकार भी होंगे।

मतलब पूरा तगड़ा पावर पैक एक्शन देखने को मिलेगा और ये तो कुछ नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो चुकी है 23 जनवरी 2026 को यानी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बॉर्डर टू धमाल मचाने आ रही है।

4.Bhediya. 2

भेड़िया 2 साल 2024 की बड़ी हिट्स में से एक रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इसमें खास आकर्षण बना भेड़िया का धमाकेदार कैमियो जैसे ही वरुण धवन का भेड़िया अवतार इस हॉरर यूनिवर्स में नजर आया सिनेमा हॉल में दर्शकों ने सीटियां और तालियां बजाकर माहौल को गुंजा दिया ये कहना गलत नहीं होगा कि भेड़िया अब इस हॉरर यूनिवर्स का चमकता सितारा बन चुका है।

Advertisement

साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोब्रियाल जैसे दमदार कलाकार थे इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अमर कौशिक ने और अब दर्शकों को और भी ज्यादा डराने और हंसाने के लिए भेड़िया 2 की तैयारी जोरों पर है अमर कौशिक ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था की फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है और अब स्क्रीन प्ले पर काम किया जा रहा है भेड़िया दो को अगले साल सितंबर में रिलीज करने का प्लान है।

Advertisement

5.No entry.2

2005 में आई सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की धमाकेदार फिल्म नो एंट्री ने करोड़ों दिलों पर राज किया इसके सीक्वल की अफवाहें तो सालों से उड़ती रही है। लेकिन आखिरकार अब यह सच हो गया है।

हालांकि इस बार खेल थोड़ा उल्टा हो गया है क्योंकि ओरिजिनल कॉस्ट पूरी तरह बदल दी गई है अब नो एंट्री 2 बनेगी मगर नई जनरेशन के साथ फिल्म में लीड रोल निभाएंगे वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर डायरेक्टर अनीश बज्मी ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि कर दी।

उन्होंने बताया कि सीक्वल की शूटिंग साल 2025 के फरवरी या मार्च में शुरू होगी मजेदार बात ये है कि उनको भी इस फिल्म में लाने की कोशिश करने का खुलासा किया है। वही फिल्म में 10 फीमेल एक्टर्स को शामिल करने की भी चर्चा है।

Image: Twitter

Advertisement

ISRO Set To Launch SpaDeX Mission Before New Year 2025!!

Pallavi

पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।

Continue Reading

ट्रेंडिंग

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां!

Published

on

Top 10 Highest Earning Actress

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: साल 2024 अब बस खत्म होने ही वाला है ऐसे में आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं। वैसे तो भारतीय सिनेमा में कई ऐसी बेहतरीन और प्रभावशाली अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने न केवल अपने एक्टिंग के दम पर बल्कि अपने मेहनत और समर्पण से भी खुद को साबित किया।

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने दमदार एक्टिंग और परफॉर्मेंस के लिए दुनिया भर में अपना नाम कमाया है। आज हम ऐसे ही कुछ टॉप अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के दम पर सबसे ज्यादा कमाई की है।

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं?

1. Shraddha Kapoor

पहले नंबर पर है श्रद्धा कपूर उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की है। श्रद्धा कपूर ने इस साल 2024 में 500 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

Advertisement

बता दे श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म आशिकी 2 से किया था। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को दशकों से खूब प्यार और स्नेह भी मिला था।

2. Deepika Padukone

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024

दूसरे नंबर पर है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म फाइटर और कल्कि से ₹499 करोड रुपए की कमाई की है। बता दें दीपिका पादुकोण ने इस साल 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है।

Advertisement

3. Rashmika Mandanna

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024

तीसरे नंबर पर है “पुष्पा 2: द रूल” से 461 करोड़ की कमाई करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, जिन्होंने इस फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाया है।

रश्मिका मंदाना ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म की अपार सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी लोकप्रियता और प्रशंसा ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक प्रमुख स्थान दिलाया है।

