Operation Mahadev in Jammu Kashmir- श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया है। ऑपरेशन महादेव के नाम से जारी इस अभियान में समाचार लिखे जाने तक 3 आतंकियों की मौत हो चुकी है, इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हासिम मूसा के भी मरने की खबर मिल रही है। आर्मी का ऑपरेशन महादेव अभी भी जारी है।
Operation Mahadev in Jammu Kashmir- ऑपरेशन महादेव में मारा गया पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मूसा
श्रीनगर में बड़ी कार्यवाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन महादेव को अंजाम देने में 24 राष्ट्रीय राइफल्स के अलावा पैरा कमांडो, CRPF और जम्मू पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
चाइनीज डिवाइस से पकड़े गए आतंकी
Security forces neutralised Pahalgam attack mastermind and two other terrorists in the Dachigam National Park area, close to Srinagar, in Operation Mahadev on Monday. #ReporterDiary | @ashraf_wani pic.twitter.com/xiLy6Ofv5a
— IndiaToday (@IndiaToday) July 28, 2025
ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों को घने जंगलों में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर मिल रही थी। इसी आधार पर जब वहां तलाशी शुरू की गई तो उन्हें घने जंगलों में अचानक एक रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम के एक्टिव होने की सूचना मिली।
लोकेशन ट्रेस करने पर जब सुरक्षाबलों को आतंकवादी संगठन लश्कर–ए–तैयबा के आतंकी इन रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए आपस में बात कर रहे थे। इस एक छोटी सी चूक से 90 दिनों से भी ज्यादा समय से छिपे आतंकी पकड़ में आ गए।
मुठभेड़ में आतंकी ढेर
In a breakthrough, Indian security forces neutralised three terrorists, including top Lashkar-e-Taiba commander Hashim Moosa, in a high-stakes operation near Srinagar. Codenamed ‘Operation Mahadev’, the joint mission by the Indian Army, CRPF, and Jammu & Kashmir Police was… pic.twitter.com/nUmgtdYwG8
— NewsX World (@NewsX) July 28, 2025
चाइनीज अल्ट्रा रेडियो कम्युनिकेशन के एक्टिव होने पर लोकेशन ट्रेस करने पर आतंकियों का पता सेना को चल गया। इसके बाद ऑपरेशन महादेव शुरू करके सघन छानबीन शुरू की गई। सेना के अनुसार 6 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद
#OperationMahadev | Maj. Gen. (R) JK Bansal, Senior Defence Expert, shares insights on the successful Operation Mahadev in Srinagar, where the Indian Army and J&K Police neutralised three Pakistani terrorists, including ex-SSG commando Hashim Musa—mastermind of the Pahalgam… pic.twitter.com/trzBCc02oZ
— NewsX World (@NewsX) July 28, 2025
सेना को आतंकियों के ठिकानों से AK–47, ग्रेनेड, IED के अलावा भारी मात्रा में हथियार और आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। सेना के इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह के साथ जिबरान और हमजा अफगानी नाम के आतंकी मारे गए हैं। सेना को आतंकियों के ठिकानों से अमेरिकी M 4 कार्बाइन के अलावा कई लेटेस्ट हथियार मिले हैं।
Three militants were killed on Monday in an ongoing encounter in the Lidwas area near Srinagar, the Indian Army’s Chinar Corps said in official updates posted on social media.
The operation, named Op Mahadev, was launched earlier in the day. In an initial post on X (formerly… pic.twitter.com/1pfTq0tMXD
— Outlook India (@Outlookindia) July 28, 2025
समाचार लिखे जाने तक सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना और अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियां श्रीनगर और आस पास के घने जंगलों में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। ड्रोन, थर्मल स्कैनर के साथ जंगलों की छानबीन की जा रही है।
इमेज सोर्स: X
बिहार के कुख्यात डबलू यादव का एनकाउंटर, हापुड़ में पुलिस ने मार गिराया
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।