TheRapidKhabar

Netflix Release Schedule 2025- नेटफ्लिक्स पर 2025 में रिलीज हो रही है 15 से ज्यादा धमाकेदार फिल्में और सीरीज, होगा फुल एंटरटेनमेंट

Netflix Release Schedule 2025- नेटफ्लिक्स पर 2025 में रिलीज हो रही है 15 से ज्यादा धमाकेदार फिल्में और सीरीज, होगा फुल एंटरटेनमेंट

Netflix Release Schedule 2025

Netflix Release Schedule 2025- लोगों के बीच बेहद पॉपुलर Netflix का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हॉलीवुड की फिल्मों, वेब सीरीज के साथ साथ अब बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी अपनी फिल्मों और सीरीज को नेटफ्लिक्स पर लांच कर रहे हैं।

जिसकी वजह से लोगों के बीच इस प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ रहा है। इसी बीच Netflix India ने साल 2025 में आने वाली कुछ रोमांचक और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्मों की पूरी लिस्ट को बता दिया है। इससे साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर कई बड़ी मूवीज और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी।

Netflix Release Schedule 2025- मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज़, देखें नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार फिल्में और सीरीज

Netflix release schedule 2025

आइये जानते हैं इस साल 2025 में कौन कौन सी मूवीज और वेब सीरीज Netflix पर आ रही हैं –

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

पहले कहा जा रहा था कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ का टाइटल ‘स्टारडम’ होगा। मगर अब अनाउंस किया गया कि ये The Bads of Bollywood कहलाएगी। शाहरुख और आर्यन ने एक फन प्रोमो के ज़रिए ये अनाउंसमेंट किया। इस सीरीज़ के लीड में लक्ष्य लालवानी और सहर बाम्बा हैं।

ज्वेल थीफ

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। कहानी के केंद्र में दो लोग हैं और रेड सन है। रेड सन एक ऐसा हीरा है जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है.। उसी की चोरी पर फिल्म की कहानी आधारित है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

नादानियां

करण जौहर के बैनर धर्मैटिक के तले बनी यह फिल्म इब्राहीम अली खान का पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है। उनके साथ खुशी कपूर भी कास्ट का हिस्सा हैं। मेकर्स ने फिल्म का एक रोमांटिक गाना भी दिखाया है।

कोहरा सीज़न 2

साल 2023 में आया ‘कोहरा’ नेटफ्लिक्स इंडिया के सबसे अकलेम्ड शोज़ में से एक है। शो के प्रोमो में दिख रहा है कि इस बार बरुन सोबती के साथ मोना सिंह भी नज़र आएंगी। हालाँकि मेकर्स ने ये साफ नहीं किया कि सुविंदर विकी इस सीज़न का हिस्सा होंगे या नहीं।

राणा नायडू सीज़न 2

राणा नायडू उन बड़े लोगों का फिक्सर है जो पब्लिक में अपने हाथ गंदे नहीं करते। सब कुछ छोड़ने से पहले वो बस एक काम हाथ में लेता है,भले ही वो कितना भी कठिन हो। यही इस सीज़न की कहानी है। अर्जुन रामपाल इस सीज़न के मेन विलेन हैं।

डेल्ही क्राइम सीज़न 3

‘डेल्ही क्राइम सीज़न 3’ के प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार शेफाली शाह का किरदार एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट को पकड़ने की कोशिश करेगी। मगर कहानी सिर्फ इतनी नहीं जितनी दिखती है। शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग के साथ हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता और गोपाल दत्त भी इस सीज़न का हिस्सा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

मंडला मर्डर

यह एक थ्रिलर मिस्ट्री है, लेकिन ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि इसमें फैंटेसी के एलिमेंट्स भी हैं। यशराज फिल्म्स ने इस सीरीज़ को बनाया है। कास्ट में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और रघुबीर यादव शामिल हैं।

अक्का

दो महिलाएं जो पावर शब्द के मायने हमेशा के लिए बदलने वाली हैं। अपने साम्राज्य की कमान अपने हाथों में लेकर उसे चलाने का काम करती हैं। कीर्ति सुरेश और राधिका आपटे मुख्य भूमिका में हैं।

ग्लोरी

सुविंदर विकी का नाम भले ही ‘कोहरा सीज़न 2’ से गायब हों, मगर वो इस सीरीज़ का हिस्सा हैं। इस सीरीज़ में बॉक्सिंग कोच बने हैं। दूसरी ओर दिव्येंदु शर्मा और पुलकित शर्मा उनके शिष्य का किरदार निभा रहे हैं। बाकी पूरी कहानी ट्रेलर आने पर ही साफ हो पाएगी।

