TheRapidKhabar

New Rule From 1 September 2024: आधार, गैस और हवाई यात्रा सहित प्रमुख चीजों के लिए बदले नियम, आज से होंगे लागू

New Rule From 1 September 2024: आधार, गैस और हवाई यात्रा सहित प्रमुख चीजों के लिए बदले नियम, आज से होंगे लागू

New Rule From 1 September 2024

New Rule From 1 September 2024: सरकार की तरफ से हर महीने ही नए नियम लागू होते रहते हैं और इसका असर भारत की आम जनता की जेबों पर पड़ता ही रहता है। परन्तु इस बार 1 सितम्बर यानि आज से केंद्र सरकार की तरफ से कई ऐसी जरुरी चीजों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

जिन वस्तुओं या सेवाओं पर नए नियम लगाए गए हैं उनमें गैस की कीमत, हवाई यात्रा, आधार में अपडेट की प्रक्रिया के अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं। भारत सरकार द्वारा लागू किये गए इन नियमों से जहाँ कुछ वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है तो 1-2 सेवाओं की कीमतों को कम भी किया गया है।

New rule from 1 september 2024

New Rule From 1 September 2024: आधार, गैस और हवाई यात्रा सहित प्रमुख चीजों के लिए बदले नियम

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस कंपनियों ने पूरे देश में कॉमर्सिअल गैस की कीमतों में 39 रूपये की बढ़ोत्तरी की है। इससे जहाँ दिल्ली में कॉमर्सिअल एलपीजी गैस की कीमत अब बढ़कर 1692 रूपये तो वहीं मुंबई में यह कीमत 1644 रुपये हो गयी है। इसी प्रकार कोलकाता और चेन्नई में भी दाम बढ़ गए हैं।


देश के सभी राज्यों में यह वृद्धि आज से लागू हो गयी है। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। आपको बता दें कि हर राज्य में गैस की कीमतें कम ज्यादा होती हैं। इसीलिए गैस कंपनियां पूरे भारत में एक साथ दाम बढ़ाती हैं।

आधार में अपडेट की सुविधा

अभी तक आप अपने आधार में फ्री में कुछ भी परिवर्तन करवा सकते थे। परन्तु 1 सितम्बर से लागू नए नियमों के अनुसार अपडेशन की यह मुफ्त की सुविधा सिर्फ 14 सितम्बर तक ही मान्य रहेगी। इसके बाद यदि आप अपने आधार में किसी भी आधार सेवा केंद्र से कुछ भी अपडेट कराते हैं तो उसके लिए आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ेगी।


New Rule From 1 September 2024: यदि आपको अपने आधार में कोई परिवर्तन कराना है तो कोशिश कीजिये कि उसे 14 सितम्बर से पहले ही करा लें। इस दौरान अपडेट कराने पर आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।

फ्लाइट टिकट होगी सस्ती

जो भी लोग ज्यादा हवाई यात्रा करते हैं या सितम्बर में हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए ये गुड न्यूज़ से कम नहीं है। दरअसल ATF (एयर टरबाइन फ्यूल) यानि हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती होने के चलते फ्लाइट की टिकटों के दाम कम हो सकते हैं।

New rule from 1 september 2024

हवाई टिकटों की कीमतों में कमी के चलते सितम्बर में लोग ज्यादा हवाई यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान आम आदमी भी अपनी सुविधा के अनुसार हवाई यात्रा का आनंद ले सकता है। (New Rule From 1 September 2024)

HDFC ने किया क्रेडिट कार्ड में बड़ा बदलाव

एचडीएफसी बैंक ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम और रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। एचडीएफसी बैंक के अनुसार यदि कोई भी ग्राहक किसी भी बिल का भुगतान HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से करता है तो अब उसे एक महीने में लिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट ही मिलेगा।

New rule from 1 september 2024

इसके अलावा किसी भी तरह के थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से एजुकेशनल पेमेंट करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को बैंक ने बंद कर दिया है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर जो ट्रांज़ेक्शन चार्ज लगता था, उसको लेकर भी बैंक ने कई कस्टमर्स को ईमेल भेजा है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसे ट्रांजेक्शन चार्ज में भी कमी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: केदारनाथ में एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

स्पैम कॉल पर ट्राई ने जारी की नई गाइडलाइन

New Rule From 1 September 2024: फर्जी और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्राई ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार जो भी टेलीमार्केटिंग कंपनियां 140 सीरीज के नंबर का यूज़ करती हैं,उन सभी को एक ब्लॉकचेन बेस प्लेटफार्म डीएलटी में शिफ्ट करना पड़ेगा। इससे इन सभी नम्बरों की सभी एक्टिविटी को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा।

New rule from 1 september 2024

इसके साथ ही TRAI ने सभी टेलीमार्केटिंग कंपनियों को ब्लॉकचेन बेस सिस्टम में आने के लिए 30 सितम्बर तक का ही समय दिया है। ब्लॉकचेन बेस सिस्टम के पूरी तरह से लागू होने पर स्पैम काल और मैसेज में कमी आने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा ट्राई ने सभी कंपनियों को जल्द से जल्द उन मैसेज को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है जो किसी अन-रजिस्टर्ड माध्यम से कस्टमर को भेजे जाते हैं। इनमें प्रमोशनल मैसेज भी शामिल हैं।

प्लेस्टोर से डिलीट होंगे हजारों फर्जी ऐप्स

गूगल की नयी प्ले स्टोर पॉलिसी जोकि 1 सितम्बर से लागू हो रही है, के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर से हजारों ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाएगा जो बेहद लो क्वालिटी के ऐप हैं। गूगल के मुताबिक इन ऐप्स में मैलवेयर कंटेंट या कोड हो सकते हैं जो एक बार फ़ोन में इंस्टाल करने पर स्मार्टफोन के डाटा का ग़लत इस्तेमाल कर सकते हैं।

New rule from 1 september 2024

इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाना जरुरी है। गूगल के इस कदम से एंड्राइड यूजर को काफी आसानी होने वाली है। प्राइवेसी के लिए गूगल का यह कदम काबिले तारीफ है।


Image: Pixabay & Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  पेट और सीने के जलन को कैसे ठीक करें

इसे भी पढ़ें:  सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के 5 अद्भुत फायदे

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल