Nuh Communal Violence Latest Update: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर साम्प्रदायिक तनाव (Nuh Communal Violence) का माहौल बन गया है। ताज़ा घटनाक्रम में हरियाणा-राजस्थान सीमा पर पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए और कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। घटना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि हालात पर तुरंत काबू पाया जा सके।
Nuh Communal Violence Latest Update: ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले सतर्कता
पिछले साल ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान Nuh Communal Violence को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था।
मामूली पार्किंग विवाद पर नूंह में दो समुदायों के बीच में हुई हिंसक झड़प , छतों से पथराव, बाइक को आग लगाई #ATVideo #BreakingNews #NuhCommunalViolence #HaryanaNews #Violence @ARPITAARYA @arvindojha pic.twitter.com/5IKxTvE4Cr
— AajTak (@aajtak) August 13, 2025
यात्रा से पहले ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए और मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं ताकि अफवाहों के जरिए माहौल खराब न हो।
मजार तोड़ने की कोशिश नाकाम
यात्रा से पहले नूंह (Nuh Communal Violence) में एक मजार तोड़ने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हिंसक कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पार्किंग विवाद से बढ़ा तनाव
नवीनतम घटना 13 अगस्त को सामने आई, जब हरियाणा-राजस्थान सीमा पर एक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और हिंसा भड़क गई।
A parking dispute in Nuh turned into a targeted attack on Hindus after mosque calls rallied a Muslim mob.
Stones flew, shops burned, 10 Hindus injured.
Same hate seen in 2023 Nuh violence repeats.https://t.co/b9eX9MSz1c pic.twitter.com/SphDdRn1tn
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 13, 2025
इस दौरान चार लोग घायल हो गए और कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे।
नूंह में मौजूदा हालात बताते हैं कि यह इलाका अभी भी संवेदनशील है और छोटी सी घटना भी बड़े विवाद का रूप ले सकती है। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती आगामी ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना है, जिसके लिए पहले से ही सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा चुके हैं।
Images: Twitter
कब मनाई जायेगी कृष्ण जन्माष्टमी ? जानें जन्माष्टमी का महत्त्व और पूजा विधि
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।