The Rapid Khabar

OTT Releases in September 2025- ओटीटी पर मिलने वाला है मनोरंजन का फुल मज़ा, रिलीज हो रही हैं धमाकेदार फिल्में और सीरीज

OTT Releases in September 2025- ओटीटी पर मिलने वाला है मनोरंजन का फुल मज़ा, रिलीज हो रही हैं धमाकेदार फिल्में और सीरीज

OTT Releases in September 2025

OTT Releases in September 2025- सितंबर का महीना मनोरंजन जगत के साथ साथ सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने थिएटर में तो एक से बढ़कर एक मूवीज रिलीज हो ही रही हैं, ओटीटी पर भी कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।

इस पोस्ट में हम सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली कुछ प्रमुख फिल्मों और सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो थिएटर में धूम मचाने के बाद अब OTT Platforms पर छाने आ रही हैं। आइए जानते हैं सभी मूवीज और सीरीज की पूरी लिस्ट।

OTT Releases in September 2025- मनोरंजन से भरपूर होने वाला है सितम्बर, जानिए ओटीटी रिलीज के बारे में

इंस्पेक्टर जेंदे

मनोज वाजपेयी की एक्टिंग के दीवाने फैंस उनकी हर फिल्म और सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। द फैमिली मैन सीरीज से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके मनोज वाजपेयी एक नई फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे लेकर आ रहे हैं।

एक तरफ जहां द फैमिली मैन के सीजन 3 की अनाउंसमेंट हो चुकी है तो फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे उससे पहले ही फैंस के दिलों पर राज करने आ रही है। इस फिल्म की कहानी 1970–80 के दशक की मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

रिलीज डेट: 5 सितंबर Netflix

धड़क 2

Dhadak 2 box office collection

2018 में आई सुपरहिट फिल्म धड़क के पार्ट 2 को दर्शकों ने सिनेमाघरों में उतना पसंद नहीं किया, जितनी उम्मीद थी। धड़क 2 में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने अभिनय तो ठीक किया, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में थोड़ी पीछे रही।

अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। ओटीटी रिलीज से यह दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

रिलीज डेट: 26 सितंबर नेटफ्लिक्स

सैयारा

'saiyaara' box office collection day 23

थियेटर में रिलीज के बाद से ही युवा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अहान पांडे और अनीत पडुा की केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

फिल्म का क्रेज युवा दर्शकों में काफी देखने को मिला और इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। अब यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है।

रिलीज डेट: 12 सितंबर नेटफ्लिक्स

डू यू वाना पार्टनर

तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं। बाहुबली, उड़ेला, वेदा, सिकंदर के अलावा तमिल और तेलुगु की लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अब तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी और ड्रामा की सीरीज ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। डू यू वाना पार्टनर दो दोस्तों की दिलचस्प कहानी को दर्शाती है, जो एक साथ रहते हुए अपनी खुद की कंपनी शुरू करने की कोशिश में लगी हुई हैं।

रिलीज डेट: 12 सितंबर अमेजन प्राइम वीडियो

द पेपर

सिटकॉम की पॉपुलर टीवी सीरीज द पेपर का नया सीजन अब ओटीटी पर आने वाला है। इसे ग्रेग डेनियल्स और माइकल कोमन ने बनाया है।

रिलीज डेट: 4 सितंबर जियो हॉटस्टार

ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग

अगर आप हॉलीवुड की वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो Only Murders in Building का नया सीजन आपके लिए खास हो सकता है। इस सीरीज में सेलेना गोमेज, मार्टिन शॉर्ट, स्टीव मार्टिन जैसे कई सुपरस्टार मौजूद हैं। इस सीरीज के कई एपिसोड सितंबर में आने वाले हैं।

रिलीज डेट: 9 सितंबर जियो हॉटस्टार

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान The Bad’s of Bolkywood से अपना डेब्यू कर रहे हैं। खास बात यह है कि वे एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन के क्षेत्र में खुद को आजमा रहे हैं।

पिछले दिनों ही द बैड्सऑफ बॉलीवुड का प्रीव्यू लॉन्च किया गया था जिसमें इसके कलाकार के साथ आर्यन खान, शाहरुख खान और गौरी खान भी मौजूद थीं। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को अब ओटीटी पर भी लॉन्च किया जा रहा है।

रिलीज डेट: 18 सितंबर Netflix

जेनरेशन V

द ब्वॉयज की जेनरेशन V का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ड्रामा और स्कूल की कहानी पर बनी यह सीरीज अपने साथ कई मिस्ट्री लेकर आती है।

यूनिवर्सिटी के अंदर की प्लानिंग और अलग योजना को उजागर करने की स्टोरी जेनरेशन V में दिखाई गई है। हालांकि इसकी स्टोरी को समझने के लिए आपको इसके पिछले सीजन को देखना होगा।