4.Tripti Dimri

चौथे नंबर पर हैं तृप्ति डिमरी भूल भुलैया 3, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, और बैड न्यूज से उन्होंने करीब 384 करोड़ रुपए कमाए। तृप्ति डिमरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म “लैला-मजनू” से की थी जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।

इस फिल्म से तृप्ति के अभिनय क्षमता को दर्शकों से खूब आलोचना मिली थी लेकिन आज के समय में तृप्ति डिमरी अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।

5. Kareena Kapoor Khan

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024

पांचवें नंबर पर है कपूर खानदान में जन्मी करीना कपूर खान जिन्होंने इस साल फिल्म “सिंघम अगेन“, क्रू, और द बकिंघम मर्डर्स” से 358 करोड़ रुपए की कमाई की है।

6.Kriti Sanon

छठवें नंबर पर है हमारी परम सुंदरी कृति सैनन जिन्होंने अपनी फिल्म क्रू और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से 170 करोड रूपये की कमाई की है।

Advertisement

बता दें कृति सैनन एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्में बनाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से किया था जिसमें टाइगर श्रॉफ उनके साथ मेल लीड में थे।

7. Jyothika Sharvanan

सातवें नंबर पर हैं Jyothika sharvanan जो मुख्य तौर पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। बता दें ज्योतिका अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

Advertisement

ज्योतिका ने अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में की थी और तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। ज्योतिका ने इस साल अपनी फिल्म शैतान से 149 करोड रुपए की कमाई की है।

8. Sharvari Wagh

आठवें नंबर पर आती हैं फिल्म मुंज्या की मशहूर अदाकारा शारवरी वाघ जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म मुंज्या, महाराज, और वेदा में काम करके करीब 127 करोड रुपए की कमाई की है।

9. Janhvi kapoor

नवें नंबर पर हैं जाह्नवी कपूर जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म देवरा और उलझ से 111 करोड रुपए की कमाई की है।

जाह्नवी कपूर मशहूर अदाकारा श्रीदेवी और Producer बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं जिन्होंने साल 2018 में अपनी पहली फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Advertisement

10. Alaya Furniture Wala

Top 10 Highest Earning Actress in India 2024

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है अलाया फर्नीचर वाला जिन्होंने इस साल अपने मूवी श्रीकांत और फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड रुपए की कमाई की है। बता दें अलाया फर्नीचर वाला लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी है और उनके नाना मशहूर अभिनेता कबीर बेदी है।

जानकारी के लिए बता दे अलाया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म जवानी जानेमन से की थी जो साल 2020 में रिलीज हुई थी।

Image: Twitter

बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, हो रही है भयंकर बर्फ़बारी !!

Advertisement

Sanskriti

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।

Continue Reading

मनोरंजन

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 रिकॉर्ड तोड़ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी।

Published

on

By

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आजकल सुर्खियां बटोर रही हैं तो वही बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका भी मचा दिया है।बता दे इस ब्लॉकबस्टर के बाद रश्मिका मंदाना कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है।

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025

जो बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का दम रखती है। तो आज हम फिल्म लिस्ट में बात करने वाले हैं रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 बड़ी फिल्मों के बारे में जो 2025-2026 तक रिलीज होगी।

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदांना के 5 ब्लॉकबस्टर मूवी।

1.कुबेर

यह एक पैन इंडियन फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ लीड रोल में नजर आएंगी फिल्म का निर्देशन शेखर कमुल्ला कर रहे हैं।

Advertisement

इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है कहानी में रश्मिका एक मिडिल क्लास महिला का किरदार निभा रही है जिसे टीचर में सूटकेस भरकर पैसा निकालते हुए दिखाया गया है।

यह सीन दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है और फिल्म की कहानी में जबरदस्त दिलचस्पी जाग रहा है कुबेर तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओ में बन रही है और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।

Advertisement

2. दी गर्लफ्रेंड

यह एक आने वाली थ्रिलर फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे उनके साथ दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन कर रहे हैं। जबकि इसे गीता आर्ट्स के बैनर तले अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह रश्मिका की एक सोलो लीड फिल्म होगी जो प्यार और जुनून जैसे थीम्स को गहराई से एक्सप्लोर करेगी कहानी एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है जो दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त अनुभव देगी फिल्म के पहले लुक पोस्टर में रश्मिका को पानी में डूबी हुई दिखाया गया है।

