The Rapid Khabar

OpenAI Launched GPT 5- ओपन एआई का नया GPT 5 हुआ लॉन्च, पहले से है काफी बेहतर

OpenAI Launched GPT 5- ओपन एआई का नया GPT 5 हुआ लॉन्च, पहले से है काफी बेहतर

OpenAI Launched GPT 5- ओपन एआई ने चैट जीपीटी के नए वर्जन Chat GPT 5 को लॉन्च कर दिया है। सीईओ सैम अल्टमैन के मुताबिक यह पिछले वर्जन GPT 4 से बहुत ज्यादा फास्ट और एक्यूरेट जानकारी देने में सक्षम है।

OpenAI Launched GPT 5- ओपन एआई का नया GPT 5 हुआ लॉन्च

नई खूबियों से है लैस

Openai launched gpt 5

नए अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करते हुए OpenAI के सीईओ Sam Altman ने बताया कि Chat GPT 5 अब तक का सबसे एडवांस्ड AI चैट बॉट है। यह यूजर की PhD लेवल की जानकारी बहुत ही कम समय में दे सकता है। GPT 5 में कुछ प्रमुख फीचर्स मौजूद हैं –

सिंपल और फास्ट: Chat GPT 5 अन्य सभी वर्जन के मुकाबले बहुत ही ज्यादा फास्ट है। कठिन से कठिन सवालों का जवाब यह एकदम आसान भाषा में देता है। जिससे यूजर को समझने में आसानी होती है।

कोडिंग के लिए शानदार: Sam Altman ने बताया कि इस अपग्रेडेड वर्जन में कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सपोर्ट मिल रहा है। इससे यह कोडिंग करने के साथ साथ ऐप बनाने में बेहद उपयोगी साबित होने वाला है।

कम से कम गलत जानकारी: Chat GPT के पुराने वर्जन में कई बार हमें गलत जानकारी मिलती है। अब नए वर्जन में इस समस्या को 80% तक कम करने का प्रयास किया गया है।

मल्टी टास्क करने में सक्षम: वैसे तो OpenAI के पुराने Chat GPT में भी मल्टी टास्क करने की क्षमता थी, लेकिन वे काफी धीमे काम करते थे। GPT 5 में स्पीड के साथ एक्यूरेसी को भी शामिल किया गया है।

फ्री, प्रो और प्लस यूजर का है ऑप्शन

GPT 5 सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसका फ्री और प्रीमियम वर्जन भी मौजूद है जिसमें कई एक्स्ट्रा फीचर यूजर के लिए शामिल किए गए हैं। आपको बता दें पहले के Chat GPT के वर्जन में भी फ्री के साथ पेड ऑप्शन मौजूद था।

अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं तो OpenAIFntion के GPT 5 के लेटेस्ट अपडेट का फ्री वर्जन यूज कर सकते हैं। वहीं अगर आपको रिसर्च और अन्य कामों के लिए ज्यादा सर्च करने की जरूरत पड़ती है तो आप इसका प्रो या प्लस प्लान भी खरीद सकते हैं।

Openai launched gpt 5

सोर्सेज की मानें तो GPT 5 को माइक्रोसॉफ्ट के Copilot और एप्पल आईफोन के साथ इनबिल्ट किया गया है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आप इसे माइक्रोसॉफ्ट Copilot aur iPhone में यूज कर सकते हैं।


इमेज सोर्स: X

कई नए फीचर्स हुए इंस्टाग्राम में शामिल, जानें सभी फीचर्स की खूबियां और नुकसान

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To