रिलीज डेट: 17 सितंबर प्राइम वीडियो

टास्क

Ott releases in september 2025

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह सीरीज एक एफबीआई एजेंट के काम करने के तरीकों के ऊपर बनी है। इसमें एक अमेरिकी एफबीआई एजेंट खुफिया तरीके से फिलाडेल्फिया के कुछ लोगों द्वारा की जा रही खूंखार गतिविधियों को खत्म करने का काम करता है। एजेंट एक टास्क फोर्स के जरिए इस काम को अंजाम देता है। यह सीरीज भी सितंबर में रिलीज हो रही है।

रिलीज डेट: 7 सितंबर जियो हॉटस्टार

वेडनसडे सीजन 2

हल्की फुल्की हॉरर स्टोरी के साथ थोड़ा ड्रामा और क्राइम देखना पसंद है तो वेडनसडे सीजन 2 आपके लिए सही विकल्प है। इस बार सीजन 2 के वही से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है, जहां से सीजन 1 खत्म हुआ था।

कहानी की बात करें तो एडम्स अपने भाई के साथ मिलकर कई रहस्यों से पर्दा उठाती है। उसे कुछ अद्भुत और अदृश्य शक्तियों का भी एहसास होता है जिसे सीरीज में बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है। इसे सितंबर में ही ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।

रिलीज डेट: 3 सितंबर Netflix

एलिस इन बॉर्डरलैंड

Ott releases in september 2025

साइंस फिक्शन सीरीज देखने वालों के लिए सितंबर काफी रोचक होने वाला है। इस महीने ओटीटी के साथ थिएटर में भी कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं। अगर ओटीटी की बात की जाय तो ताओ ट्यूचिया और केंटो यामाजाकी की सीरीज एलिस इन बॉर्डरलैंड का तीसरा सीजन OTT पर आने वाला है।

रिलीज डेट: 25 सितंबर नेटफ्लिक्स

मालिक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक्टिंग के चर्चे खूब हैं। यह उनकी फिल्मों में दिखाई भी देता है। चाहे फिल्म की स्टोरी कैसी भी क्यों ना हो, वे खुद को उसके अनुसार ढाल ही लेते हैं। ऐसी ही एक फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर भी हैं।

फिल्म की कहानी 1980 के दशक की है, जहां एक किसान का बेटा धीरे धीरे अपराध की दुनिया में आता है और एक दिन काफी पॉवरफुल बन जाता है। पूरी फिल्म राजकुमार राव को केंद्र में रखकर बनाई गई है। क्राइम, थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म अब ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही है।

रिलीज डेट: 5 सितंबर प्राइम वीडियो

द ट्रायल सीजन 2

काजोल एक ऐसी अदाकारा हैं जो रोमांटिक के साथ साथ सीरियस भूमिका में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती हैं। रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर काजोल को आप इस महीने ओटीटी पर कोर्ट में एक एडवोकेट की भूमिका में देखने वाले हैं।

चुलबुली काजोल को कोर्ट के सीरियस माहौल में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इससे पहले वह एक हॉरर फिल्म मां में भी नजर आई थीं। द ट्रायल का दूसरा सीजन सितंबर में रिलीज हो रहा है।

रिलीज डेट: 19 सितंबर जियो हॉटस्टार

आंखों की गुस्ताखियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)


हम सभी ने विक्रांत मैसी को कई अलग अलग भूमिकाओं में देखा है। कई वे एक लवर बॉय के रूप में नजर आए तो कभी उन्हें वेब सीरीज में क्राइम करते हुए दिखाया गया।

अब एक बार फिर विक्रांत मैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। कहानी की बात करें तो फिल्म में इमोशनल कनेक्शन को बखूबी दर्शाया गया है।

रिलीज डेट: 5 सितंबर Zee 5

Pokémon Concierge 2

Ott releases in september 2025

आजकल के बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर में से एक पोकेमॉन है। यह इतना प्यार और क्यूट दिखता है कि लोगों को बेहद पसंद आता है। एनीमेशन सीरीज Pokémon Concierge का दूसरा सीजन अब ओटीटी पर आ रहा है, जिसमें नई चुनौती देखने को मिलने वाली है।

कुछ नए कैरेक्टर को भी शामिल किया गया है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि पॉकेमोन का यह सीजन बच्चों को कितना पसंद आता है

रिलीज डेट: 4 सितंबर Netflix

इसके अलावा कई और भी फिल्में और सीरीज OTT Platforms पर आने वाली हैं। इनके माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

अगर आपको भी क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और ड्रामा पसंद है तो आज ही अपना OTT सब्सक्रिप्शन चेक करें और डेट को कैलेंडर में नोट कर लें। सितंबर में एंटरटेनमेंट का फुल मज़ा लेने के लिए तैयार हो जाइए।


इमेज सोर्स: Imdb

एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर होगा सितंबर, रिलीज होंगी धमाकेदार फिल्में

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To