New Skoda Kylaq Launched in India: तो आखिरकार स्कोडा ने भारतीय मार्केट में अपनी नई सब- 4 मीटर एसयूवी Kylaq को लांच कर दिया है जो अपने सेगमेंट में मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, और भी कई सब-4 मीटर एसयूवी को टक्कर देने वाली है। आज हम इस गाड़ी से जुड़े सभी डिटेल्स के बारे में चर्चा करेंगे।
New Skoda Kylaq Launched in India: लुक्स एंड डिजाइन।
#SkodaKylaq, the company’s first-ever sub-4m SUV in India, revealed at an accessible starting price of ₹7,89,000* to democratise European technology with the best-in-class interior space, and class-leading safety and dynamics.
Bookings open on 2nd December.#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/5WJQe4oH9E
— Škoda India (@SkodaIndia) November 6, 2024
लुक्स की बात करें तो यह कार फ्रंट से स्कोडा कुशाक के जैसे ही देखने में लगती है इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी सी स्कोडा की सिग्नेचर पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल मिल जाती है। इसके साथ-साथ आपको एलइडी डीआरएल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी देखने को मिल जाते हैं जो देखने में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो आपको 17 इंच के स्पोर्टी लुकिंग डुएल टोन एलॉय व्हील मिल और रूफ रेल्स भी मिल जाते हैं। इतना ही नहीं स्कोडा कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में अच्छे साइज का सनरूफ भी ऑफर किया है जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रहे हैं।
बैक प्रोफाइल की बात की जाए तो इस गाड़ी में स्कोडा की बैजिंग, एलइडी टेल लाइट्स, स्पॉयलर, सार्क फिन एंटीना, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, और 446 लीटर की अच्छी खासी बूट स्पेस भी मिल जाती है।
इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर डिटेल्स की बात की जाए तो New Skoda Kylaq में आपको नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल जाता है जो की काफी ज्यादा प्रीमियम दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल्स, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल को-पैसेंजर सीट्स, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स, ट्विन कप होल्डर, एसी वेंट्स इत्यादि फीचर्स मिल जाते हैं।
वही रियर सीट्स की बात करें तो रियर सीट्स में आपको अच्छा खासा 3 पैसेंजर्स के लिए स्पेस भी मिल जाता है, रियर एसी वेंट्स मिल जाते हैं और चार्जिंग सॉकेट भी ऑफर किए गए हैं जैसे काफी कूल एसयूवी बनाते हैं।
इंजन ऑप्शंस और कीमत
The hero is all set to make its much-awaited entry!
But the #SkodaKylaq is not alone.
The action will be doubled when the dynamic duo of the Kylaq and @iamrohitshetty arrive to thrill you on 6th November 2024 at 12:30 pm on @JioCinemaHere’s the trailer.#SkodalndiaNewEra pic.twitter.com/aIIS4LQ3Yj
— Škoda India (@SkodaIndia) November 4, 2024
अगर New Skoda Kylaq में मिलने वाले इंजन ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें आपको 1 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 113bhp की पावर और 178 NM का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो New Skoda Kylaq को 7.89 लाख एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
Image: Twitter
देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी ना करे ये काम!!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।