The Rapid Khabar

New Rules From July 2025- ट्रेन टिकट से लेकर पैन कार्ड के कई नियमों में हुआ बदलाव, जानें पूरी खबर

New Rules From July 2025- ट्रेन टिकट से लेकर पैन कार्ड के कई नियमों में हुआ बदलाव, जानें पूरी खबर

New Rules From July 2025

New Rules From July 2025- जुलाई का महीना शुरू हो गया है। गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं। स्कूल वापस से खुल चुके हैं। साथ ही सरकार कुछ नए नियम भी लागू कर चुकी है जो 1 जुलाई यानी आज से मान्य हो चुके हैं।

आइए जानते हैं 1 जुलाई 2025 से किन बड़े नियमों में बदलाव हो गया है और कौन से नए नियम लागू हो चुके हैं। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि इन नए नियमों का आम आदमी पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

New rules from july 2025

New Rules From July 2025- जानें जुलाई से किन नियमों में हुआ बदलाव

पैन कार्ड एप्लीकेशन में परिवर्तन

यदि आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो यह नियम आपके ऊपर लागू होने वाला है। 1 जुलाई से लागू हो रहे इस नए नियम के मुताबिक अब नए पैन कार्ड एप्लीकेशन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।

New rules from july 2025

CBDT द्वारा इस नियम को लागू किया गया है। इसके साथ ही यदि आपका आधार और पैन लिंक नहीं है तो दोनों को लिंक कराना भी अनिवार्य किया गया है। आपको बता दें कि आधार और पैन दोनों को लिंक कराने की अंतिम डेट 31 दिसंबर 2025 तक की दी गई है

रेलवे में बड़ा बदलाव

1 जुलाई से रेल से जुड़े कई नियम बदल रहे हैं। इसके लिए रेलवे ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी। इन नियमों में टिकट बुकिंग और चार्ट संबंधित नियम शामिल हैं। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC के अकाउंट से आधार का लिंक होना जरूरी होगा।

इसके साथ ही टिकट बुक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP bhi आयेगा। बिना OTP वेरिफिकेशन के आप कोई भी टिकट बुक नहीं कर पायेंगे। रेलवे ने AC और Non–AC दोनों प्रकार के टिकटों के किराए में भी बढ़ोत्तरी की है। यह किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा है।


रेलवे के अनुसार नॉन एसी का किराया 1 पैसे प्रति किमी और एसी का किराया 2 पैसे प्रति किमी बढ़ाया गया है। देखने में तो यह बहुत कम लग रहा है, लेकिन जब आप 500 किलोमीटर या 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करेंगे तो इसका असर आम नागरिकों पर दिख सकता है।

रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनने में भी बदलाव किया है। पहले जहां Train Reservation Chart 4 घंटे पहले बनता था, अब रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के समय से 8 घंटे पहले ही बनाया जाएगा। इससे काफी यात्रियों को फायदा होगा।

LPG के दामों में आई कमी

Rules change from 1st june

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने ही सिलेंडरों के दामों को रिवाइज करती हैं। ऐसे में जुलाई में भी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कमी हो चुकी है।

आज 1 जुलाई से कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में 58.50 रूपये की कमी की गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही हैं। उनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्रेडिट कार्ड पेमेंट नियम

1 जुलाई से कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट पर नए नियम लागू कर रहे हैं। इनमें HDFC Bank ने गेमिंग एप पर 10 हजार से ज्यादा का पेमेंट करने पर 1 प्रतिशत का एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा अन्य बिल जैसे कि बिजली, पानी और गैस आदि के पेमेंट भी अगर 50 हजार से ज्यादा होते हैं तो उनपर पर 1 % एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट सिस्टम में भी बदलाव हो जाएगा।

अब सभी प्लेटफ़ॉर्म को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के सिस्टम के अनुसार ही पेमेंट सिस्टम में चेंजेज करने होंगे। इसका सीधा असर PhonePe, Cred, BillDesk जैसे प्लेटफॉर्म पर पड़ने वाला है। अभी तक सिर्फ 8 ही बैंक हैं जो BBPS सिस्टम के अनुसार पेमेंट कर रहे हैं।

दिल्ली में बदलेगा तेल से जुड़ा नियम

राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब सरकार 1 जुलाई से नया नियम ला रही है। इसके अनुसार 10 साल पुराने डीज़ल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन में कोई भी पेट्रोल पंप से तेल नहीं मिल सकेगा। इसके कारण लाखों की संख्या में चार पहिया वाहन चलने बंद हो सकते हैं।

एटीम ट्रांजेक्शन में बदलाव

यह नियम सारे बैंकों पर लागू नहीं हो रहा है। इस नियम में ICICI Bank अपने कस्टमर से तीन बार से ज्यादा के ATM Transaction के बाद एक्स्ट्रा 8.50 रुपए से 23 रूपये तक चार्ज करेगा। इसमें फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन दोनों शामिल हैं। अन्य बैंकों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

New rules from july 2025

हर महीने की तरह इस महीने भी ये प्रमुख नियम बदल रहे हैं। इनमें से ट्रेन टिकट बुकिंग, पैन कार्ड के नियम आम नागरिकों के हित में हैं। वहीं पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है।


इमेज सोर्स: Twitter

कितनी संपत्ति की मालकिन थीं ‘कांटा लगा’ गर्ल?

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To