Om Birla Elected New Lok Sabha Speaker: लोकसभा के सत्र को सुचारु रूप से चलाने, किसी नए विधेयक को पारित कराने और संसद के कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एक अध्यक्ष की जरुरत होती है। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के स्पीकर अलग अलग होते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के बाद से ही विपक्ष यह चाह रहा था कि इस बार लोकसभा का स्पीकर विपक्ष का उम्मीदवार बने। इसके लिए एनडीए और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों के नाम राष्ट्रपति को सौंप दिए थे।
Om Birla Elected New Lok Sabha Speaker: ओम बिरला लोकसभा के नए अध्यक्ष
किनके नाम थे प्रस्तावित
वर्तमान सत्ताधारी पार्टी एनडीए की तरफ से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम प्रस्तावित था तो वहीं कांग्रेस ने सांसद के. सुरेश का नाम का सुझाव दिया था। संसद में ध्वनिमत से तीन बार के BJP सांसद ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। विभिन्न पार्टियों के सभी सांसदों ने ओम बिरला को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। एक समय पर लग रहा था कि स्पीकर के लिए मत विभाजन हो सकता है, परन्तु ओम बिरला के चुने जाने पर विपक्ष ने भी बहुत आपत्ति व्यक्त नहीं की।
Shri @ombirlakota occupies the Chair of Lok Sabha Speaker after being elected as the Speaker of the 18th Lok Sabha.
Prime Minister Shri @narendramodi, Parliamentary Affairs Minister, Shri @KirenRijiju and Shri @RahulGandhi accompanied him to the Chair. pic.twitter.com/GSG22gI2Rc
— LOK SABHA (@LokSabhaSectt) June 26, 2024
प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनायें
ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सदन के लिए आपका दुबारा चुना जाना सौभाग्य की बात है। आपने पिछले कार्यकाल में सरकार के साथ कई विधेयकों को पारित करवाया है। आने वाले 5 वर्षों में यह सदन आपके मार्गदर्शन के साथ भारत के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगा। आपको बहुत बहुत बधाई।
Speaking in the Lok Sabha.https://t.co/We1fqrdcxq
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2024
विपक्ष ने भी दी बधाई
विपक्ष के नेता राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि अभी तक आपने अच्छा मार्गदर्शन किया है। उम्मीद है इस बार आप विपक्ष को भी बराबर का मौका देंगे जिससे विपक्ष भी अपनी बात रख सके।
LIVE: Welcoming the Speaker of the 18th Lok Sabha https://t.co/NvAdTFvoyP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2024
चिराग पासवान ने भी विपक्ष पर तंज कसा
बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आप अध्यक्ष महोदय को संविधान का पाठ ना ही पढ़ाये तो बेहतर होगा। जिन राज्यों में आपकी सरकारें और स्पीकर हैं वहाँ किस प्रकार से भेदभाव हो रहा है, पहले आप वह देखें और उन्हें सुधारें। चिराग ने यह भी कहा कि आप जैसा व्यवहार चाहते हैं, वैसा पहले आपको करना होगा तभी आपको कोई गंभीरता से सुनेगा।
आदरणीय श्री ओम बिरला जी को 18 वीं लोकसभा का अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात सदन में मेरा संबोधन !@ombirlakota pic.twitter.com/6eE9zx2kUI
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 26, 2024
Image: Twitter
इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया के 5 सबसे अमीर देश
लेटेस्ट पोस्ट: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू, जानें सभी प्रतियोगियों के नाम
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।