Paris Olympics 2024 Start Soon: हर चार सालों में होने वाले ओलंपिक खेलों के शुभारंभ में कुछ ही दिन बचे हैं। ओलंपिक खेलों को लेकर पूरे विश्व के विभिन्न खिलाड़ियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। हर चार साल में होने वाले खेलों के इस विशाल महाकुंभ का इंतजार खिलाड़ियों के अलावा खेलप्रेमियों को भी रहता है। सभी अपने देश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आते हैं। पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत भी अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है।
Paris Olympics 2024 Start Soon: पेरिस ओलम्पिक 2024 के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी
कब होगी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को सीन नदी के किनारे आयोजित की जाएगी। वहीं इस ओलंपिक खेलों का समापन समारोह 11 अगस्त को होगा। यह पहला मौका है जब किसी ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में आयोजित नहीं की जा रही है। इसके अलावा फ़्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन 100 साल बाद किया जा रहा है। इसके पहले पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन 1924 में किया गया था।
कब और कहाँ देख सकते हैं ओलंपिक खेल
Paris Olympics 2024 Start Soon: अगर आप भी एक खेल प्रेमी हैं और ओलंपिक खेलों को देखने का आनंद लेना चाहते हैं तो आप भारत में रहकर भी ओलंपिक खेलों को देख सकते हैं। 26 जुलाई को होने वाले ओपनिंग सेरेमनी को आप भारत में रात के 11 बजे के करीब देख सकते हैं। यह आयोजन पेरिस में लगभग 7 बजे के करीब शुरू होगी।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony – 26 July
📺 : Sports 18 / Jio Cinema
Pura Trailer nahi dal sakta due to Copyright issues .#Paris2024 • #Cheers4Bharat pic.twitter.com/dwukZuXYDr
— Paris Olympics 2024 – Team Bharat 🇮🇳 🥇 (@YTStatslive) July 23, 2024
वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग भी भारत में दिखाई जाएगी जिससे खेलप्रेमियों को लाइव प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकेगी। लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा के ऑफिसियल एप और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनल पर किया जायेगा।
📍Hôtel de Ville : la Terrasse des Jeux pour vivre les festivités 🔥🎉
Jusqu’au 8 septembre, profitez des compétitions des Jeux en direct, d’initiations aux sports olympiques et paralympiques, le tout animé par des performances artistiques, musicales et culturelles !☀️ pic.twitter.com/lTORDLQShC
— Paris 2024 (@Paris2024) July 23, 2024
भारत के कितने एथलीट
भारत के एथलीट ओलंपिक खेलों की 16 प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए भारत से 117 एथलीट और लगभग 140 सपोर्ट स्टाफ पेरिस गए हैं। एथलीटों में 70 मेल और 47 फीमेल खिलाड़ी शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के कारण सभी खिलाड़ी जोश से भरे हुए हैं। इस बार भी सभी को ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक मेडल जीतने की उम्मीद है।
Table tennis and swimming contingent greeted by our Chef de Mission @gaGunNarang as they make their way to the athletes village!
Merci Beaucoup fans in Paris, for the wholesome welcome to our table tennis contingent 🫶🏽 #JeetKiAur #Cheer4Bharat #IndiaAtParis24 pic.twitter.com/dA4cTiSoWA— Team India (@WeAreTeamIndia) July 21, 2024
खिलाड़ी पहुंचे ओलंपिक खेलगांव
Paris Olympics 2024 Start Soon: ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी देशों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ खेलगांव पहुंच गए हैं। भारत के भी सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के ओलंपिक खेलगांव पहुंचने की खबर है। इसके अलावा सभी देशों की सिक्योरिटी फोर्सेज भी ओलंपिक खेलों के चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है।
𝐎𝐮𝐫 𝐚𝐭𝐡𝐥𝐞𝐭𝐞𝐬 𝐢𝐧𝐯𝐨𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐑𝐚𝐟𝐚 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐎𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜 𝐕𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞 𝐢𝐧 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 ❤️
Ayhika Mukherjee (Table Tennis) | Satwiksairaj Rankireddy (Badminton) | Sathiyan Gnanasekaran (Table Tennis) | Harmeet Desai (Table Tennis)… pic.twitter.com/l9jO99v4mm
— India_AllSports (@India_AllSports) July 23, 2024
इसे भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx Launch
विभिन्न देशों की फ़ोर्स पेरिस में मौजूद
100 सालों के बाद पेरिस में ओलंपिक खेलों के आयोजन होने के कारण 40 से अधिक देशों ने इस आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए लगभग 1900 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को भेजा है। ये कोई मामूली सुरक्षाकर्मी नहीं हैं। किसी भी तरह के खतरे से निपटने में माहिर ये सुरक्षाकर्मी बेहद खतरनाक माने जाते हैं। भारत ने भी अपने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और आईटीबीपी के जवानों को पेरिस भेजा है। इनके साथ खतरनाक डॉग स्क्वॉड भी पेरिस में मौजूद हैं। (Paris Olympics 2024 Start Soon)
फ्रान्सच्या विनंतीवरून भारतानं पॅरिस ऑलिम्पिक 2024 च्या सुरक्षेसाठी १० #K9dogs कुत्र्यांची एक तुकडी पॅरिसला पाठवण्याचा निर्णय घेतला.
#ParisOlympics2024 #Paris2024📷 #K9dogs #ITBP #HIMVEERS #CAPF pic.twitter.com/W3WasN721h— AIR News Pune (@airnews_pune) July 19, 2024
पेरिस ओलंपिक में 10 हजार से ज्यादा एथलीट के भाग लेने की संभावना है। इसलिए यहाँ पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गए हैं। पेरिस में इस समय चारों तरफ सेना के जवान ही दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा हवाई सुरक्षा के लिए फ़्रांस के फेमस राफेल फाइटर जेट को भी तैनात किया गया है। इसके बाद भी कई तरह की सर्विलांस मॉनिटरिंग, शार्पशूटर्स और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
भारत के कई अनुभवी खिलाड़ी है शामिल
भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में पहुंचे 117 एथलीटों के दल में बहुत से ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने एक या एक से अधिक ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अनुभवी खिलाड़ियों की कुल संख्या 47 खिलाड़ी हैं जिनमें पुरुष हॉकी टीम, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना और प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शामिल हैं।
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐚𝐭 𝐎𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬:
25th medal: Bronze: Yogeshwar Dutt (Wrestling): 2012 (London). #IndiaatOlympics #London2012 pic.twitter.com/8dISHEpMUQ
— India_AllSports (@India_AllSports) July 23, 2024
इस बार कई युवा एथलीट भी भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं। इनमें सबसे कम उम्र की तैराक धिनिधि देसिंघु भी भाग ले रही हैं जिनकी उम्र मात्र 14 साल है।
एथलीटों की तैयारी के लिए BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने भी ओलंपिक संघ को 8.5 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सभी भारतवासियों को पेरिस ओलंपिक में एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
इमेज सोर्स: Twitter & Olympics
लेटेस्ट पोस्ट: मुंबई डॉकयार्ड में मरम्मत के लिए आये युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में लगी आग
इसे भी पढ़ें: केरल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।