खाकी सीज़न 2: द बंगाल चैप्टर

जीत, प्रोसेनजित चैटर्जी परमब्रत चट्टोपाध्याय, ऋत्विक भौमिक, चित्रांगदा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और पूजा चोपड़ा जैसे एक्टर्स ‘खाकी’ के नए चैप्टर का हिस्सा हैं। कहानी एक IPS ऑफिसर है 2002-2004 में एक क्रिमिनल गैंग को खत्म करने की कोशिश कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

द रॉयल्स

ईशान खट्टर का किरदार मोरपुर के राज घराने से आता है। कहने को तो वह महाराज है लेकिन खुद से कुछ भी करने की आज़ादी उसे नहीं है। फिर उसकी मुलाकात होती है भूमि पेडणेकर से और सब कुछ बदल जाता है। ईशान और भूमि के अलावा ज़ीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन और डिनो मोरेया भी शो का हिस्सा हैं।

सारे जहां से अच्छा

सीरीज़ की कहानी 70 के दशक को दर्शाती है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चल रहा था। ऐसे माहौल में भारत के जासूस अपने देश के लिए क्या-कुछ कर रहे थे, यही ये सीरीज़ दर्शाएगी। प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा और तिल्लोतमा शोम इस सीरीज़ को लीड कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

आप जैसा कोई

एक मैच्योर और देखने के लिए बनाई गयी लव स्टोरी। आर. माधवन और फातिमा सना शेख केंद्र में हैं। ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ वाले विवेक सोनी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

सुपर सुब्बु

नेटफ्लिक्स की पहली तेलुगु सीरीज़। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे नौकरी की सख्त ज़रूरत है। एक जगह बात बन भी जाती है, फिर पता चलता है कि काम सेक्स एजुकेशन से जुड़ा है। अब आगे क्या होता है, ये तो सीरीज देखने पर ही पता चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

टोस्टर

राजकुमार राव ने एक ऐसे आदमी का रोल किया है एक-एक रुपये के लिए घंटों बहस कर लेगा। उसके लिए Time is Money जैसी सीख मायने नहीं रखती। उसके लिए Money is Money का ज्यादा रोल है। खैर ये शख्स किसी की शादी में टोस्टर गिफ्ट करता है, वो भी पूरे पांच हज़ार रुपये का।

फिर पता चलता है कि कुछ दिन बाद शादी टूट गई। अब उसे एक ही बात की चिंता है, कि टोस्टर का क्या हुआ। इसी सवाल का जवाब टोस्टर में दिखाया गया है।


इसी के साथ नेटफ्लिक्स पर कुछ पॉपुलर शोज़ भी रिलीज होंगे। इनकी अनाउंसमेंट भी नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से की गयी है।

शोज जो इस साल होंगे रिलीज

  • अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) – 10 मार्च
  • कैओस: द मैनसन मर्डर्स (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) – 7 मार्च
  • कैटरीना: कम हेल एंड हाई वॉटर (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) – अगस्त
  • पैंगोलिन: कुलु की यात्रा (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) – 21 अप्रैल
  • टाइटन (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) – रिलीज डेट का इंतजार है
  • टायलर पेरी की ब्यूटी इन ब्लैक एस1 पार्ट 2 (सीरीज) – 6 मार्च
  • डेविल मे क्राई (एनिमेटेड सीरीज) – 3 अप्रैल
  • स्क्विड गेम एस3 (सीरीज) – 27 जून
  • वेन्स्डे 2 (सीरीज) – रिलीज डेट का इंतजार है
  • टेम्पटेशन आइलैंड (अनस्क्रिप्टेड सीरीज) – 12 मार्च
  • सर्वाइवल ऑफ द थिकेस्ट एस2 (सीरीज) – 27 मार्च
  • फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन (फिल्म) – समर 2025
  • नॉनस (फिल्म) – 9 मई
  • गिन्नी और जॉर्जिया एस3 (सीरीज) – 5 जून
  • द ओल्ड गार्ड 2 (फिल्म) – 2 जुलाई
  • आरआईपी (फिल्म) – विंटर 2025
  • द वूमन इन केबिन 10 (फिल्म) – विंटर 2025

नेटफ्लिक्स के इन फिल्मों, वेब सीरीज और शोज से ये बात तो तय है कि साल 2025 दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है। पॉपुलर वेब सीरीज और मूवीज के सीक्वल के रिलीज होने से नेटफ्लिक्स और सिनेमा जगत अच्छी कमाई करने के मूड में हैं।

इसके अलावा साल 2025 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है। इसलिए आज ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लें और भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार हो जायें।


इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम

फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, बड़ा हादसा टला

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल