TheRapidKhabar

New Orleans Truck Attack News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला, ISIS का झंडा मिलने के बाद FBI जांच में जुटी

New Orleans Truck Attack News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला, ISIS का झंडा मिलने के बाद FBI जांच में जुटी

New Orleans Truck Attack News

New Orleans Truck Attack News: नए साल पर तो पूरे विश्व में ही जश्न मनाया जाता है। भारत, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन सहित दुनिया भर के देश सभी देश नए साल को अलग अलग अंदाज से सेलिब्रेट करते हैं।

इस बार जहां भारत के लोगों ने नए साल का स्वागत पहाड़ों और अलग अलग मंदिरों के दर्शन करके किया, वहीं यूरोप सहित अन्य देशों में शानदार आतिशबाजी से लोगों ने नए साल का स्वागत किया।

Happy new year 2025 history

इसी बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर मिल रही है कि वहां नए साल के मौके पर एक ट्रक ड्राइवर ने सड़कों के किनारे नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के मरने की खबर मिल रही है।

New Orleans Truck Attack News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, ISIS का झंडा मिलने के बाद FBI जांच में जुटी

New orleans truck attack news

कहां की है घटना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना अमेरिका के न्यू ऑरलियंस शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट की है। यहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक चढ़ा दिया। इसके अलावा ड्राइवर ने गोलीबारी भी की। इस गोलीबारी में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

FBI ने शुरू की जांच

नए साल पर हुए इस हमले की शुरुआती जांच में पुलिस को ट्रक के अंदर से ISIS के झंडे मिले हैं। इसके बाद इस हादसे की जांच FBI को सौंप दी गई। FBI ने इसे एक आतंकी हमला मानते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

पौष पुत्रदा एकादशी कब है 9 या 10 जनवरी ?

पुलिस हमले में मारा गया ड्राइवर

ऑरलियंस शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर हुए इस हादसे पर जब पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ना चाहा तो उसने जवाबी हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी कार्यवाही की और हमला करने वाले ड्राइवर को मार गिराया। ट्रक ड्राइवर की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन के रूप में की गई।

अमेरिकी सेना में था शमसुद्दीन

New Orleans Truck Attack News: विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर शमसुद्दीन अमेरिकी सेना में एक आईटी स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर चुका है। जब वह रिटायर हुआ तो स्टाफ सार्जेंट के पद पर था। रिटायर होने के पहले वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की तरफ से काम कर चुका था।

अपराध के कई मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक शमसुद्दीन पर चोरी और फर्जी लाइसेंस सहित कई केस दर्ज हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह आतंकियों से मिला हुआ था।

तलाशी के दौरान मिला ISIS का झंडा

पुलिस की तलाशी में ट्रक के अंदर से ISIS का झंडा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद इस घटना की जांच में FBI लग गई है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान भी हमला हुआ था। एफबीआई दोनों घटनाओं को जोड़ कर किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि की जांच कर रही है।

हमले से व्हाइट हाउस परेशान

ऑरलियंस शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट में हुए इस हमले के बाद व्हाइट हाउस में यह खबर तेजी से फैल रही है कि ISIS एक बार फिर से अमेरिका पर जोरदार हमला कर सकता है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन और ट्रंप ने सुरक्षा एजेंसियों को घटना की जांच के कड़े निर्देश दिए हैं।

समाचार लिखे जाने तक FBI और अमेरिकी खुफिया एजेंसी घटना की जांच में जुटी हुई हैं।


इमेज सोर्स: Twitter 

पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल