TheRapidKhabar

New Audi Q7 Launched in India: ऑडी ने लॉन्च किया ऑल न्यू Q7 फेसलिफ्ट, जाने सभी फीचर्स।

New Audi Q7 Launched in India: ऑडी ने लॉन्च किया ऑल न्यू Q7 फेसलिफ्ट, जाने सभी फीचर्स।

New Audi Q7 Launched in India

New Audi Q7 Launched in India: जर्मन आटोमोटिव कंपनी ऑडी ने अपनी जानी-मानी कार ऑडी Q7 के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे ऑडी अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है।

ऑडी कंपनी ने 88.66 लाख रुपए में अपनी ऑल New Audi Q7  को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत है। आपको बता दे टॉप एंड और हाई टेक मॉडल के लिए इसकी कीमत 97.81 लाख रुपए रखी गई है।

New audi q7 launched in india

जानकारी के लिए आपको बता दे New Audi Q7  के लिए भारत में कंपनी द्वारा बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। इतना ही नहीं यह भी खबर आ रही है कि इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। तो चलिए आज हम इस गाड़ी के सभी नए फीचर्स और एलिमेंट्स के बारे में चर्चा करेंगे।

New Audi Q7 Launched in India: शानदार लुक और डिज़ाइन

लुक्स से शुरुआत करें तो इसमें एलईडी डीआरएलएस और एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप्स मिल जाते हैं और इसके फ्रंट में आपको नई ग्रिल देखने को मिलेगी जो देखने में काफी ज्यादा क्लासी नजर आ रही है।

इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग कैमरा, और एक्टिव वेंट्स दिए गए हैं।‌ ओवरऑल लुक्स की बात करें तो फ्रंट से ये देखने में काफी ज्यादा क्लासी और एलिगेंट नजर आती है।

New audi q7 launched in india

साइड प्रोफाइल के बात करें तो आपको 20 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं जिसमें बड़े साइज के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

New audi q7 launched in india

रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एलईडी टेललैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, शार्क फिन एंटीना, स्पॉयलर, डिफॉगर और वाइपर इत्यादि चीजें मिल जाती है।

इंटीरियर

New audi q7 launched in india

अगर इंटीरियर की बात करें तो ऑडी q7 के डैशबोर्ड में आपको कंप्लीट सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ कंप्लीट ब्लैक पियानो फिनिश का इस्तेमाल मिल जाएगा। वहीं इसमें आपको दो ब्राउन और बीज शेड्स की अपहॉलस्ट्री मिल जाती है।

इसके अलावा इसमें लेन चेंजिंग सिस्टम के‌ साथ वर्चुअल कॉकपिट, 12.4 इंच की बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल्स, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स ऑडी q7 में मौजूद है।

सेकंड रो के लिए ड्यूल जोन एसी कंट्रोल्स और चार्जिंग सॉकेट की सुविधा भी मौजूद है।

इंजन और कलर ऑप्शंस

इंजन और पावर की बात करें तो New Audi Q7 में आपको तीन लीटर का v6 पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की 340ps की पावर और 500nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 48 volt माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से सपोर्ट मिलता है।

कलर ऑप्शंस के बात करें तो ऑडी की इस 7 सीटर लग्जरी एसयूवी में टोटल पांच कलर ऑप्शंस के साथ मौजूद है जो कुछ इस प्रकार से हैं।
1. Sakhir Gold
2. Waitomo Blue
3. Glacier White
4. Mythos Black
5. Samurai Gray

Image:Twitter

महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To