Paresh Rawal Hera Pheri 3-बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल, जिन्हें उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों के लिए जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज़ ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने अपने आइकॉनिक रोल बाबूराव गणपतराव आप्टे और उससे जुड़े स्पिन-ऑफ को लेकर भी खुलकर बात की। उनके इन बयानों ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
Paresh Rawal Hera Pheri 3-हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले साल
Paresh Rawal ने बताया है कि दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार कर रही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग अगले साल फ़रवरी या मार्च से शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म फैंस के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं होगी, क्योंकि इसमें पहले की तरह कॉमेडी और मनोरंजन का ज़बरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
विवाद और सुलह
कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि Paresh Rawal ने अचानक फिल्म से हटने का निर्णय लिया था। इसके बाद अक्षय कुमार की टीम ने कानूनी कदम उठाने तक की बात कही थी। लेकिन अब अभिनेता ने साफ़ किया है कि सभी गलतफहमियाँ दूर हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशक प्रियदर्शन से उनके संबंध किसी विवाद की वजह से ख़राब नहीं हुए, बल्कि इस पूरे घटनाक्रम ने दोनों को एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का मौका दिया है।
बाबूराव के स्पिन-ऑफ पर प्रतिक्रिया
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके मशहूर किरदार बाबूराव का अलग से स्पिन-ऑफ बनाया जाएगा, तो Paresh Rawal ने कहा कि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक योजना नहीं है। उनका मानना है कि अगर कभी इस तरह की फिल्म बनाई भी जाए, तो उसमें बाबूराव के साथ-साथ श्याम और राजू जैसे किरदारों की मौजूदगी भी ज़रूरी होगी, क्योंकि यही तीनों मिलकर फिल्म की असली जान हैं।
‘फिर हेरा फेरी’ पर यादें
Paresh Rawal ने ‘फिर हेरा फेरी’ के समय के अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्म की डबिंग के दौरान उन्हें ऐसा लगा मानो उन्होंने कोई “गलत काम” कर लिया हो। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पूरी तरह असंतुष्ट नहीं थे, लेकिन उस वक्त कुछ फैसले ऐसे थे जिन पर और गहराई से सोचना चाहिए था।
दर्शकों की उम्मीदें
‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब दर्शकों को तीसरे पार्ट का लंबे समय से इंतज़ार है। बाबूराव, राजू और श्याम की तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर हंसी का तूफ़ान लाने को तैयार है। परेश रावल के हालिया बयान से फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
इमेज सोर्स: Twitter
साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण कब, कहां और जाने क्या है महत्व
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।