Advertisement

उनके चेहरे पर तनाव और इंटेंसिटी झलकती है जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करती है। गर्लफ्रेंड 2025 में तेलुगु भाषा में रिलीज होगी और यह रश्मिका की उन फिल्मों में से एक है जिसे मिस नहीं किया जा सकता।

3. छावा

ये एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जिसमें विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओ में नजर आएंगे विकी कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी यूसुबाई भोसले के रूप में दिखाई देंगी फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। और इसका संगीत महान संगीतकार ए आर रहमान ने कंपोज किया है।

रहमान का संगीत इस फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने का वादा करता है। पहले इस फिल्म को 20 दिसंबर में रिलीज करने की योजना थी लेकिन अब इसे 14 फरवरी 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दमदार कास्ट के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव देने वाली है

4.सिकंदर

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025

ये एक हाई वोल्टेज बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं जाने-माने फिल्म मेकर ए.आर.मुरुगादॉस और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म में रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी जिससे ये मूवी पहले से ही काफी चर्चा में है।

Advertisement

इनके साथ काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार भी स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने वाले हैं। सिकंदर न सिर्फ रश्मिका के करियर के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

बल्कि सलमान और रश्मिका की जोड़ी की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है। यह बिग बजट ब्लॉकबस्टर ईद के करीब रिलीज होगी।

5. रेंबो

ये एक धमाकेदार रोमांटिक फैंटसी ड्रामा है जो तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ शकुंतलम फेम देव मोहन भी को स्टार के रूप में स्क्रीन शेयर करेंगे।

फिल्म का निर्देशन एक नए डेब्यू डायरेक्टर कर रहे हैं और इस प्रोड्यूस किया है ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने कैथी जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं। तो जाहिर है उम्मीदें आसमान पर है ये फिल्म 2025 में अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आएगी।

Image: Twitter 

भारी बर्फबारी के बीच सफ़ेद चादर में लिपटा हिमाचल!!

Advertisement

Pallavi

पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: इस बड़े सुपरस्टार ने ठुकरा दिया था फिल्म पुष्पा का मौका।

Published

on

By

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: फिल्म पुष्पा 2 का नाम हर तरफ छाया हुआ है । रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अल्लू अर्जुन की पुष्पा सुर्खियां बटोर रही है। पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन एक आईकॉनिक स्टार बन गए हैं। जहां उनके अलावा किसी और को पुष्पा के रोल में इमेजिन भी नहीं किया जा सकता है।

लेकिन हम आपको पुष्पा की एक इनसाइड स्टोरी बताएंगे और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पुष्पा के लिए मेकर्स ने अल्लू अर्जुन से पहले एक फेमस स्टार किड को ये ऑफर दिया था। निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इस वक्त देश और दुनिया में जमकर धूम मचा रही है।

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu

कमाई के मामले में इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना पुष्पा 2 की कहानी और किरदार ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

Advertisement

उनसे पहले साउथ सिनेमा के एक दिग्गज स्टार किड को पुष्पा राज बनने का ऑफर दिया गया था। लेकिन आखिर उन्होंने क्यों फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था क्या वजह थी कि इतनी अच्छी स्टोरी होने के बाद भी इस सुपरस्टार ने फिल्म में काम नहीं किया आइए जानते हैं क्या वजह थी।

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: 3 साल पहले पुष्पा फिल्म की शुरुआत हुई थी।

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu

3 साल पहले सुकुमार के निर्देशन में पुष्पा फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी। फिल्म के डायरेक्शन के अलावा सुकुमार ने इसका स्क्रीन प्ले भी लिखा है जब वो इस मूवी को बनाने जा रहे थे। तो उनके सामने स्टार कास्ट के को लेकर परेशानी थी।क्योंकि पुष्पा एक एंटी हीरो मूवी है।

