Operation Sindoor-भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की है। इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकी शिविरों के नष्ट होने की पुष्टि भारत सरकार की तरफ से की जा चुकी है। भारतीय सेना के इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। आइए जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कब क्या हुआ ?
Operation Sindoor-भारतीय सेना ने पाक बॉर्डर पर की एयर स्ट्राइक
रात में हुई एयर स्ट्राइक
भारत सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना की ये एयर स्ट्राइक बीती रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच की गई। एयर स्ट्राइक के दौरान एक के बाद एक लगातार मिसाइलों से आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया।
आतंकी शिविर हुए ध्वस्त
Two women. Two uniforms. Two faiths.⁰One mission: Service to the nation.
Col Sofiya Qureshi and Wg Cdr Vyomika Singh leading the Operation Sindoor briefing is more than strategy—it’s a statement.⁰India’s strength lies in unity.#OperationSindoor #IndianArmedForces… pic.twitter.com/ONyvFjTJZN— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) May 7, 2025
एयर स्ट्राइक करके भारतीय सेना ने मंगलवार – बुधवार की रात पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर स्थित नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। प्रेस रिलीज में यह भी बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा दहशतगर्दों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया है। इन आतंकी शिविरों में भारत में हमला करने वाले आतंकवादियों की स्पेशल ट्रेनिंग होती थी।
ऑपरेशन सिंदूर दिया नाम
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘न्याय हुआ, जय हिंद ! ऑपरेशन सिंदूर।“ आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने के बाद से ही पूरे भारत में आक्रोश व्याप्त है।
पीएम मोदी ने भी बिहार की एक रैली में कहा था कि केंद्र सरकार और सेना सभी आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा देगी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए और बीती रात एयर स्ट्राइक करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने इस अभूतपूर्व अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर’ दिया है।
ഇന്ത്യൻ ആർമി! 🔥🔥🔥 #OperationSindoor pic.twitter.com/2Skq9Gh7V4
— ശക്തിമാൻ™ 🕉️ (@shakthiimaan) May 7, 2025
पहलगाम में 26 भारतीयों की नृशंस हत्या के 15वें दिन हुई इस कार्रवाई में पाकिस्तान के साथ दुनिया को एक बार पुनः यह संदेश दे दिया है कि भारत न भूलता है, ना माफ करता है और ना ही बहुत देर इंतजार करता है। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान की भूमि पर 28-29 सितंबर 2016 सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को सर्जिकल स्ट्राइक कर चुके हैं।
भारत ने कई देशों को दी जानकारी
भारत ने ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) ke तहत किए गए एयर स्ट्राइक की जानकारी कई मित्र देशों के साथ साझा की है। इसमें भारत ने बताया है कि भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के बाद 9 आतंकी ठिकानों जिनमें मुजफ्फराबाद, गानिस्तान, गुलपुर, सियालकोट, मुरीदके, बाघ, कोटली, भीमबेर, चक अमरू, बहावलपुर शामिल हैं।
वहां के आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया है। जिन देशों को जानकारी दी गई उनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस शामिल है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय अधिकारी अन्य देशों को भी इस संबंध में जानकारी देगे। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पाकिस्तान में घोषित की गई इमरजेंसी
भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान ने कई शहरों में इमरजेंसी का ऐलान किया है। इसके अलावा पाकिस्तानी पीएम सेना के साथ लगातार इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं।
मसूद अजहर के मदरसे को किया तबाह
#OperationSindoor: India strikes back | As tension escalates along the Line of Control and border, watch NDTV’s @ShivAroor‘s extensive coverage from ground pic.twitter.com/et6apbz7lm
— NDTV (@ndtv) May 7, 2025
पीएम मोदी और NSA अजीत डोभाल की अगुवाई में भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके संसद हमले के आरोपी मसूद अजहर के POK में चलने वाले मदरसों को भी नष्ट कर दिया है। पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक बहावलपुर मदरसे को भी नष्ट कर दिया गया है।
इसे आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना माना जाता है। इस एयर स्ट्राइक के दौरान पीएम मोदी सहित NSA अजीत डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दूसरे के संपर्क में बने हुए थे।
वीडियो क्लिप हो रहे वायरल
“#OperationSindoor was launched to give justice to victims of Pahalgam terrorist attack. 9 terrorist camps were targeted and destroyed”: Col Sophia Qureshi & Wing Commander Vyomika Singh #Pakistan #IndiaStrikesTerroristan pic.twitter.com/jiOZL5dUuF
— IndiaToday (@IndiaToday) May 7, 2025
पाकिस्तान मीडिया जिओ न्यूज पर चल रही खबरों में यह दावा किया गया है कि भारत की तरफ से यह हमला रिहायशी इलाकों में किया गया। उसने कुछ वीडियो क्लिप में कुछ छतिग्रस्त भवन और घायलों को भी दिखाया जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। पाकिस्तानी ‘द डॉन’ के हवाले से दावा किया गया है कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके, फोटालों और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए।
एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू
While addressing a press briefing on ‘Operation Sindoor’ – the tri-service counter-offensive that saw coordinated strikes on nine terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Kashmir, Foreign Secretary Vikram Misri stated that the action was based on “credible intel” and… pic.twitter.com/6xMO6bfLD1
— IndiaToday (@IndiaToday) May 7, 2025
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई है। यात्रियों को तुरंत टर्मिनल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। कई उड़ानें रद्द की जा चुकी है और कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया है। पाक ने 48 घंटे तक पूरे देश में उड़ानों पर रोक लगा दी है।
भारत में भी बंद हुए स्कूल और एयरपोर्ट
एयर स्ट्राइक के बाद से भारत पाक बॉर्डर के पास के स्कूलों और एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही के बाद से बॉर्डर पर सेना की एक्टिविटी तेज हो गई है। स्थानीय लोग भी भारतीय सेना का सहयोग कर रहे हैं। वहीं आज देश के अलग अलग राज्यों के 250 से भी ज्यादा जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल का भी आयोजन किया जा रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
मूड स्विंग से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।