New Audi Q7 Launched in India: जर्मन आटोमोटिव कंपनी ऑडी ने अपनी जानी-मानी कार ऑडी Q7 के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे ऑडी अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है।
ऑडी कंपनी ने 88.66 लाख रुपए में अपनी ऑल New Audi Q7 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत है। आपको बता दे टॉप एंड और हाई टेक मॉडल के लिए इसकी कीमत 97.81 लाख रुपए रखी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे New Audi Q7 के लिए भारत में कंपनी द्वारा बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। इतना ही नहीं यह भी खबर आ रही है कि इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। तो चलिए आज हम इस गाड़ी के सभी नए फीचर्स और एलिमेंट्स के बारे में चर्चा करेंगे।
New Audi Q7 Launched in India: शानदार लुक और डिज़ाइन
लुक्स से शुरुआत करें तो इसमें एलईडी डीआरएलएस और एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप्स मिल जाते हैं और इसके फ्रंट में आपको नई ग्रिल देखने को मिलेगी जो देखने में काफी ज्यादा क्लासी नजर आ रही है।
#audiQ7facelift Launched
Starts at ₹88.66 lakh (ex-showroom)
Same powerful 3.0-litre turbo-petrol engine
Updated Virtual Cockpit + Lane-change warning system
New LED headlights and tail lights
Second facelift for the current-gen model launched in 2015#AudiQ7 pic.twitter.com/12TI2MbY5X
— OVERDRIVE (@odmag) November 28, 2024
इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग कैमरा, और एक्टिव वेंट्स दिए गए हैं। ओवरऑल लुक्स की बात करें तो फ्रंट से ये देखने में काफी ज्यादा क्लासी और एलिगेंट नजर आती है।
साइड प्रोफाइल के बात करें तो आपको 20 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं जिसमें बड़े साइज के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एलईडी टेललैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, शार्क फिन एंटीना, स्पॉयलर, डिफॉगर और वाइपर इत्यादि चीजें मिल जाती है।
इंटीरियर
अगर इंटीरियर की बात करें तो ऑडी q7 के डैशबोर्ड में आपको कंप्लीट सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ कंप्लीट ब्लैक पियानो फिनिश का इस्तेमाल मिल जाएगा। वहीं इसमें आपको दो ब्राउन और बीज शेड्स की अपहॉलस्ट्री मिल जाती है।
इसके अलावा इसमें लेन चेंजिंग सिस्टम के साथ वर्चुअल कॉकपिट, 12.4 इंच की बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल्स, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स ऑडी q7 में मौजूद है।
सेकंड रो के लिए ड्यूल जोन एसी कंट्रोल्स और चार्जिंग सॉकेट की सुविधा भी मौजूद है।
इंजन और कलर ऑप्शंस
इंजन और पावर की बात करें तो New Audi Q7 में आपको तीन लीटर का v6 पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की 340ps की पावर और 500nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 48 volt माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से सपोर्ट मिलता है।
Your new plus one. This is the new Audi Q7.
Reserve your test drive now: https://t.co/1vnGLOxGTT#ThisIsAudi #AudiIndia #AudiQ7 pic.twitter.com/vwMVL9Fbc8
— Audi India (@AudiIN) November 29, 2024
कलर ऑप्शंस के बात करें तो ऑडी की इस 7 सीटर लग्जरी एसयूवी में टोटल पांच कलर ऑप्शंस के साथ मौजूद है जो कुछ इस प्रकार से हैं।
1. Sakhir Gold
2. Waitomo Blue
3. Glacier White
4. Mythos Black
5. Samurai Gray
Image:Twitter
महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।