ऐसे में किसी बड़े सुपरस्टार को अप्रोच करना बहुत मुश्किल काम था। खबरों की माने तो सुकुमार ने पुष्पा के लिए सबसे पहले साउथ सिनेमा सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया था लेकिन एंटी हीरो फिल्म के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।

पुष्पा फिल्म को ठुकरा दिया था इस सुपरस्टार एक्टर ने।

Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu

महेश तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड अभिनेता रहे कृष्णा घट्टामनेनी में के बेटे हैं । महेश बाबू किसी भी एंटी हीरो फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

Advertisement

इसलिए उन्होंने अच्छी कहानी होने के बावजूद अपनी इमेज को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को करने से मना कर दिया इस तरह से बाद में ये किरदार अल्लू अर्जुन की झोली में गया और उन्होंने पुष्पा राज बनकर इतिहास रच दिया ।

Advertisement

Image: Twitter

पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर!!

Pallavi

पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।

Continue Reading
Advertisement

How To

How To Take Care Of Elderly in Winters How To Take Care Of Elderly in Winters
How To2 weeks ago

How To Take Care Of Elderly in Winters: सर्दी के मौसम में ऐसे रखे घर के बुजुर्गों का ख्याल।

How To Take Care Of Elderly in Winters: सर्दियों में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। जरा सी...

Take Care Of Hands During Winters Take Care Of Hands During Winters
How To3 weeks ago

Take Care Of Hands During Winters: सर्दियों में हाथों का रखें ध्यान इन 7 जबरदस्त टिप्स से।

Take Care Of Hands During Winters: अक्सर सर्दियों में लोग हाथों पर ध्यान देना भूल जाते हैं इसलिए आज हम...

How To Look Beautiful Without Makeup How To Look Beautiful Without Makeup
How To1 month ago

How To Look Beautiful Without Makeup: बिना मेकअप के खूबसूरत कैसे दिखें?

How To Look Beautiful Without Makeup: कैसा हो अगर आप बिना मेकअप के किसी पार्टी या इवेंट में जाएं और...

How to Stay Healthy in Winter Season How to Stay Healthy in Winter Season
लाइफस्टाइल2 months ago

How to Stay Healthy in Winter Season: सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के कुछ आसान उपाय

How to Stay Healthy in Winter Season: सर्दियों का मौसम आलस वाला और थोड़ा सुस्त होता है। ऐसे में लोग...

Indira Ekadashi Vrat 2024 Puja Vidhi Indira Ekadashi Vrat 2024 Puja Vidhi
How To4 months ago

How To Get Rid of Pitru Dosh: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये विशेष उपाय।

How To Get Rid of Pitru Dosh: जैसा की हम सभी जानते हैं पितृ पक्ष इस साल 17 सितंबर 2024...

How to Overcome Procrastination for Students How to Overcome Procrastination for Students
How To4 months ago

How to Overcome Procrastination for Students: स्टूडेंट काम को टालने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं इन आसान उपायों से

How to Overcome Procrastination for Students: काम को टालने की आदत हर व्यक्ति में होती है। इसमें किसी भी काम...

How To Reduce Acidity in Body How To Reduce Acidity in Body
How To4 months ago

How To Reduce Acidity in Body: जानिए पेट और सीने के जलन को कैसे ठीक करें।

How To Reduce Acidity in Body: कुछ लोग गैस की प्रॉब्लम को देखकर एक मामूली सी प्रॉब्लम समझकर नजरअंदाज कर...

Treat Deficiency of Vitamin D Naturally Treat Deficiency of Vitamin D Naturally
How To5 months ago

Treat Deficiency of Vitamin D Naturally: विटामिन डी की कमी को प्राकृतिक तरीके से पूरा करें।

Treat Deficiency of Vitamin D Naturally: विटामिन डी की कमी एक बहुत ही आम चीज है अगर इंडिया की बात...

How to Stay Safe While Travel How to Stay Safe While Travel
How To6 months ago

How to Stay Safe While Travel: यात्रा करते समय अपनी सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान, जानें कुछ टिप्स

How to Stay Safe While Travel: नई नई जगहों पर घूमना सभी को अच्छा लगता है। नई नई जगहों की...

