New Maruti Suzuki Dzire 2024: वैसे अगर देखा जाए तो यह साल अब खत्म होने वाला है लेकिन इंडियन मार्केट में अभी भी एक से बढ़कर एक नई-नई गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी अपने सबसे लोकप्रिय सेडान मारुति डिजायर 2024 के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
नई मारुति डिजायर फेसलिफ्ट 2024 में लुक्स के साथ-साथ और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिसको लेकर आज हम चर्चा करने वाले हैं। इतना ही नहीं इसमें आने वाले सभी नए फीचर्स के बारे में भी हम बात करेंगे जो इसको खास बनाते हैं। आपको बता दे मारुति सुजुकी डिजायर का 4th जनरेशन होने वाला है। जो कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।
New Maruti Suzuki Dzire 2024: लुक्स और डिजाइन
सबसे पहले हम इसके लुक्स और डिजाइन के बारे में बात करेंगे। फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो नई मारुति डिजायर 2024 की लुक और डिजाइन को पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है जो अब देखने में काफी ज्यादा शानदार लग रहा है।
The fourth-gen Maruti Suzuki DZire has veiled at the media launch in Goa. Petrol/MT/AGS and CNG/MT powertrain options. Launch on Nov 11 pic.twitter.com/bZXrSwwVkh
— carandbike (@carandbike) November 5, 2024
इसके अलावा फ्रंट में आपको क्रिस्टल एलईडी हेडलैंप्स का सेटअप देखने को मिलता है जिसका डिजाइन काफी ज्यादा स्लीक नजर आ रही है। वही फ्रंट ग्रील में भी अब आपको बदलाव देखने को मिल जाएंगे।
साइड प्रोफाइल की बात करें इसमें 15 इंच के ड्यूअल टोन फिनिश नए एलॉय व्हील्स और 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है।
A 360 degree view of the new #MarutiDzire. Price, launch and deliveries starting Nov 11 pic.twitter.com/Y5jlYeOgJJ
— Anasuya Basu, she/her (@AnasuyaBasu) November 5, 2024
बैक प्रोफाइल की तरफ आएं तो वाई शेप के नए एलईडी टैल लैंप्स साथ ही साथ शार्कफिन एंटीना, स्पॉयलर, डिफॉगर, पार्किंग सेंसर, और एक बड़ा बूट स्पेस भी मिल जाता है।
इंटीरियर
इंटीरियर प्रोफाइल की बात करें तो सबसे पहले आपको सनरूफ देखने को मिल जाता है जो इस सेगमेंट में बस इसी गाड़ी में ऑफर किए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको डुएल टोन फिनिशिंग के साथ डैशबोर्ड मिल जाते हैं जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते है।
साथ ही साथ इसमें 9 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इत्यादि जैसे फीचर मिल जाते हैं।
सेफ्टी फीचर्स के बात की जाए तो 6 एयर बैग, ESP, रियर एसी वेंट्स, हिल स्टार्ट एसिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वॉइस कंट्रोल, जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
नई मारुति डिजायर 2024 की बुकिंग्स शुरू मात्र इतने पैसे में कराये बुकिंग!
इंजन ऑप्शंस
इंजन ऑप्शंस की बात करें तो मारुति डिजायर 2024 में 1.2 लीटर का Z-सीरीज थ्री सिलेंडर का पेट्रोल इंजन मिलता है।
Image: Twitter
मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा का एम्स में हुआ निधन!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।