Oscar Winning Actor Gene Hackman Passed Away- हॉलीवुड के जाने माने एक्टर और ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित जीन हैकमन की मृत्यु हो गई है। वह 95 साल के थे और अपनी पत्नी और एक डॉग के साथ न्यू मेक्सिको में रहते थे।
Oscar Winning Actor Gene Hackman Passed Away- ऑस्कर अवॉर्ड विनर एक्टर जीन हैकमैन का निधन
पत्नी और कुत्ते के साथ घर में मिली डेडबॉडी
मेक्सिको की पुलिस ने जांच के दौरान जीन हैकमन और उनकी पत्नी की डेडबॉडी को उनके घर से बरामद किया। तलाशी अभियान के दौरान ही उनके डॉग की डेडबॉडी भी पुलिस को मिली।
पुलिस कर रही है जांच
मेक्सिको की पुलिस जाने माने एक्टर और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता जीन हैकमन और उनकी पत्नी बेटसी की मौत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
आपको बता दें कि 95 साल के जीन हैकमन अपनी पत्नी और एक डॉग के साथ न्यू मेक्सिको के सांता फे में कई सालों से रह रहे थे। ऑस्कर अवॉर्ड विनर एक्टर जीन हैकमन की मौत की खबर सुनकर हॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड के एक्टर्स भी शॉक्ड हो गए हैं।
दो बार मिला था ऑस्कर
हैकमन को बेहतरीन एक्टिंग के लिए दो बार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। पहली बार वर्ष 1971 में एक थ्रिलर मूवी द फ्रेंच कनेक्शन में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था तो दूसरी बार 1992 में अनफॉरगिवेन के लिए बेस्ट को–एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
View this post on Instagram
कई एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि
पॉपुलर एक्टर जीन हैकमन की मृत्यु की खबर से हॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग शॉक में हैं। खबर मिलने के बाद दुनियाभर में सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बॉलीवुड में भी मशहूर एक्टर अनिल कपूर ने जीन हैकमन के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि इतने बेहतरीन एक्टर अब हम सभी के बीच नहीं रहे।
इमेज सोर्स: Twitter
खून को पतला रखने के लिए अपनाएं इन तरीकों को
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।