Relieve Stress in 5 Easy Steps Relieve Stress in 5 Easy Steps
How To6 months ago

Relieve Stress in 5 Easy Steps: जानिए स्ट्रेस को दूर करने के 5 बेस्ट तरीकों के बारे में।

Relieve Stress in 5 Easy Steps: कई बार हमारी जिंदगी में हमें काम का, परिवार का और अगर आप एक...

How to Make Your Child Mentally Strong How to Make Your Child Mentally Strong
How To7 months ago

How to Make Your Child Mentally Strong: आसान उपायों से अपने बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं

How to Make Your Child Mentally Strong: आज के समय में जब कॉम्पटीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है, सभी माता...

How to Control Anger Issues in Children How to Control Anger Issues in Children
लाइफस्टाइल7 months ago

How to Control Anger Issues in Children: बच्चों में ज्यादा गुस्से को कम करने के कुछ आसान और सरल उपाय

How to Control Anger Issues in Children: हम सभी कभी ना कभी अपने गुस्से को दिखाते जरूर हैं। यह एक...

How To Lower Uric Acid How To Lower Uric Acid
How To7 months ago

How To Lower Uric Acid: अगर आप यूरिक एसिड कम करना चाहते हैं तो आपको ये 5 चीजें कभी नहीं खानी चाहिए।

How To Lower Uric Acid: यूरिक एसिड बॉडी का वेस्ट प्रोडक्ट है जो पूरे बॉडी का मेटाबॉलिज्म खत्म होने के...

How to Keep Eyes Healthy in Summer How to Keep Eyes Healthy in Summer
How To8 months ago

How to Keep Eyes Healthy in Summer: गर्मियों में अपनी आँखों को स्वस्थ रखें इन आसान उपायों से

How to Keep Eyes Healthy in Summer: तेज चिलचिलाती गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में हमें सिर्फ अपने...

How To Eat Dry Fruits in Summer How To Eat Dry Fruits in Summer
How To8 months ago

How To Eat Dry Fruits in Summer: गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए या नहीं।

How To Eat Dry Fruits in Summer: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में कई लोगों के मन...

How To Treat Heat Stroke At Home How To Treat Heat Stroke At Home
How To8 months ago

How To Treat Heat Stroke At Home: गर्मी के दिनों में लू लग जाए तो करें आसान सा उपाय जिससे लू से मिलेगा छुटकारा

How To Treat Heat Stroke At Home: गर्मियों का मौसम आ चुका है और वातावरण का तापमान भी अब धीरे-धीरे...

How To Protect Cars From Extreme Summer Heat How To Protect Cars From Extreme Summer Heat
How To8 months ago

How To Protect Car From Extreme Summer Heat: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स

How To Protect Car From Extreme Summer Heat: भारत में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और जैसे कि हम...

How To Get Rid Of Stomach Heat How To Get Rid Of Stomach Heat
How To8 months ago

How To Get Rid Of Stomach Heat: गर्मियों में पेट के गर्मी से हैं परेशान, तो 8 चीजें जरूर अपनाएं जिनसे आपके पेट की गर्मी मिंटो में होगी गायब।

How To Get Rid Of Stomach Heat: गर्मी आ चुकी है और गर्मियों में तापमान बढ़ने से अक्सर लोगों को...

How To Stay Hydrated in Summer How To Stay Hydrated in Summer
How To8 months ago

How To Stay Hydrated in Summer: गर्मियों में कैसे रखे अपने बॉडी को हाइड्रेट,अपनी त्वचा का भी रखे खास ध्यान।

How To Stay Hydrated in Summer: गर्मियों में हमारी बॉडी बहुत जल्दी थक जाती हैं वो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारी...

How to Prevent Mosquitoes in Summer How to Prevent Mosquitoes in Summer
लाइफस्टाइल8 months ago

How to Prevent Mosquitoes in Summer: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय

How to Prevent Mosquitoes in Summer: मच्छर एक ऐसा खतरनाक कीट है जिसके काटने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियाँ...

Trending