The Rapid Khabar

Operation Mahadev in Jammu Kashmir- पहलगाम हमले के आतंकी मुठभेड़ में हुए ढेर, सेना ने चलाया ऑपरेशन महादेव

Operation Mahadev in Jammu Kashmir- पहलगाम हमले के आतंकी मुठभेड़ में हुए ढेर, सेना ने चलाया ऑपरेशन महादेव

Operation Mahadev in Jammu Kashmir

Operation Mahadev in Jammu Kashmir- श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया है। ऑपरेशन महादेव के नाम से जारी इस अभियान में समाचार लिखे जाने तक 3 आतंकियों की मौत हो चुकी है, इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हासिम मूसा के भी मरने की खबर मिल रही है। आर्मी का ऑपरेशन महादेव अभी भी जारी है।

Operation Mahadev in Jammu Kashmir- ऑपरेशन महादेव में मारा गया पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मूसा

श्रीनगर में बड़ी कार्यवाई

Operation mahadev in jammu kashmir

प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन महादेव को अंजाम देने में 24 राष्ट्रीय राइफल्स के अलावा पैरा कमांडो, CRPF और जम्मू पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

चाइनीज डिवाइस से पकड़े गए आतंकी

ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों को घने जंगलों में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर मिल रही थी। इसी आधार पर जब वहां तलाशी शुरू की गई तो उन्हें घने जंगलों में अचानक एक रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम के एक्टिव होने की सूचना मिली।

लोकेशन ट्रेस करने पर जब सुरक्षाबलों को आतंकवादी संगठन लश्कर–ए–तैयबा के आतंकी इन रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए आपस में बात कर रहे थे। इस एक छोटी सी चूक से 90 दिनों से भी ज्यादा समय से छिपे आतंकी पकड़ में आ गए।

मुठभेड़ में आतंकी ढेर


चाइनीज अल्ट्रा रेडियो कम्युनिकेशन के एक्टिव होने पर लोकेशन ट्रेस करने पर आतंकियों का पता सेना को चल गया। इसके बाद ऑपरेशन महादेव शुरू करके सघन छानबीन शुरू की गई। सेना के अनुसार 6 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद

सेना को आतंकियों के ठिकानों से AK–47, ग्रेनेड, IED के अलावा भारी मात्रा में हथियार और आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। सेना के इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह के साथ जिबरान और हमजा अफगानी नाम के आतंकी मारे गए हैं। सेना को आतंकियों के ठिकानों से अमेरिकी M 4 कार्बाइन के अलावा कई लेटेस्ट हथियार मिले हैं।

समाचार लिखे जाने तक सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना और अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियां श्रीनगर और आस पास के घने जंगलों में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। ड्रोन, थर्मल स्कैनर के साथ जंगलों की छानबीन की जा रही है।


इमेज सोर्स: X

बिहार के कुख्यात डबलू यादव का एनकाउंटर, हापुड़ में पुलिस ने मार गिराया

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To