Parineeti Chopra Pregnancy News-बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा Parineeti Chopra और आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा के घर जल्द ही खुशियों की किलकारियाँ गूंजने वाली हैं।
दोनों ने रविवार, 25 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसके बाद बधाइयों की झड़ी लग गई। यह कपल बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में था और अब इस खबर ने उनके फैंस को दोगुनी खुशी दे दी है।
शादी के बाद से ही फैंस को उनकी फैमिली प्लानिंग से जुड़ी खुशखबरी का इंतजार था और अब यह ख्वाहिश पूरी हो गई है। कपल का कहना है कि यह पल उनके लिए जीवन का सबसे अनमोल अनुभव है। इंस्टाग्राम पर किया गया उनका यह पोस्ट कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और कमेंट्स के साथ ट्रेंड करने लगा।
Parineeti Chopra Pregnancy News-इंस्टाग्राम पर किया रोमांटिक ऐलान
Parineeti Chopra और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों हाथों में हाथ डाले चलते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक प्यारे से केक पर लिखा था – “1+1=3”।
Big news from @ParineetiChopra & @raghav_chadha, the couple is expecting their first child#parineetichopra #raghavchadha #parentstobe #baby #bollywood pic.twitter.com/U7Dw9qyPMV
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) August 25, 2025
इस खास वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन लिखा – “Our little universe is on its way. Blessed beyond measure.” यानी उनका छोटा सा ब्रह्मांड जल्द आने वाला है।
बॉलीवुड और फैंस से शुभकामनाओं की बौछार
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में ढेरों प्यार और शुभकामनाएँ भेजीं। किसी ने लिखा “यह साल आपके लिए बेहद खास होगा”, तो किसी ने कहा “हम आपके छोटे से यूनिवर्स से मिलने के लिए बेताब हैं।”
करियर में भी नई उड़ान
इस पर्सनल खुशी के बीच Parineeti Chopra अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक बड़ी वेब सीरीज़ में नजर आने वाली हैं। यह प्रोजेक्ट एक मिस्ट्री-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन रेंसिल डी’सिल्वा कर रहे हैं।
इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, जेनिफर विंगेट और ताहिर राज भसीन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि परिणीति इस सीरीज़ में एक दमदार और बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिखाई देंगी।
शादी से पैरेंटहुड तक का सफर
Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। दोनों की पहली मुलाकात राजनीति और फिल्मी दुनिया से बाहर एक दोस्ती के रूप में हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2023 में दोनों ने सगाई कर ली।
उसी साल सितंबर में उदयपुर के शाही माहौल में दोनों ने सात फेरे लिए। शादी के दो साल बाद अब कपल अपने जीवन का सबसे खास अध्याय शुरू करने जा रहा है।
फैंस का इंतजार
अब हर कोई इस जोड़ी के छोटे मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बॉलीवुड जगत से लेकर सोशल मीडिया पर यह खबर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। फैंस लगातार इस कपल के लिए शुभकामनाएँ भेज रहे हैं और उनकी पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं।
Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की जोड़ी को लेकर हमेशा से ही लोगों में खास उत्साह रहा है और अब इस खुशखबरी ने उस उत्साह को और बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कपल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सुर्खियों में बनी रहेगी।
इमेज सोर्स: Twitter
बिग बॉस 19 के सेट की मिली पहली झलक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।