New Maruti Dzire Facelift Bookings Open: भारत की सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड मारुति सुजुकी ने अपनी मच अवेटेड मारुति सुजुकी डिजायर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
आपको बता दे इंडियन कस्टमर को इस गाड़ी का लंबे समय से इंतजार था जिसकी बुकिंग मारुति कंपनी ने 11,000 रुपए की राशि से शुरू कर दी है। आज हम आपको मारुति सुजुकी डिजायर से जुड़े सभी अपडेट्स के बारे में बताएंगे।
New Maruti Dzire Facelift Bookings Open: मारुति डिजायर फेसलिफ्ट लॉन्च डेट।
नई मारुति सुजुकी डिजायर को भारत में 11 नवंबर को ऑफीशियली लॉन्च कर दिया जाएगा इसके बाद से कंपनी इस कार के कीमत को रीवील करेगी।
2025 Maruti Dzire leaked ahead of 11th November debut
I believe it’s the best looking Maruti in their current lineup
Yes, the design is inspired from some four ringed luxury cars but look at this Maruti! Quite a bold design with sub-4 metre restriction
📸 – carlord_767 on… pic.twitter.com/HsvRyvtXsi
— AARIZ RIZVI (@AarizRizvi) October 29, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दे मारुति सुजुकी डिजायर को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई बार स्पाॅट किया जा चुका है और हाल ही में इस कार की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें इस कार का पूरा डिजाइन देखने को मिल रहा था।
Maruti Suzuki EVX Production Ready Global Debut
जानिए क्या कुछ होगा खास?
New generation Maruti Dzire teased officially for the first time! Bookings open for ₹11,000/-
Launch soon pic.twitter.com/eCOTlUlMSC
— MotorBeam (@MotorBeam) November 4, 2024
नई मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में आपको काफी नए डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसमें आपको इस सेगमेंट में पहली सनरूफ भी देखने को मिलेगी।
साथ ही साथ इसके इंटीरियर में काफी नए और शानदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं। हालांकि, पावरट्रेन ऑप्शन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
कैसे कराएं प्री-बुकिंग?
अगर आप भी नई डिजायर को बुक कराना चाहते हैं तो अपने सिटी के आसपास के पसंदीदा मारुति सुजुकी अरेना शोरूम पर बुकिंग कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो दिए गए लिंक पर विजिट करके ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। मारुति सुजुकी डिजायर की बुकिंग धनराशि ₹11,000 से शुरू हो गई है।
मारुती डिजायर प्री-बुकिंग लिंक: Maruti Suzuki Dzire Booking
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।